Showing posts with label Dainik Bhaskar. Show all posts
Showing posts with label Dainik Bhaskar. Show all posts

Tuesday 5 January 2021

इस साल आ सकती है सुजुकी-टोयोटा की छोटी ई-कार, हुंडई की ई-कार में मिलेगी 500 किमी. की रेंज

नए साल में ऑटो कंपनियां कंबंशन इंजन की जगह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर फोकस कर रही हैं। हाल ही में टोयोटा-सुजुकी ने घोषणा की कि 2021 के अंत तक एक छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेंगी। वहीं हुंडई भी इस साल अपने नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में हैं। जिसमें 500 किमी. तक की रेंज मिलेगी। चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन दोनों डेवलपमेंट्स के बारे में...

1. टोयोटा-सुजुकी की छोटी इलेक्ट्रिक कार

यह एक बजट फ्रेंडली और मास मार्केट फोकस्ड इलेक्ट्रिक कार हो सकती है।
  • दोनों जापानी कार निर्माता सुजुकी और टोयोटा कई विभागों में एक दूसरे की ताकत का लाभ उठाकर आपसी लाभ के साथ साझेदारी में शामिल हैं। यह न केवल वैश्विक बाजारों बल्कि भारत के लिए भी महत्व रखता है। पिछले साल, टोयोटा की घरेलू प्रोडक्ट सीरीज को ग्लैंजा के साथ बढ़ाया गया, जो कि बलेनो का रीबैज्ड वर्जन थी।
  • कुछ महीने पहले, अर्बन क्रूजर भी इसी बैज स्वेपिंग एक्सरसाइज के जरिए सामने आया था और दोनों ही बिक्री के अच्छे आंकड़े हासिल कर रहे हैं। इसके अलावा टोयोटा के पोर्टफोलियो में इनोवा क्रिस्टा और फॉरच्यूनर भी सालों से स्थानीय स्तर पर मौजूद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी और टोयोटा को लंबे समय तक टोयोटा रैज (Raize) के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक मिड-साइज एसयूवी पर काम कर रहे हैं।
  • यह अगले साल यह लॉन्च हो सकता है और बैज स्वेपिंग एक्सरसाइज के विपरीत, संभवतः इसे हर ब्रांड प्रेफरेंस के साथ डेवलप किया जाएगा और प्रोडक्शन कॉस्ट को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म और कंपोनेंट्स को शेयर करेंगे। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सोनेट, निसान किक्स, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर जैसे मिड-साइज एसयूवी से देखने को मिलेगा।

किफायती इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही कंपनी

  • हाल ही में इंटरनेट पर सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, टोयोटा कोडनेम 560B नाम से एक छोटी कार डेवलप कर रही है और यह इस साल के अंत में या 2022 के शुरुआती समय में लॉन्च हो सकती है। यह एक बजट फ्रेंडली और मास मार्केट फोकस्ड इलेक्ट्रिक कार हो सकती है।
  • इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टोयोटा एक एमपीवी पर भी काम कर रही है, जिसे मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बीच के स्लॉट में रखा जाएगा। यानी इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा माराजो से देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि यह बैज स्वेपिंग प्रोडक्ट नहीं बल्कि एक पूरी तरह से नया प्रोडक्ट होगा। इस अगले साल की दूसरी छमाही में उतारा जा सकता है।

2. हुंडई की इलेक्ट्रिक कार में मिलेगी 500 किमी. की रेंज

पिछले साल दिसंबर में हुंडई ने अपने नए इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) को पेश किया था।
  • हुंडई मोटर ग्रुप के चेयरमैन यूइसुन चुंग ने भी नए साल पर अपने दुनिया भर में कर्मचारियों को एक मैसेज दिया, जिसमें उन्होंने कंपनी की रणनीति और कमिटमेंट के बारे में बताया। उन्होंने अपने मैसेज में इको-फ्रेंडली के साथ-साथ भविष्य की तकनीक में भी महत्वपूर्ण प्रगति करने पर जोर दिया।
  • चुंग ने कंपनी के विजन के बारे में बात करते हुए कहा कि हुंडई एक टॉप-टियर ग्लोबल इको-फ्रेंडली ब्रांड बन गया है। 'हाल ही में रिलीज हुए इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म, ई-जीएमपी (इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर बेस्ड नए वाहनों के लॉन्च के साथ, हम अट्रैक्टिव इको-फ्रेंडली मोबिलिटी का ऑप्शन प्रदान करने की योजना बना रहे हैं।
  • पिछले साल दिसंबर में हुंडई ने अपने नए इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) को पेश किया था, जो एक डेडिकेटेड बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म है। इस साल के बाद से, नया ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म, हुंडई समूह के ईवी रेंज (जिसमें हुंडई का IONIQ 5 शामिल है), किआ की पहली डेडिकेटेड BEV,जो इस साल सामने आएगी और जेनेसिस लक्जरी ब्रांड के क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक वाहनों में देखने को मिलेगा।
  • हुंडई के अनुसार, ई-जीएमपी पर बेस्ड ईवी फुल चार्ज में 500 किमी से अधिक की रेंज प्रदान करेंगे (WLTP टेस्ट साइकिल के अनुसार)। इसके अलावा, बैटरी केवल 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज होगी और केवल पांच मिनट की चार्जिंग में 100 किमी ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।
  • हुंडई का कहना है कि ई-जीएमपी अपने अन्य प्लेटफार्मों से बेहतर है क्योंकि इसे खास तौर से बैटरी पावर्ड व्हीकल्स के लिए ही डिजाइन किया गया है। नया आर्किटेक्ट अपने अन्य प्लेटफार्मों की तुलना में कई सुविधाएं प्रदान करेगा, जैसे कि डेवलपमेंट फ्लेक्सिब्लिटी, पावरफुल ड्राइविंग परफॉर्मेंस, ड्राइविंग रेंज में वृद्धि, सुरक्षा सुविधाओं को मजबूत करना और पैसेंजर्स और लगेज के लिए अधिक इंटीरियर स्पेस प्रदान करना। मौजूदा फ्रंट-व्हील ड्राइव हुंडई और किआ ईवी के मुकाबले, नए ई-जीएमपी रियर-व्हील ड्राइव होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Toyota-Suzuki Developing A Small Electric Car For Launch In Late 2021, Hyundai To Launch New EVs In 2021 With Over 500 Km Range


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Lkc0xR

नए साल में फोर्ड इकोस्पोर्ट के पांच वैरिएंट की बिक्री बंद, 39 हजार रुपए तक कम हुई एसयूवी की कीमत; देखें लिस्ट

2012 में लॉन्च हुई फोर्ड इकोस्पोर्ट भारत की पहली सब-फोर मीटर एसयूवी में से एक है, हालांकि एसयूवी को अभी तक कोई जनरेशनल अपडेट नहीं मिला है। बीते कुछ सालों में कई कॉम्पीटिटर्स सेगमेंट में एंट्री कर ले चुके हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने इकोस्पोर्ट 2021 लाइनअप को अपडेट कर दिया है। नई लाइनअप आने के बाद न सिर्फ इसकी कीमत कम हो गई है बल्कि इसके कई सारे मॉडल हमेशा के लिए बंद भी हो गए हैं।

अब इकोस्पोर्ट 2021 लाइनअप की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए हो गई है, जो पहले 8.19 लाख रुपए थी। हालांकि बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत पहले की तरह ही 8.69 लाख रुपए है (सभी कीमतें एक्स-शोरूम)। नीचे लिस्ट में देखे नई प्राइस लिस्ट और वैरिएंट वाइस कीमतों में अंतर...

वैरिएंट जनवरी 2021 कीमत पुरानी कीमत अंतर
एम्बिएंट मैनुअल 7.99 लाख रु. 8.19 लाख रु. -20 हजार रु.
ट्रेंड मैनुअल 8.64 लाख रु. 8.99 लाख रु. -35 हजार रु.
टाइटेनियम मैनुअल 9.79 लाख रु. 9.78 लाख रु. -1 हजार रु.
टाइटेनियम ऑटोमैटिक NA 10.68 लाख रु. बंद
टाइटेनियन प्लस मैनुअल NA 10.68 लाख रु. बंद
थंडर मैनुअल NA 10.68 लाख रु. बंद
स्पोर्ट्स मैनुअल 10.99 लाख रु. 11.23 लाख रु. -24 हजार रु.
टाइटेनियम प्लस ऑटोमैटिक 11.19 लाख रु. 11.58 लाख रु. -39 हजार रु.
एम्बिएंट मैनुअल डीजल 8.69 लाख रु. 8.69 लाख रु. कोई बदलाव नहीं
ट्रेंड मैनुअल डीजल 9.14 लाख रु. 9.49 लाख रु. -35 हजार रु.
टाइटेनियम मैनुअल डीजल 9.99 लाख रु. 9.99 लाख रु. कोई बदलाव नहीं
टाइटेनियम प्लस मैनुअल डीजल NA 11.18 लाख रु. बंद
थंडर मैनुअल डीजल NA 11.18 लाख रु. बंद
स्पोर्ट्स मैनुअल डीजल 11.49 लाख रु. 11.73 लाख रु. -24 हजार रु.

टेबल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोर्ड ने एसयूवी के कई ट्रिम्स को हमेशा के लिए बंद कर दिया है, जिसमें थंडर एडिशन (पेट्रोल-डीजल दोनों), टाइटेनियम प्लस पेट्रोल मैनुअल, टाइटेनियम ऑटोमैटिक पेट्रोल, टाइटेनियम प्लस डीजल मैनुअल के साथ टाइटेनियम प्लस डीजल ऑटोमैटिक शामिल है।
एक ओर जहां कंपनी ने कई सारे वैरिएंट हमेशा के लिए बंद कर दिए, वहीं टाइटेनियम ट्रिम अब सनरूफ के साथ उपलब्ध है, जो पहले सिर्फ टाइटेनियम प्लस ट्रिम में ही उपलब्ध था। यानी कहा जा सकता है कि अब इलेक्ट्रिक सनरूफ इकोस्पोर्ट की आधी लाइनअप में उपलब्ध है।

नए साल में फोर्ड ने अपडेट की इकोस्पोर्ट लाइनअप, अब टाइटेनियम ट्रिम में भी मिलेगा सनरूफ

जल्द ही एक टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट भी लॉन्च करेगी कंपनी
रिपोर्ट्स के यह भी कहा जा रहा है कि फोर्ड जल्द ही इकोस्पोर्ट का टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें बड़े ग्रिल के साथ स्पोर्टी फ्रंट बंपर और री-स्टाइल हैडलैंप्स देखने को मिलेंगे, जिसमें 360 डिग्री कैमरा जैसे कुछ नए फीचर्स भी पेश किए जाएंगे। हालांकि, 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। नई फोर्ड इकोस्पोर्ट का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर और महिंद्रा एक्सयूवी 300 से है।

33 हजार रुपए तक महंगी हो गई हैं हुंडई की कारें, देखें नई प्राइस लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ford Cuts EcoSport Prices By Rs. 39,000, 5 Variants Discontinued


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pNCWow

भारत में 1827 करोड़ रुपए का निवेश करेगी कंपनी, अलगे दो साल में लॉन्च करेगी चार नई एसयूवी

अमेरिकी ऑटो कंपनी जीप ने साल 2017 में कंपास एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। हालांकि, तब से अब तक कंपनी ने अपनी लाइनअप में कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया। नए प्रोडक्ट न होने की वजह से ब्रांड के प्रति ग्राहकों का रुझान कम हो रहा था और बिक्री में भी गिरावट देखने को मिल रही थी। कंपनी अब इन्हीं चीजों को बदलने के लिए भारत में भारी निवेश करने की तैयारी कर रही है।

1,827 करोड़ रुपए का निवेश करेगा ब्रांड
जीप की पैरेंट कंपनी एफसीए (फिएट चांसलर ऑटोमोबाइल) ने घोषणा की कि वे भारतीय बाजार में कुल $250 मिलियन (लगभग 1,827 करोड़ रुपए) निवेश कर बाजार में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी अगले दो साल में चार नई एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी, इसमें थ्री-रो एसयूवी, जीप ग्रैंड चेरोकी, एक नई सब-4 मीटर एसयूवी और एक अपडेटेड जीप कंपास शामिल है। कंपनी ने यह भी बताया कि कंपनी रैंगलर एसयूवी को भारत में ही असेंबल करेगी ताकि इसकी कीमत कम रखी जा सके।

7 जनवरी को लॉन्च होगी कंपास फेसलिफ्ट

  • वर्तमान में ब्रांड का एक ही प्रोडक्ट 'कंपास' बजार में मौजूद है। कंपनी 7 जनवरी को इसका फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में लॉन्च करेगी। अपडेटेड मॉडल के एक्सटीरियर में काफी बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जैसे नई फ्रंट ग्रिल, पलते हैडलैंप, नए अलॉय व्हील्स और फ्रंट-रियर में नया बंपर।
  • इंटीरियर में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे, जैसे बड़ा (10+ इंच) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जिसमें सभी लेटेस्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेंगे और एक नया डैशबोर्ड डिजाइन।
  • आउटगोइंग मॉडल की तरह फेसलिफ्ट जीप कंपास भी अपने रग्ड (रफ एंड टफ) कैरेक्टर और ऑफ-रोड कैपेबिलिटी से लैस होगी, जिसकी वजह से एसयूवी पॉपुलर है। इंजन ऑप्शन में 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल (163 एचपी) और 2.0 लीटर टर्बो-डीजल (173 एचपी) होंगे, जो पहले की तरह ही होंगे।

26 जनवरी को भारतीय बाजार में डेब्यू करेगी टाटा ग्रेविटास, जानिए हैरियर की तुलना में कितनी अलग है यह एसयूवी

नई 6/7 सीटर एसयूवी पर भी काम कर रही कंपनी
इसके अलावा कंपनी नए 6/7 सीटर एसयूवी पर भी काम कर रही है, जिसे अलग साल लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया मॉडल कंपास पर बेस्ड होगा और इसमें वैसा ही इंजन मिलने की उम्मीद है। लेकिन इसके डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा ताकि इसे कंपास से अलग बनाया जा सके।

रैंगलर-चेरोकी को भारत में असेंबल करेगी कंपनी

  • रैंगलर को भारत में फिलहाल सीबीयू रूट (यानी कंप्लीटली बिल्ट अप) के तहत भारत लाया जाता है, जिससे यह काफी महंगी हो जाती है। कंपनी अब इसे भारत में ही असेंबल करने पर विचार ताकि इसकी कीमत को कम किया जा सके और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इसे खरीद पाएं। वर्तमान में जीप रैंगलर की एक्स-शोरूम कीमत 63.94-68.94 लाख रुपए है।
  • इसी तरह जीप अपनी फ्लैगशिप मॉडल ग्रैंड चेरोकी को भी भारत में असेंबल करने पर विचार कर रही है। कंपनी भारत से सब-4-मीटर एसयूवी स्पेस में भी एंट्री करने पर विचार कर रही है ताकि किआ सोनेट और विटारा ब्रेजा को चुनौती दी जा सके।

सनरूफ से लैस सबसे किफायती कार हो सकती है रेनो किगर, जानिए लॉन्चिंग डेट और कीमत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jeep To Invest $250 Million In India, launch Four New SUVs in Next Two Years


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pR13CQ

शाओमी ने कंफर्म की रेडमी नोट 9T की लॉन्च डेट, 20 हजार से कम हो सकती है कीमत

शाओमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 9T की लॉन्च डेट का अनाउंसमेंट कर दी। स्मार्टफोन को इसी हफ्ते 8 जनवरी को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका टीजर जारी किया है। टीजर से पता चलता है कि फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा साथ ही इसमें सर्कुलर शेप रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जो पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी नोट 9 प्रो 5G में भी देखने को मिला था।

रेडमी नोट 9T: भारत में कब तक होगा लॉन्च
फिलहाल कंपनी ने फोन की इंडिया लॉन्चिंग को लेकर कोई सफाई नहीं दी है। पिछले साल कंपनी ने तीन रेडमी नोट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए थे, जिसमें रेडमी नोट 9, नोट 9 प्रो और नोट 9 प्रो मैक्स शामिल थे। रेडमी नोट सीरीज भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि इसे भारतीय बाजार में भी जल्द ही लॉन्च करेगी।

वनप्लस ने ऑफिशियली टीज किया अपना पहला फिटनेस बैंड; सामने आई कीमत, लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन की जानकारी

रेडमी नोट 9T:क्या होंगे खास हाइलाइट्स

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन 5G कनेक्टिविटी से लैस होगा। पिछले हफ्ते गीकबेंच लीक और बेंचमार्क लिस्टिंग से हिंट मिला था कि फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800U चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें अन्य रैम वर्जन भी हो सकते हैं।
  • कैमरे की बात करें तो, रेडमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन चार रियर कैमरा सेंसर के साथ आएगा और एक सिंगल फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ आएगा। कैमरा स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आई हैं लेकिन फोन में मेन+अल्ट्रा-वाइड के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कॉम्बो कैमरा सेटअप मिलेगा।
  • हाल ही में शाओमी ने चीन में रेडमी नोट 9 6G के साथ रेडमी नोट 9 4G और 5G मॉडल लॉन्च किए हैं। चीन में रेडमी नोट 9 5G के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY1299 (लगभग 14600 रुपए) है जबकि इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY1499 (लगभग 16800 रुपए) है और टॉप-एंड 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY1499 (लगभग 19100 रुपए) है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रेडमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा सेंसर के साथ आएगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bfqV7r

अब चोरी नहीं होगी वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो; अनजान यूजर्स न देख पाएंगे न स्क्रीनशॉट ले सकेंगे, फॉलो करें ये ट्रिक

कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और अपने अकाउंट पर प्रोफाइल लॉक करके रखते हैं ताकि कोई अनजान व्यक्ति उनके अकाउंट में ताक-झांक न कर सके, फेसबुक-इंस्टाग्राम पर मिलने वाले इन फीचर्स के बारे में लगभग सभी जानते होंगे। लेकिन अगर आप वॉट्सऐप पर भी अपनी लाइफ प्राइवेट रखना चाहते हैं। आप डिस्प्ले फोटो का उपयोग तो करना चाहते हैं लेकिन दूसरों को नहीं दिखाना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आ सकती है। चलिए शुरू करते हैं...

इन स्टेप्स को फॉलो कर वॉट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर छिपा सकते हैं...

अगर आप चाहते हैं कि आपकी फोटो केवल वही लोग देखें जिनका नंबर आपके फोन में सेव्ड है तो आप इस सेटिंग को My Contact में बदल दें।
  • सबसे पहले वॉट्सऐप (WhatsApp) खोलें और Settings पर जाएं।
  • Account पर क्लिक करके फिर Privacy पर क्लिक करें।
  • अब, प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
  • वॉट्सऐप पर डिफॉल्ट सेटिंग में आपकी प्रोफाइल फोटो पर Everyone यानी सभी को देखने की अनुमति होती है।
  • अगर आप चाहते हैं कि आपकी फोटो केवल वही लोग देखें जिनका नंबर आपके फोन में सेव है तो आप इस सेटिंग को My Contact में बदल दें।
  • अगर आप चाहते हैं कि कोई भी इसे न देखे, तो No One चुनें। इससे वॉट्सऐप पर सभी के लिए आपकी तस्वीर छिप जाएगी।
  • एक बार जब आपकी प्रोफाइल फोटो छिप जाएगी, तो जो लोग आपको मैसेज भेज रहे हैं उन्हें डीपी में ग्रे कलर का फोटो दिखेगा।

क्यों छिपाएं वॉट्सऐप प्रोफाइल फोटो?
आपकी वॉट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर को सभी वॉट्सऐप यूजर्स आसानी से देख सकते हैं और अगर इसे छिपाया नहीं गया है तो स्क्रीनशॉट लेकर इसे सेव भी किया जा सकता है और इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। परिवार और दोस्तों के अलावा वॉट्सऐप पर कुछ ऐसे लोगों से भी बात की होती जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं होते हैं। अगर आपकी प्रोफाइल पिक्चर छिपी नहीं है, तो कोई भी इसे देख सकता है और स्क्रीनशॉट ले सकता है। बेहतर होगा कि आप अपनी प्रोफाइल फोटो उन लोगों से छिपाएं जिन्हें आप नहीं जानते। इसके अलावा, आप चाहे तो केवल उन्हीं लोगों को अपना फोटो दिखा सकते हैं जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp profile photo will no longer be stolen; Unknown users will not be able to see or take screenshots, follow this trick


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LmktjM

Monday 4 January 2021

स्वास्थ्य मंत्रालय ने CoWIN ऐप जारी किया, यहां रजिस्ट्रेशन कराने के बाद होगा वैक्सीनेशन; अभी ऐप स्टोर पर नहीं आया

साल 2021 की शुरुआत कोविड वैक्सीन की गुड न्यूज के साथ हुई है। कोविशील्ड और कोवैक्सिन' नाम की वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में लोगों तक इस वैक्सीन को पहुंचाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ऐप जारी कर दिया है। वैक्सीनेशन के लिए तैयार किए गए इस ऐप का नाम कोविन (CoWIN) है। कोविन ऐप की मदद से वैक्सीन डिलीवरी की रियल टाइम मॉनिटरिंग में मदद मिलेगी। ऐप के जरिए सरकार वैक्सीनेशन हो चुके लोगों का डेटा सुरक्षित रख पाएगी।

इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। हालांकि, अभी ये ऐप गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, अभी इस ऐप के प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में यूजर्स इसे डाउनलोड करने की गलती भी न करें।

क्या है कोविन ऐप?
कोविन (कोविड-19 वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क), eVIN (इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) का अपग्रेडेड वर्जन है। एप्लिकेशन का काम पूरा होने के बाद इसे गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि कोरोना वैक्सीन के टीके लोगों को 3 चरणों में लगाए जाएंगे। इनमें पहले चरण में सभी फ्रंटलाइन हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को शामिल किया गया है। दूसरे चरण में आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों शामिल हैं। आखिर में गंभीर स्थिति वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा।

कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस
कोविन ऐप पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिलहाल ऐप इन्स्टॉल नहीं कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस कुछ इस तरह की होगी।

  • कोविन की ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो और आईडी की जरूरत होगी।
  • आईडी में वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पेंशन डॉक्युमेंट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान अपने मोबाइल नंबर की जानकारी भी देनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन होते ही SMS के जरिए वैक्सीनेशन की डेट, टाइम और जगह दी जाएगी।

कोविन ऐप के 5 मॉड्यूल
इस ऐप से वैक्सीनेशन की प्रोसेस, एडमिनिस्ट्रेटिव एक्टिविटीज, टीकाकरण कर्मियों और उन लोगों के लिए एक मंच की तरह काम करेगा, जिन्हें वैक्सीन लगाई जाना है। इसमें 5 मॉड्यूल दिए हैं। जिसमें प्रशासनिक मॉड्यूल, रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल, वैक्सीनेशन मॉड्यूल, लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल और रिपोर्ट मॉड्यूल शामिल है।

  • प्रशासनिक मॉड्यूल: वे लोग जो वैक्सीनेशन इवेंट का संचालन करेंगे। इस मॉड्यूल के जरिए वे सेशन तय कर सकते हैं, जिसके जरिए टीका लगवाने के लिए लोगों और प्रबंधकों को नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी मिलेगी।
  • रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल: उन लोगों के लिए होगा जो टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे।
  • वैक्सीनेशन मॉड्यूल: उन लोगों की जानकारियां को वेरिफाई करेगा, जो टीका लगवाने के लिए अपना रजिट्रेस्शन करेंगे और इस बारे में स्टेटस अपडेट करेगा।
  • लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल: इसके जरिए टीकाकरण के लाभान्वित लोगों को मैसेज भेजे जाएंगे। इससे क्यूआर कोड भी जनरेट होगा और लोगों को वैक्सीन लगवाने का ई-सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
  • रिपोर्ट मॉड्यूल: इसके जरिए टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़ी रिपोर्ट तैयार होंगी। जैसे, टीकाकरण के कितने सेशन हुए, कितने लोगों को टीका लगा, कितने लोगों ने रजिस्ट्रेशन के बावजूद टीका नहीं लगवाया आदि।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोविन की ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो और आईडी की जरूरत होगी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pM4PgD

मैग्नाइट पर बड़ा दाव लगा रही निसान मोटर्स इंडिया, प्रॉडक्शन बढ़ाने के लिए 1,000 वर्कर्स की भर्ती करेगी

वनप्लस ने ऑफिशियली टीज किया अपना पहला फिटनेस बैंड; सामने आई कीमत, लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन की जानकारी

वनप्लस बैंड ( यह आधिकारिक नाम नहीं है) को ट्विटर और अमेजन पर ऑफिशियली टीज कर दिया गया है। वनप्लस के फिटनेस बैंड के बारे में अफवाहें पिछले महीने के अंत में शुरू हुईं और इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा लग रहा है कि वनप्लस बैंड इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है, हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक रिलीज डेट शेयर नहीं की है। कुछ टिप्स्टर ने दावा किया है कि वनप्लस बैंड 11 जनवरी को लॉन्च होगा। साथ ही इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी हिंट दी है।

वनप्लस इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आधिकारिक नाम या किसी भी स्पेसिफिकेशन को बताए बिना फिटनेस बैंड की एक टीजर इमेज शेयर की है। टीजर पर 'फिटनेस का नया चेहरा' और 'कमिंग सून' लिखा हुआ है। फिटनेस बैंड का एक डेडिकेटेड वेबपेज भी वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर 'नोटिफाई मी' ऑप्शन के साथ लाइव हुआ है और 'परस्यूट ऑफ फिटनेस' क्विज के बारे में डिटेल दी गई है, जो प्रतिभागियों को फिटनेस ट्रैकर जीतने का मौका दे रह है। FAQ सेक्शन का कहना है कि क्विज के विजेताओं की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी।

ओराइमो की इस सस्ती वॉच में है प्रीमियम स्मार्टवॉच जैसे एडवांस्ड फीचर्स, 6 स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है

वनप्लस बैंड: भारत में कीमत और लॉन्च डेट (संभावित)
वनप्लस बैंड, जैसा कि जाने-माने टिप्स्टर मुकुल शर्मा और इशान अग्रवाल द्वारा शेयर किया गया है, 11 जनवरी को लगभग 2499 रुपए के प्राइस टैग के साथ लॉन्च हो सकता है।

अपनी ऑफिशियल वेबसाइट लिस्टिंग के अलावा, वनप्लस बैंड को अमेजन पर 'नोटिफाई मी' ऑप्शन के साथ एक पेज भी मिला है। अमेजन लिस्टिंग उस ऐप को टीज करती है, जिसका उपयोग फिटनेस बैंड के साथ किया जाएगा। यह स्लीप डेटा दिखाता है जिसका मतलब है कि फिटनेस बैंड स्लीप ट्रैकिंग के साथ आएगा।

अमेजन पर वॉच का डेडिकेटेड पेज

इसके अलावा, टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने सोशल मीडिया पर वनप्लस बैंड की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें ट्रैकर को एक ब्लैक रैक्टेंगल डिस्प्ले और एक ग्रे स्ट्रैप के साथ दिखाया गया है। यह तीन कलर ब्लैक, नेवी और टैंगरीन ग्रे में उपलब्ध हो सकती है।

थर्मामीटर समेत कई हेल्थ सेंट्रिक फीचर्स से लैस है गार्मिन विवोएक्टिव 3 एलिमेंट स्मार्टवॉच

शर्मा का ऑफिशियल ट्वीट

वनप्लस बैंड: बेसिक स्पेसिफिकेशन (संभावित)

  • शर्मा द्वारा यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार, वनप्लस बैंड 1.1-इंच एमोलेड टच डिस्प्ले, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ब्लड सैचुरेशन मॉनिटरिंग, 3-एक्सिस एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ब्लूटूथ 5.0, IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग और कई एक्सरसाइज मोड के साथ आएगा।। वनप्लस बैंड को 50 मीटर तक वॉटरप्रूफ भी कहा जा रहा है और इसकी 100 एमएएच बैटरी 14 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। इसका डायमेंशन 40.4x17.6x11.45 एमएम और वजन 10.3 ग्राम (केवल ट्रैकर) होगा। ज्यादातर यही जानकारी अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में शेयर की है, जिसमें जोड़ा गया कि इसमें 13 एक्सरसाइज मोड और स्लीप ट्रैकिंग फीचर्स होंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OnePlus Band Teased by Company; India Launch Date, Price and Specifications Tipped


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ln79f1

BSNL ने लॉन्च किए 2 नए पोस्टपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं

BSNL मोबाइल यूजर्स को लुभाने के लिए कई प्रयास कर रहा है। इसी के चलते कंपनी ने अपने 399 और 525 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान्स को रिवाइज किया है। इन प्लान्स में 255जीबी तक का रोलओवर डाटा बेनिफिट भी ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इन दोनों प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।


399 रुपए वाले प्लान में अब क्या मिलेगा?
इस प्लान को 'घर वापसी प्लान' का नाम दिया गया है। इस प्लान में BSNL हर महीने 70जीबी डाटा दे रही है। यह प्लान 210जीबी के रोलओवर डेटा बेनिफिट के साथ आता है। इसमें देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दिया जा रहा है।


525 रुपए वाले प्लान में क्या मिलेगा?
525 रुपए मंथली रेंटल वाले प्लान में कंपनी अब हर महीने 85जीबी डाटा दे रही है। प्लान में 255जीबी तक का डेटा रोलओवर बेनिफिट मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस का फायदा होता है।


BSNL ने कुछ दिन पहले ही लॉन्च किए थे 3 पोस्टपेड प्लान
BSNL ने हाल ही में 3 नए पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए थे। इन पोस्टपेड प्लान्स की कीमत 199, 798 और 999 तय की गई है। इन प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ कई सुविधाएं मिलेंगी। इन प्लान्स के बारे अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन प्लान्स में डाटा रोलओवर बेनिफिट भी मिल रहा है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hFyHIF

14 जनवरी को होगा साल का पहला टेक इवेंट; डेब्यू करेगी सैमसंग की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, पढ़ें पूरी डिटेल

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 14 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। रिपोर्ट्स ने दावा किया गया जा रहा है कि सैमसंग 14 जनवरी को अपने नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी एस-सीरीज फ्लैगशिप लाइनअप की घोषणा करेगी और अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है। हालांकि, कंपनी ने अपकमिंग फ्लैगशिप के डिटेल्स की घोषणा नहीं की है, लेकिन इतना जरूर बताया है कि इवेंट में मोबाइल टेक्नोलॉजी के कुछ नए एक्सपीरियंस को पेश किया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 इवेंट डिटेल्स

  • भारत में सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 इवेंट 14 जनवरी (गुरुवार) रात 8:30pm से देखा जा सकेगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी। कंपनी ने इवेंट के लिए ऑफिशियल इन्विटेशन भी जारी कर दिया है, साथ ही एक वीडियो टीजर भी जारी किया है, जिसमें गैलेक्सी एस 21 सीरीज का ब्लर कैमरा मोड्यूल दिखाई दे रहा है।
  • पिछली रिपोर्टों से हिंट मिलता है कि अपकमिंग गैलेक्सी एस सीरीज में तीन फोन शामिल होंगे - सैमसंग गैलेक्सी एस 21, सैमसंग गैलेक्सी एस 21+ और सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा। इससे पहले फोन बड़े पैमाने पर लीक हुए हैं और इस बार कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर फ्रेम के साथ फ्यूज किया गया है ताकि इसे पहले की तुलना में एक पलता लुक दिया जा सके।

सैमसंग गैलेक्सी एस 21, एस 21+ और एस 21 अल्ट्रा: कीमत और उपलब्धता (संभावित)

  • सैमसंग गैलेक्सी एस 21 के बेस 8 जीबी मॉडल की कीमत EUR849 (लगभग 76,000 रु.) से शुरू होने की उम्मीद है, जबकि इसका 256 जीबी मॉडल EUR899 (लगभग 80,600 रु.) कीमत का हो सकता है।
  • दूसरी ओर, गैलेक्सी एस 21+, क्रमशः 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के लिए EUR1,049 (लगभग 94,000 रुपए) और EUR1,099 (लगभग 98,700 रुपए) में उपलब्ध हो सकता है।
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा के तीन स्टोरेज ऑप्शन में आने की उम्मीद है। 128 जीबी मॉडल की कीमत EUR1,349 (लगभग 1,21,400 रुपए), जबकि 256 जीबी स्टोरेज मॉडल EUR1,399 (लगभग 1,25,900 रुपए) में पेश किया जा सकता है।
  • सबसे महंगी होने की संभावना सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा की है। इसके 512 जीबी मॉडल की कीमत EUR1,529 (लगभग 1,37,600 रुपए) हो सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 21, एस 21+ और एस 21 अल्ट्रा: स्पेसिफिकेशन (संभावित)

  • WinFuture.de, एक लोकप्रिय जर्मन पब्लिकेशन जो अपने सटीक लीक के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी एस 21, गैलेक्सी एस 21+ और गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा - सभी तीन फोन के स्पेसिफिकेशन को शेयर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आएंगे और वन यूआई 3.1 के साथ एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करेंगे। सभी मॉडलों को जर्मनी सहित अन्य बाजारों में एक ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 2100 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है, हालांकि यह हाल ही में यूएस में स्नैपड्रैगन 888 लॉन्च किया जा सकता है और अन्य बाजारों का चयन कर सकता है।
  • गैलेक्सी एस 21 और गैलेक्सी एस 21 + में स्टैंडर्ड के रूप में 8 जीबी रैम होने की उम्मीद है, साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज भी है। 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा पर 12 जीबी तक रैम हो सकती है। इसके स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकेगा।

डिस्प्ले में क्या होगा खास

  • डिस्प्ले की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस 21 में 6.2 इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन और 421ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आ सकता है। दूसरी ओर, गैलेक्सी एस 21 + में कंपनी इसी डिस्प्ले को 6.7-इंच साइज और 394ppi पिक्सल डेंसिटी में पेश कर सकती है। दोनों फोन में 60-120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स और गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन मिलने की उम्मीद है।
  • प्रीमियम सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा में 6.8 इंच (1,440x3,200 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले 20: 9 आस्पेक्ट रेशो और 515ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आने की उम्मीद है। गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा को 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आने और गोरिल्ला ग्लास 7 प्रोटेक्शन मिलने की उम्मीद है।

कितना पावरफुल होगा कैमरा

  • कैमरे की बात करें तो, गैलेक्सी एस 21 और गैलेक्सी एस 21 + में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें टेलीफोटो f/2.0 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर विद अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस और वाइड-एंगल f/1.8 लेंस के साथ 12-मेगापिक्सेल सेंसर शामिल होगा। सेटअप के मेन और तीसरे लेंस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट हो सकता है। उम्मीद है कि कैमरा सेटअप 3x "हाइब्रिड" ऑप्टिकल जूम की पेशकश करेगा।
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) के साथ 108-मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ 10-मेगापिक्सल रिजोल्यूशन वाले दो अतिरिक्त जूम लेंस के साथ कई लेंस सेटअप की सुविधा होने की उम्मीद है। एक जूम लेंस में 35-डिग्री फ़ील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.4 अपर्चर और दूसरे में 10-डिग्री फ़ील्ड-ऑफ़-व्यू है, लेकिन 240 मिमी फोकल लेंथ की पेशकश करने के लिए पेरिस्कोप ऑप्टिक्स के साथ आता है। इसमें 120-डिग्री फ़ील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 12-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा भी है। सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा में पीछे की तरफ एक लेजर ऑटोफोकस सिस्टम भी है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, गैलेक्सी एस 21 और गैलेक्सी एस 21 + में फ्रंट में 10-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर f/2.2 लेंस के साथ आएगा। लेंस में 80-डिग्री फ़ील्ड ऑफ़-व्यू (FoV) हो सकता है। फ्रंट में मौजूद अल्ट्रा मॉडल में 40-मेगापिक्सल 1/2.8-इंच सेंसर होने की संभावना है जिसमें पीडीएएफ और लेजर ऑटोफोकस फीचर हैं।

कितनी पावरफुल होगी बैटरी

  • बैटरी की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी एस 21 में 4000 एमएएच की बैटरी हो सकती है, जबकि गैलेक्सी एस 21+ का बैटरी पैक 4800 एमएएच की क्षमता के साथ आ सकता है। दोनों फोन में क्यूई वायरलेस चार्जिंग कम्पैटिबिलिटी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा पर 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है। यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा को भी ऑप्शनल एक्सेस के रूप में एस पेन का सपोर्ट करने की उम्मीद है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, और 5 जी को शामिल करने के लिए तीन फोन पर कनेक्टिविटी ऑप्शन का उपयोग किया जाता है। रिपोर्ट कहती है कि जर्मनी में यूजर्स को एक एडॉप्टर या इयरफोन बंडल-इन नहीं मिलेगा। हो सकता है कि फोन के साथ चार्जर न मिले।
  • तीन सैमसंग गैलेक्सी एस 21 फोन भी डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटेड होने की उम्मीद करते हैं, और इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी होगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy Unpacked 2021 Event Set for January 14, Galaxy S21 Series Expected: All You Need to Know


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38R4TEU

नए साल में फोर्ड ने अपडेट की इकोस्पोर्ट लाइनअप, अब टाइटेनियन ट्रिम में भी मिलेगा सनरूफ

उपभोक्ता की रुचि और प्रतिक्रियांओं को ध्यान में रखते हुए फोर्ड इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट के नए वैरिएंट लाइनअप की घोषणा की। कंपनी का कहना है कि नई लाइन-अप में प्रत्येक वैरिएंट अधिक वैल्यू और फीचर्स प्रदान करता है। कंपनी ने टाइटेनियम ट्रिम पर सनरूफ भी पेश किया है। यह लोकप्रिय फीचर अब ग्राहकों से मिले फीडबैक के जवाब में आधी इकोस्पोर्ट वैरिएंट लाइनअप में उपलब्ध है। पेट्रोल के लिए इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए है, जबकि डीजल वैरिएंट के लिए 8.69 लाख रुपए है।

सेगमेंट में सबसे कम है इसके मेंटेनेंस कॉस्ट
फोर्ड इकोस्पोर्ट को अपने 2020 मेंटेनेंस रिपोर्ट में ऑटोकार इंडिया ने सबसे सस्ते मेंटेनेंस वाली कॉम्पैक्ट यूवी सेगमेंट के बीच रेट किया गया था। रिपोर्ट में, फोर्ड इकोस्पोर्ट का मेंटेनेंस कॉस्ट सेगमेंट में सबसे कम रहा। पेट्रोल इकोस्पोर्ट का मेंटेनेंस कॉस्ट 21,754 रुपए (या 36 पैसे प्रति किलोमीटर) और 60 लाख रु. किमी. या पांच साल के ऑनरशिप साइकिल के बाद 27,882 (या 46 पैसे प्रति किलोमीटर) है।

पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध
एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन में उपलब्ध है। ये दोनों पावरट्रेन कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में परफॉर्मेंस लीडर रहे हैं। यह फोर्ड के सबसे विश्वसनीय 1.5 लीटर TDCi डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 100-पीएस पावर और 215 एनएम का टॉर्क देता है। तीन सिलेंडर वाला 1.5-लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन सेगमेंट-बेस्ट 122 पीएस की पावर और 149 एनएम का टॉर्क देता है। ग्राहक पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प चुन सकते हैं, जो दोनों इंजनों के साथ पेश किया जाता है। इकोस्पोर्ट का पेट्रोल-पावर्ड वैरिएंट एक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ भी उपलब्ध है।

ऐप से कर सकते हैं लॉक-अनलॉक
फोर्ड इकोस्पोर्ट अपनी पूरी लाइनअप में वैश्विक रूप से प्रसिद्ध मोबिलिटी और कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस फोर्डपास टीएम की पेशकश करने वाली एकमात्र कॉम्पैक्ट एसयूवी है। फोर्डपास टीएम एक वन-स्टॉप स्मार्टफोन ऐप है। एक फैक्ट्री-फिटेड क्लाउड-कनेक्टेड डिवाइस के साथ आता है। ग्राहक ऐप के माध्यम से कई फंक्शन को ऑपरेट कर सकते हैं - जैसे कार स्टार्ट करना, बंद करना और रिमोटली लॉक-अनलॉक करना।

2021 फोर्ड इकोस्पोर्ट बेजोड़ सुरक्षा, कनेक्टिविटी और सुविधा मिलती है, जैसे...

  • ड्राइवर ओर पैसेंजर की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग तक मिलते हैं।
  • टॉप-ऑफ-लाइन इकोस्पोर्ट एस वैरिएंट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
  • कुछ वैरिएंट में 9-इंच टचस्क्रीन-बेस्ड, इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
  • ड्राइवर की सहायता सुविधाओं के साथ ऑटोमैटिक एचआईडी हेडलैम्प्स, DRLS, इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर, रेन सेसिंग वाइपर्स, पुश-बटन स्टार्ट और अन्य सुविधाएं मिलती हैं।

2021 फोर्ड इकोस्पोर्ट प्राइस लिस्ट

फोर्ड इकोस्पोर्ट- 1.5l Ti-VCT पेट्रोल
  • एम्बिएंट मैनुअल: 7.99 लाख रु.
  • ट्रेंड मैनुअल: 8.64 लाख रु.
  • टाइटेनियम मैनुअल: 9.79 लाख रु.
  • टाइटेनियम+ ऑटोमैटिक: 11.19 लाख रु.
  • स्पोर्ट्स मैनुअल: 10.99 लाख रु.
फोर्ड इकोस्पोर्ट- 1.5l TDCi डीजल
  • एम्बिएंट मैनुअल: 8.69 लाख रु.
  • ट्रेंड मैनुअल: 9.14 लाख रु.
  • टाइटेनियम मैनुअल: 9.99 लाख रु.
  • स्पोर्ट्स: 11.49 लाख रु.
(कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ford Delivers More Value with New EcoSport Line-Up; Introduces Sun-Roof on Titanium Trim


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pJugQ0

डार्क वेब पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी बिक रही, ज्यादातर डेटा Juspay सर्वर से लीक हुआ

एक बार फिर भारतीय यूजर्स के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के डेटा चोरी की खबरें आ रही हैं। साइबर सुरक्षा मामलों के साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया ने दावा किया कि देश के करीब 100 मिलियन (10 करोड़) क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों के डेटा डार्क वेब पर बेचा जा रहे हैं। डार्क वेब पर मौजूद ज्यादातर डेटा बेंगलुरु स्थित डिजिटल पेमेंट्स गेटवे जसपे (Juspay) के सर्वर से लीक हुआ है। बीते महीने राजशेखर ने देश के 7 मिलियन (70 लाख) से ज्यादा यूजर्स के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का डेटा लीक होने का दावा किया था।

रिसर्चर के मुताबिक, ये डेटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा है। लीक डेटा में भारतीय कार्डधारकों के नाम के साथ उनके मोबाइल नंबर्स, इनकम लेवल्स, ईमेल आईडी, परमानेंट अकाउंट नवंबर (PAN) और कार्ड के पहला और आखिरी चार डिजिट की डिटेल्स शामिल हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।

जसपे ने यूजर्स से कम संख्या बताई
जसपे ने इस बारे में बताया कि साइबर अटैक के दौरान किसी भी कार्ड के नंबर या फाइनेंशियल डिटेल से कोई समझौता नहीं हुआ है। रिपोर्ट में 10 करोड़ यूजर्स के डेटा लीक होने की बात कही जा रही है, जबकि असली संख्या उससे काफी कम है।

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि 18 अगस्त, 2020 को हमारे सर्वर तक अनधिकृत तौर पर पहुंचने की कोशिश किए जाने का पता चला था, जिसे बीच में ही रोक दिया गया। इससे किसी कार्ड का नंबर, वित्तीय साख या लेनदेन का डेटा लीक नहीं हुआ। कुछ गैर-गोपनीय डेटा, प्लेन टेक्स्ट ईमेल तथा फोन नंबर लीक हुए, लेकिन उनकी संख्या 10 करोड़ से काफी कम है।

बिटकॉइन के जरिए बेचा जा रहा डेटा
इधर राजहरिया का दावा है कि डेटा डार्क वेब पर क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन के जरिए अघोषित कीमत पर बेचा जा रहा है। इस डेटा के लिए हैकर भी टेलीग्राम के जरिए संपर्क कर रहे हैं। जसपे यूजर्स के डेटा स्टोर करने में पीसीआइडीएसएस (पेमेंट कार्ड इंडस्ट्री डेटा सिक्युरिटी स्टैंडर्ड) का पालन करती है। यदि हैकर कार्ड फिंगरप्रिंट बनाने के लिए हैश अल्गोरिथम का इस्तेमाल कर सकते हैं तो वे मास्कस्ड कार्ड नंबर को भी डिक्रिप्ट कर सकते हैं। इस स्थिति में सभी 10 करोड़ कार्डधारकों के अकाउंट को खतरा हो सकता है।

कंपनी ने इस बात को माना है कि हैकर की पहुंच जसपे के एक डेवलपर तक हो गई थी। जो डेटा लीक हुए हैं, वे संवेदनशील नहीं माने जाते हैं। सिर्फ कुछ फोन नंबर और ईमेल एड्रेस लीक हुए हैं। फिर भी कंपनी ने डेटा लीक होने के दिन ही अपने मर्चेट पार्टनर को सूचना दे दी थी।

दिसंबर में लीक हुआ था 70 लाख यूजर्स का डेटा
बीते महीने देश के 7 मिलियन (70 लाख) से ज्यादा यूजर्स के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का डेटा लीक हुआ था। राजशेखर राजाहरिया ने डार्क वेब पर गूगल ड्राइव लिंक की खोज की थी, जिसे "Credit Card Holders data" के नाम का टाइटल दिया गया था। यह गूगल ड्राइव लिंक के माध्यम से डाउनलोड के उपलब्ध थी। इसमें भारतीय कार्डधारकों के केवल नाम ही नहीं बल्कि उनके मोबाइल नंबर्स, इनकम लेवल्स, ईमेल आइडी और परमानेंट अकाउंट नवंबर (PAN) डिटेल्स शामिल थी।

क्या होता है डार्क वेब?
इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट हैं जो ज्यादातर इस्तेमाल होने वाले गूगल, बिंग जैसे सर्च इंजन और सामान्य ब्राउजिंग के दायरे में नहीं आती। इन्हें डार्क नेट या डीप नेट कहा जाता है। इस तरह की वेबसाइट्स तक स्पेसिफिक ऑथराइजेशन प्रॉसेस, सॉफ्टवेयर और कॉन्फिग्रेशन के मदद से पहुंचा जा सकता है सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 देश में सभी प्रकार के प्रचलित साइबर अपराधों को संबोधित करने के लिए वैधानिक रूपरेखा प्रदान करता है। ऐसे अपराधों के नोटिस में आने पर कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस कानून के अनुसार ही कार्रवाई करती हैं।

इंटरनेट एक्सेस के तीन पार्ट

1. सरफेस वेब: इस पार्ट का इस्तेमाल डेली किया जाता है। जैसे, गूगल या याहू जैसे सर्च इंजन पर की जाने वाली सर्चिंग से मिलने वाले रिजल्ट। ऐसी वेबसाइट सर्च इंजन द्वारा इंडेक्स की जाती है। इन तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।

2. डीप वेब: इन तक सर्च इंजन के रिजल्ट से नहीं पहुंचा जा सकता। डीप वेब के किसी डॉक्यूमेंट तक पहुंचने के लिए उसके URL एड्रेस पर जाकर लॉगइन करना होता है। जिसके लिए पासवर्ड और यूजर नेम का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें अकाउंट, ब्लॉगिंग या अन्य वेबसाइट शामिल हैं।

3. डार्क वेब: ये इंटरनेट सर्चिंग का ही हिस्सा है, लेकिन इसे सामान्य रूप से सर्च इंजन पर नहीं ढूंढा जा सकता। इस तरह की साइट को खोलने के लिए विशेष तरह के ब्राउजर की जरूरत होती है, जिसे टोर कहते हैं। डार्क वेब की साइट को टोर एन्क्रिप्शन टूल की मदद से छुपा दिया जाता है। ऐसे में कोई यूजर्स इन तक गलत तरीके से पहुंचता है तो उसका डेटा चोरी होने का खतरा हो जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JusPay Credit Debit Cardholders Data Leaked Case Latest News and Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hHcquk

दुनिया का सबसे मूल्यवान दोपहिया ब्रांड बना बजाज, एक लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा मार्केट कैप

एक लाख करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली पहली कंपनी होने के नाते बजाज ऑटो दुनिया की सबसे मूल्यवान दोपहिया कंपनी बन गई है। कल एनएसई पर, भारतीय निर्माता की शेयर की कीमत 3,479 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुई और इस समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ से अधिक था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का बाजार पूंजीकरण अभी तक किसी भी विदेशी दोपहिया कंपनी द्वारा हासिल नहीं किया गया है और हर दूसरे स्थानीय ब्रांड की तुलना में भी काफी अधिक है। बजाज ऑटो की घरेलू बाजार में मजबूत उपस्थिति है और यह दुनिया भर के 70 से अधिक देशों में निर्यात करता है। इसके अलावा, केटीएम के अधिग्रहण ने विश्व स्तर पर एक बड़ा प्रभाव बनाने में मदद की।

पिछले साल हुस्कवर्ना ब्रांड को भारत लाया बजाज
पिछले साल की शुरुआत में, बजाज हुस्कवर्ना ब्रांड को भारत में लाया गया और इसे केटीएम डीलरशिप के माध्यम से बेचा गया। एक दशक से अधिक अनुपस्थिति के बावजूद ब्रांड के स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 को भारतीय ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली और उसी समय के आसपास चेतक के साथ बजाज ने स्कूटर स्पेस में दोबारा एंट्री की।

650 करोड़ रु. निवेश कर नया प्लांट लगा रही कंपनी
कुछ समय पहले ही बजाज ने लगभग 650 करोड़ रुपए निवेश कर पुणे के पास चाकन में एक नई फैसिलिटी स्थापित करने की घोषणा की। यहां प्रीमियम रेंज के दोपहिया वाहन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के साथ बजाज के संबंधों को निकट भविष्य में नए सेगमेंट में प्रवेश करने वाले ब्रांड में एक बड़ी सफलता माना जाता है।

बजाज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा दोपहिया उत्पादक

  • बजाज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा दोपहिया उत्पादक है, जब संयुक्त संख्या में देखा जाता है और चाकन, वालुज और पंतनगर में कारखानों के साथ तीन-पहिया उत्पादन के मामले में सबसे बड़ा है। यह ब्रांड भारत से दुपहिया और तिपहिया वाहनों का सबसे बड़ा निर्यातक है और साथ ही केटीएम और हुस्कवर्ना मोटरसाइकिलों को कई विकसित बाजारों में भेजा जाता है।
  • भारत में, बजाज अपनी पल्सर मोटरसाइकिलों के लिए लोकप्रिय है जो 125 सीसी से 220 सीसी तक फैली हुई है। दूसरी ओर, यह प्लेटिना, सीटी 100 और अन्य जैसे प्रवेश स्तर के कम्यूटर मोटरसाइकिल भी बनाती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bajaj becomes world's most valuable two-wheeler brand; market cap crosses Rs 1 lakh crore


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rPHvAl

इस साल इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च होगी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज, 5 पॉइंट में जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

अब तक, टाटा मोटर्स ने भारत में अपने दो प्रोडक्ट, यानी टिगोर और नेक्सन के फुली-इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किए हैं। साल 2020 की शुरुआत में आई नेक्सन इलेक्ट्रिक को देश में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, और वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली ईवी बनने में भी कामयाब रही, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक है।

टाटा वर्तमान में भारत में अल्ट्रोज के टर्बो-पेट्रोल वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में व्यस्त है, वहीं अल्ट्रोज ईवी भी इस साल लॉन्च की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्ट्रोज ईवी को जुलाई तक बाजार में उतारा जा सकता है। कितना अलग होगा अल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक वर्जन और क्या नया मिलेगा, यह सबकुछ हम आपको 5 पॉइंट में बताने की कोशिश कर रहे हैं। एक नजर डालें-

1. डिजाइन
कंपनी ने इसे इम्पैक्ट 2.0 स्टाइलिंग लैंग्वेज पर डिजाइन किया गया, अल्ट्रोज निश्चित रूप से एक हेड टर्नर है, और कार ने स्टाइल के संदर्भ में भारत में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नए स्टैंडर्ड भी स्थापित किए। यह कहा जा रहा है, अल्ट्रोज ईवी में रेगुलर अल्ट्रोज जैसा ही लुक और डिजाइन देखने को मिलेगा। हालांकि, थोड़ा अलग दिखाने के लिए कंपनी ने कुछ मामूली बदलाव करेगी।

रेगुलर अल्ट्रोज की तुलना में अल्ट्रोज ईवी में किए जाने वाले बदलावों में पूरी तरह से संलग्न फ्रंट बम्पर शामिल है जिसमें कोई वेंट्स नहीं हैं; कार के चारों ओर और अंदर और बाहर दोनों जगह ब्लू एक्सेंट; साथ ही अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन देखने को मिलेगा। चूंकि गियर लीवर नहीं है, इसलिए सेंट्रल टनल नियमित अल्ट्रोज की तुलना में बहुत कम होगी। इसके बजाय, कार को ड्राइविंग मोड के बीच बदलने के लिए एक रोटरी नॉब मिलेगा।

33 हजार रुपए तक महंगी हो गई हैं हुंडई की कारें, देखें नई प्राइस लिस्ट

2. फीचर्स एंड सेफ्टी
अल्ट्रोज ईवी में रेगुलर अल्ट्रोज जैसे ही फीचर्स देखने को मिलेंगे, इसके अलावा ईवी में कुछ नए इक्विपमेंट्स भी जोड़े जाने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि, ईवी को संभवतः एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ हरमन द्वारा एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल विंग मिरर्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, एम्बियंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, ड्राइव मोड्स, आइडल स्टॉप-स्टार्ट, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, वियरेबल समेत कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस किया जाएगा।

सेफ्टी के संदर्भ में अल्ट्रोज ईवी को डुअल फ्रंटल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर आदि से लैस किया जाएगा।

13 जनवरी को लॉन्च होगा टाटा अल्ट्रोज टर्बो पेट्रोल वर्जन, जानिए नए मॉडल में क्या खास मिलेगा

3. बैटरी पैक एंड रेंज
टाटा मोटर्स ने पहले पुष्टि की थी कि अल्ट्रोज ईवी को फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ IP67 रेटेड डस्ट और वाटरप्रूफ बैटरी से लैस किया जाएगा। हालांकि, इसकी सबसे बड़ी खासियत सिंगल चार्ज लगभग 300 किमी की लॉन्ग रेंज होगी। बता दें, नेक्सन ईवी में एक इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 129 पीएस की पावर और 245 एनएम टॉर्क जनरेट करती है, और 30.2 kWh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज पर 312 किमी (एआरएआई प्रमाणित) की रेंज प्रदान करती है।

4. संभावित कीमत
अब तक, टाटा रेगुलर अल्ट्रोज को 5.43 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर बेचती है, जो टॉप-एंड ट्रिम के लिए 8.95 लाख रुपए तक जाती है। दूसरी ओर, आगामी अल्ट्रोज टर्बो की कीमत 7.99 लाख रुपए से 8.75 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद है। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हालांकि, हैच का पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन निश्चित रूप से इससे अधिक महंगा होगा, और बेस प्राइस लगभग 10 लाख रुपए है।

5. कॉम्पीटिटर
लॉन्चिंग के साथ टाटा अल्ट्रोज ईवी भारतीय बाजार में पहली फुली-इलेक्ट्रिक प्रीमियम हैचबैक बन जाएगी। इसलिए, इसका देश में कोई डायरेक्ट कॉम्पीटिटर नहीं होगा, हालांकि, यह आगामी महिंद्रा eKUV100 के साथ-साथ मारुति सुजुकी वैगनआर ईवी जैसी प्रतिस्पर्धा का सामना कर सकती है, दोनों को अगले साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tata Altroz EV To Be Launched This Year – 5 Things To Know


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3odBX0m

पिछले दो महीने से लापता हैं दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान जैक मा, चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग से हुआ था विवाद

चीन के बिलेनियर और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा पिछले दो महीने से लापता हैं। जैक मा ने चीन के 'ब्‍याजखोर' वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की पिछले साल अक्टूबर में शंघाई में दिए भाषण में तीखी आलोचना की थी। जिसके बाद उनका चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विवाद भी हुआ था। इसके बाद पिछले दो महीने से नहीं देखे गए हैं।

जैक मा ने चीनी सरकार से आह्वान किया था कि सिस्टम में ऐसा बदलाव किया जाए जो 'बिजनेस में नई चीजें शुरू करने के प्रयास को दबाने' का प्रयास करे। उन्‍होंने वैश्विक बैंकिंग नियमों को 'बुजुर्गों लोगों का क्लब' करार दिया था। इस भाषण के बाद चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी भड़क उठी। जैक मा की आलोचना को कम्युनिस्ट पार्टी पर हमले के रूप में लिया गया।

जिनपिंग के आदेश पर हुआ सख्‍त एक्‍शन
नवंबर 2020 में चीनी अधिकारियों ने जैक मा को जोरदार झटका देते हुए उनके एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के आईपीओ को निलंबित कर दिया। वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आदेश चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से आया था। इसके बाद जैक मा से क्रिसमस के पहले इवनिंग पर कहा गया कि वह तब तक चीन से बाहर न जाएं जब तक कि उनके अलीबाबा ग्रुप के खिलाफ चल रही जांच को पूरा नहीं कर लिया जाता है।

इस मामले के बाद जैक मा अपने टीवी शो 'अफ्रीका बिजनेस हीरोज' से नवंबर में फाइनल से ठीक पहले रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। यही नहीं शो से उनकी तस्‍वीर को भी हटा दिया गया। अलीबाबा ग्रुप के प्रवक्‍ता ने कहा कि जैक मा शेड्यूल के विवाद के कारण अब जजों के पैनल के हिस्‍सा नहीं हैं।

हालांकि इस शो के फाइनल से कई सप्ताह पहले ही जैक मा ने ट्वीट करके कहा था कि वह सभी प्रतिभागियों से मुलाकात की प्रतीक्षा नहीं कर सकते हैं। इसके बाद से उनके ट्विटर अकाउंट से कोई पोस्‍ट नहीं किया गया है। इससे पहले वह लगातार ट्वीट करते रहते थे। उन्होंने आखिरी ट्वीट बीते साल 10 अक्टूबर को किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जैक मा की आलोचना को कम्‍युनिस्‍ट पार्टी पर हमले के रूप में लिया गया


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rNJTrn

ओराइमो की इस सस्ती वॉच में है प्रीमियम स्मार्टवॉच जैसे एडवांस्ड फीचर्स, 6 स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है

स्मार्ट गैजेट्स बनाने वाली कंपनी ओराइमो ने कुछ दिन पहले अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर टेम्पो 1S को लॉन्च किया। इसकी कीमत 2300 रुपए से भी कम है, यानी कंपनी ने इसे ऐसे यूजर्स के लिए डिजाइन किया है, जो कम कीमत में एडवांस्ड फीचर्स से लैस वॉच तलाश रहे हैं।

वॉच में महंगी स्मार्टवॉच में मिलने वाले लगभग सभी फीचर्स मिल जाते हैं, जैसे हार्ट रेट मॉनिटर, पेडोमीटर, वॉटर रेजिस्टेंट। खास बात यह भी है कंपनी इसकी साथ अच्छी-खासी वारंटी भी प्रदान कर रही है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं टेक्नो के इस फोन में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।

चीन की तुलना में भारत में सस्ती मिलेगी अमेजफिट GTS 2 मिनी

ओराइमो टेम्पो 1S: कितनी है कीमत
कंपनी ने इसे किफायती स्मार्टवॉच के तौर पर लॉन्च किया है। वॉच की एमआरपी 3499 रुपए है लेकिन इसे 2299 रुपए में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट से खरीदी करने पर कुछ ऑफर्स का लाभ भी लिया जा सकता है।

ओराइमो टेम्पो 1S: वॉच में क्या है खास

  • डिस्प्ले: फोन में 1.3 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 1.3 पिक्सल का रिजोल्यूशन मिलता है। डिस्प्ले टच सपोर्ट के साथ आता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस को सुविधानुसार बढ़ाया जा सकता है। देखा जाए तो आमतौर पर इस कीमत की लगभग सभी वॉच में इतना ही स्क्रीन साइज मिलता है। इसमें सिर्फ 3 वॉच फेस सेट किए जा सकते हैं, हालांकि अन्य कंपनियों की वॉच में कस्टमाइज वॉच फेस की सुविधा भी मिलती है।
  • बैटरी: वॉच में 200 एमएएच बैटरी है और इसमें पावर सेविंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 20 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। खास बात यह है कि यूएसबी डायरेक्ट चार्ज का सपोर्ट मिलता है, यानी इसे सीधे चार्जर में कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है। चार्ज करने के लिए इसकी स्ट्रैप को हटाना पड़ता है।
  • हेल्थ-स्पोर्ट मोड: वॉच में 6 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है, जिसमें रनिंग, जंप रोप, पिंग-पोंग, राइडिंग, बेडमिंटन और टेनिस शामिल है। इसके अलावा वॉच में वेदर, पेडोमीटर, हार्ट-रेट मॉनिटर, 24/7 एक्टिविटी एंड स्लीप ट्रैकिंग, कैलोरी-डिस्टेंस ट्रैकिंग समेत ऑन-स्क्रीन नोटिफिकेशन (फेसबुक/वॉट्सऐप/इंस्टाग्राम) का सपोर्ट मिल जाता है। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए एक खास ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। वॉच एंड्रॉयड 4.4 और आईओएस 8.0 ओएस वर्जन के साथ कम्पैटिबल है।

8499 रु. के टेक्नो स्पार्क 6 गो में मिलती है बड़ी बैटरी और डिस्प्ले, इसी कीमत के रियलमी नारजो 20A से है मुकाबला



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oraimo Temp 1S (OSW-11) Smartwatch|This affordable watch from Oraimo has advanced features like premium smartwatches, supports 6 sports modes.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hG4MjI

Sunday 3 January 2021

टेलीकॉम कंपनियों के लिए वरदान साबित हुई महामारी, कंपनियों की तरक्की देख स्पेक्ट्रम नीलामी की तैयारी में दूरसंचार विभाग

भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की कुंडली 2020 शुरू होने से लगभग दो महीने पहले ही लिख दी गई थी। 24 अक्टूबर 2019 को, सुप्रीम कोर्ट ने एक निर्णय दिया जिसने दो दशक से अधिक पुराने कानूनी झगड़े को समायोजित कर दिया, जो एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) का मुद्दा था। अपने फैसले में शीर्ष अदालत की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने फैसला सुनाया कि दूरसंचार विभाग (DoT) की परिभाषा और एजीआर की गणना सही थी, और इसलिए, टेलीकॉम के साथ-साथ अन्य (जिनके पास स्पेक्ट्रम लाइसेंस थे) को लंबित बकाया राशि का भुगतान करना होगा, ऐसा नहीं होने पर जुर्माना और जुर्माने पर ब्याज देना होगा। तब शीर्ष अदालत ने कहा था कि अगले तीन महीनों के भीतर बकाया राशि का भुगतान करना होगा।

इस साल, हालांकि, दूरसंचार विभाग (DoT) पैसे जुटाने के लिए स्पेक्ट्रम बेचने पर बैंकिंग करेगा, इस उम्मीद के साथ कि दूरसंचार कंपनियां ब्याज का विस्तार करेंगी क्योंकि उन्हें सेवाओं का विस्तार करने के लिए स्पेक्ट्रम की आवश्यकता होती है।

1.47 लाख करोड़ रु. से अधिक था कुल बकाया
शीर्ष अदालत के फैसले का सीधा असर दो बड़े निजी टेलीकॉम भारती एयरटेल और वीआई (तत्कालीन वोडाफोन आइडिया) पर पड़ा। पिछले चार वर्षों में रिलायंस जियो द्वारा लाए गए कम कीमत के हमले के बाद, भारती एयरटेल और वीआई दोनों ने लगभग पटरी पर लौटना शुरू कर दिया था, जब एजीआर के फैसले ने उनके वैगनों को फिर से पटरी से उतार दिया था। दोनों कंपनियां क्रमशः 43,000 करोड़ रुपए और 58,000 करोड़ रुपए से अधिक के बकाये के साथ दुखी थीं। कुल मिलाकर, बकाया 1.47 लाख करोड़ रुपए से अधिक था। अधिकांश विशेषज्ञ, सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और यहां तक ​​कि फर्मों ने कहा कि यह उनके लिए संभावित अंत था।

Vi की बंद होने की नौबत आ गई थी

स्थिति वीआई के लिए और भी विकट थी। चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला सहित कंपनी के नेतृत्व ने एक अभूतपूर्व बयान दिया कि अगर सरकार ने पिछले एजीआर बकाया के भुगतान पर राहत नहीं दी, तो वीआई को "दुकान बंद" करनी होगी।

अदालत के फैसले के विरुद्ध भारती एयरटेल और वीआई ने कोई भी पैसा जमा नहीं करने का फैसला किया, और 23 जनवरी की समय सीमा समाप्त कर दी। इस साहस ने दूरसंचार विभाग के आदेश के साथ कुछ समर्थन किया था, जिसमें कहा गया था कि कंपनियों के खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं होगी, भले ही उन्होंने समय सीमा तक कोई बकाया न चुकाया हो। हालांकि, 14 फरवरी, 2020 को इस मुद्दे पर एक सुनवाई में, तीन-न्यायाधीशों की बेंच ने कंपनियों, दूरसंचार विभाग और अन्य सभी पक्षों को पैसा नहीं जमा करने और कोर्ट की अवमानना करने के लिए आड़े हाथों लिया।

कोविड के कारण चमका टेलीकॉम सेक्टर

  • 14 फरवरी की शाम तक, DoT में किसी भी AGR को देने वाली अधिकांश टेलीकॉम कंपनियों ने कहा कि वे अपने बकाया का एक सप्ताह के समय में भुगतान करेंगी और किया भी। 17 मार्च को इस मुद्दे पर एक सुनवाई पर, कुछ राहत मिली जब शीर्ष अदालत ने दूरसंचार विभाग के साथ-साथ कंपनियों से भुगतान शेड्यूल की मांग की। इसी बीच कोविड ने भारत में प्रवेश किया। कुछ दिनों के भीतर, इसने आर्थिक गतिविधियों को अस्त-व्यस्त कर दिया। एक तरफ जहां मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस और अर्थव्यवस्था लगभग ठप हो गई थीं, वहीं टेलीकॉम सेक्टर ने रफ्तार पकड़ी। डाटा की खपत आसमान छूने लगी, जिसमें वीआई ने दावा किया है कि लॉकडाउन के पहले तीन महीनों में, कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में जितना देखा था, उससे अधिक डाटा खपत देखी। सभी कंपनियों के कॉल वॉल्यूम भी ऊंचाई पर थे। एक साथ, तीन कंपनियों और उनकी निष्क्रिय नेटवर्क क्षमताओं ने रफ्तार पकड़ी क्योंकि सब कुछ ऑनलाइन हो गया।
  • भारती एयरटेल और वीआई के लिए अधिक उत्साहजनक खबर थी। सितंबर में, दोनों कंपनियों को रिंग में लड़ने का एक और मौका मिला, दूरसंचार विभाग से जोरदार अनुरोध के बाद, और फर्मों ने एससी को स्थानांतरित कर दिया। एक आदेश में, एससी ने उन्हें 1 अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले अगले 10 वर्षों में एक वार्षिक किस्त में अपने एजीआर बकाया का भुगतान करने की अनुमति दी। भारती एयरटेल, जिसने लगभग 43,000 रुपए के करीब 18,000 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। एजीआर भुगतान से कई वर्षों की मोहलत का दावा किया। दूसरी ओर, वीआई, जिसने कहा कि उसने लगभग 6,900 करोड़ रुपए का भुगतान किया है, हालांकि छोटी अवधि के लिए।

2021 के लिए, DoT की सबसे बड़ी उम्मीद स्पेक्ट्रम बेचना
2021 के लिए, DoT की सबसे बड़ी उम्मीद स्पेक्ट्रम बेचना होगा। इसने सात फ्रीक्वेंसी बैंड में 2251.25 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की बिक्री 3.92 लाख करोड़ रुपए के आरक्षित मूल्य पर की है। हालांकि, कीमत के साथ, प्रस्ताव पर कुल स्पेक्ट्रम भी एक तिहाई से कम हो गया है। दूरसंचार विभाग ने अपनी सेवाओं के विस्तार के लिए 4G बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदने की आवश्यकता का हवाला देते हुए नीलामी से अच्छे पैसे कमाने के बारे में उम्मीद जताई है।

2016 में केवल 40% स्पेक्ट्रम बेच पाई थी सरकार
2016 में आयोजित अंतिम नीलामी, जहां सरकार ने 5.60 लाख करोड़ रुपए के आरक्षित मूल्य पर 2,354.55 मेगाहर्ट्ज की पेशकश की, लेकिन केवल 965 मेगाहर्ट्ज, या लगभग 40 प्रतिशत स्पेक्ट्रम बेचने में कामयाब रही, और केवल 65,789 करोड़ रुपए ही जुटा सकी, हालांकि इस बात को भी सरकार को सावधानी के रूप में लिया जाना चाहिए। सभी पूर्वानुमानों के बावजूद, DoT के लिए यह एक अच्छा भुगतान दिवस होगा या नहीं यह केवल मार्च में पता लगाया जा सकता है जब नीलामी आयोजित की जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lockdown-led data usage a lifeline for telcos; spectrum sale on DoT radar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KPuPJo

टेस्ला ने 2020 में रिकॉर्ड 4,99,550  इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलिवरी की, इसके बावजूद कंपनी मस्क के लक्ष्य से चूकी

अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला ने कैलेंडर ईयर 2020 में 4,99,550 वाहनों की डिलिवरी की है। हालांकि, कंपनी अपने फाउंडर एलन मस्क के लक्ष्य से चूक गई है। एलन मस्क ने कोरोना महामारी से पहले 2020 में 5 लाख वाहनों की डिलिवरी का लक्ष्य तय किया था। टेस्ला ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पहले 9 महीनों में 3,18,000 वाहनों की डिलिवरी

टेस्ला की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कंपनी ने 2020 के पहले 9 महीनों में वैश्विक स्तर पर 3,18,000 वाहनों की डिलिवरी की थी। इसमें से तीसरी तिमाही में 1,39,300 वाहनों की डिलिवरी की थी। कंपनी के मुताबिक, 2020 की चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान 1,81,650 वाहनों की डिलिवरी की थी।

मस्क ने कर्मचारियों को दी बधाई

लक्ष्य के करीब पहुंचने पर एलन मस्क ने सोशल मीडिया के जरिए कंपनी के कर्मचारियों को बधाई दी है। एलन मस्क ने पोस्ट में कहा कि शुरुआत में मैं केवल 10% सर्वाइवल को लेकर आशान्वित था। ऑटो इंडस्ट्री में नेगेटिव ट्रेंड और ग्लोबल सप्लाई चेन बाधित होने के बावजूद लक्ष्य के करीब पहुंचने पर समर्थकों ने मस्क को बधाई दी है।

टेस्ला के शेयरों में 1 साल में 700% का उछाल

कोरोना काल के दौरान IT और FCMG को छोड़कर सभी सेक्टर्स की कंपनियों को नुकसान रहा है। इसके बावजूद अमेरिकी शेयर बाजार S&P 500 इंडेक्स में टेस्ला के शेयरों में 700% से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी को बीती 5 तिमाही से लगातार प्रॉफिट हो रहा है।

नए बाजारों से बेहतर रेस्पॉन्स की उम्मीद

टेस्ला ने यूरोप और एशिया जैसे नए बाजारों से भविष्य में बेहतर रेस्पॉन्स की उम्मीद जताई है। टेस्ला ने हाल ही में चीन के शंघाई स्थित प्लांट से डिलिवरी शुरू की है। अमेरिका के कैलिफोर्निया से बाहर टेस्ला का यह एकमात्र मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। इस प्लांट में मॉडल Y की कारों का उत्पादन होता है। कंपनी इस साल जून से भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलिवरी की योजना बना रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टेस्ला जून से भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलिवरी करने की योजना बना रही है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o4Gu5j

बजाज-ट्रायम्फ की पहली मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग टली, पढ़िए कीमत से लेकर लॉन्च डेट की डिटेल

बजाज ऑटो और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने इस साल की शुरुआत में औपचारिक रूप से अपनी साझेदारी की घोषणा की थी, ताकि मिड कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिल (200 सीसी से 750 सीसी तक) डेवलप की जा सके। यह साझेदारी केटीएम और बजाज के मौजूदा जॉइंट वेंचर के समान होगी, जिसमें मोटरसाइकिलों को न सिर्फ भारत में डेवलप किया जाएगा बल्कि इसकी मैन्युफैक्चरिंग भी काम काज भी बजाज ही संभालेगी।

इस जॉइंट वेंचर के परिणामस्वरूप पहला प्रोडक्ट 2022 में लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह मोटरसाइकिल एक साल बाद लॉन्च होगी। ईटी को दिए अपने इंटरव्यू में बजाज ऑटो के एमडी, राजीव बजाज ने खुलासा किया कि डेवलपमेंट में देरी के कारण 2023 में पहली मोटरसाइकिल आने की संभावना है।

फिलहाल केटीएम बाइक्स डेवलप करने में बिजी है बजाज
उन्होंने यह भी कहा कि बजाज ऑटो वर्तमान में केटीएम के लिए बहुत सारी मोटरसाइकिलें विकसित करने में व्यस्त है। अपकमिंग 490 ड्यूक (जो एक नए पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित होगा) पर भी काम किया जा रहा है और इस पर आधारित एक नया हुस्कवर्ना मॉडल भी बाद में आने की उम्मीद है। इसके अलावा बजाज जल्द ही अपने ब्रांड के तहत भी एक नया मॉडल पेश करने की योजना बना सकती है।

बजाज संभालेगी मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात का कामकाज
इससे पहले की रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्रायम्फ-बजाज साझेदारी के तहत विकसित की गई नई मोटरसाइकिलें केवल ट्रायम्फ ब्रांड के तहत रिटेल होंगी। इन बाइक्स में लागत कम रखने के लिए हैवी लोकलाइजेशन (लगभग 98-99 प्रतिशत) की सुविधा होगी। दिलचस्प बात यह है कि, इन ट्रायम्फ बाइक्स में से पहली भारतीय बाजार में केटीएम और हुस्कवर्ना मोटरसाइकिलों के समान स्थान पर उतारी जाएंगी।
बजाज ने यह भी कहा कि भारतीय बाजार के लिए ट्रायम्फ की मैन्युफैक्चरिंग को संभालने के अलावा, यह कुछ बाजारों में निर्यात का कामकाज भी देखेंगी। इनमें अन्य एशियाई देश और कुछ अफ्रीकी देश भी शामिल होंगे।

2 लाख भी नहीं होगी बजाज-ट्रायम्फ का पहली बाइक की कीमत
अपकमिंग बजाज-ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के बारे में कोई डिटेल उपलब्ध नहीं है, लेकिन अफवाहें बताती हैं कि यह एक 200 सीसी मॉडल होगा, जो केटीएम ड्यूक के समान अंडरपिनिंग का उपयोग करेगा। इसके ट्रायम्फ बोनेविले की तरह रेट्रो-प्रेरित स्टाइल होने की उम्मीद है। इसकी कीमत 2 लाख रुपए से कम होने की उम्मीद है, जो इसे भारतीय बाजार में बेहद प्रतिस्पर्धी बना देगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बजाज-ट्रायम्फ का पहली बाइक, ट्रायम्फ बोनेविले की तरह रेट्रो स्टाइल से इंस्पायर्ड हो सकती है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rOoBdj

अब एयरटेल के 199 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ मिलेगा रोजाना 1.5 जीबी डाटा

एयरटेल अब अपने 199 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में रोजाना 1.5जीबी डाटा देगा। अभी तक एयरटेल के 199 रुपए वाले प्रीपेड पैक में 1 जीबी डाटा हर दिन मिलता था। लेकिन अब यह प्लान 1.5 जीबी डेली डाटा के साथ आएगा। एयरटेल के पास रोजाना 1.5जीबी डाटा वाले अन्य प्लान भी उपलब्ध हैं।


199 रुपए वाला प्लान
199 रुपए वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान में अब 28 दिनों के लिए 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा देशभर में हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। इस रिचार्ज के साथ ग्राहकों को फ्री हैलो ट्यून्स, विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन औऱ एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप का सब्स्क्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है।


249 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में आपको रोज 1.5जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आने वाले इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। इसके अलावा एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हेलोट्यून, विंक म्यूजिक, 1 साल की वैलिडिटी के साथ Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag की खरीदी पर 150 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की रहेगी।

279 रुपए वाला प्लान

इस प्लान में कंपनी 4 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस दे रही है। इसमें आपको रोज 1.5जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आने वाले इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। इसके अलावा एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, 1 साल की वैलिडिटी के साथ Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag की खरीदी पर 150 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की रहेगी।


289 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में आपको रोज 1.5जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आने वाले इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। इसके अलावा जी5 का 28 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, 1 साल की वैलिडिटी के साथ Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag की खरीदी पर 150 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की रहेगी।

399 रुपए वाला प्लान

इस प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डाटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। अतिरिक्त बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें एयरटेल Xstream प्रीमियम और Wynk म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। इस प्लान की वैधता 56 दिन की रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
199 वाले प्लान में ग्राहकों को फ्री हैलो ट्यून्स, विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन औऱ एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप का सब्स्क्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n7ymQb