Wednesday 30 October 2019

श्याओमी ने लॉन्च किया Mi स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2, कीमत 2299 रुपए, बोलकर भी कर सकेंगे कंट्रोल

गैजेट डेस्क. टेक कंपनी श्याओमी ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्ट होम प्रोडक्ट एमआई स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2 को लॉन्च किया। इसकी खासियत यह है कि इसकी लाइट को 1.6 करोड़ तरह के कलर्स में सेट किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर इसे बोलकर भी ऑपरेट कर सकेंगा। यह एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और एपल होम किट जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। इसे एमआई होम स्टोर से खरीदा जा सकता है। फिलहाल इसकी स्पेशल क्राउडफंडिंग कीमत 2299 रुपए रखी गई है।

gf

    • श्याओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एमआई स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2 की कीमत 2499 रुपए है। फिलहाल इसे 2299 रुपए की स्पेशल क्राउडफंडिंग कीमत में बेचा जा रहा है। इसकी शिपिंग 3 दिसंबर से शुरू होगी।
    • श्याओमी का कहना है कि क्राउडफंडिंग के लिए इसके 2 हजार यूनिट्स उपलब्ध कराए गए हैं। अच्छा रिस्पॉन्स मिलने पर इसे ओपन सेल पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
    • 12 वॉट के स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2 की लाइट को 1.6 करोड़ तरह के कलर्स में सेट किया जा सकता है।
    • कंपनी का दावा है कि बिना किसी परेशानी के लगभग 11 साल तक सर्विस देगा।
    • एमआई बल्ब की तरह इसमें भी कलर एडजस्टमेंट और शेड्यूलिंग की सुविधा है।
    • इसमें फ्लो मोड भी है, जिसमें लाइट का कलर अपने आप बदलता है।
    • वोल्यूम कंट्रोल के लिए डिवाइस में टच सेंसिटिव पैनल है। पैनल को लाइट कलर, मोड, ब्राइटनेस, पावर ऑन-ऑफ करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • लैंप 2 को एमआई होम ऐप से ऑपरेट किया जा सकता है। यह वॉयस कंट्रोल फीचर एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट के अलावा एपल होमकिट सपोर्ट भी मिलता है।


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Mi Smart Bedside Lamp 2 With Voice Control Put Up for Crowdfunding by Xiaomi India at price 2299 rupees


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BWUoQo

वॉट्सऐप ने रोल-आउट किया नया फीचर, ग्रुप में कौन ऐड कर सकता है ये भी सिलेक्ट कर सकेंगे यूजर्स

गैजेट डेस्क. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने यूजर्स को पहले से बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस देने के लिए नया फीचर जारी किया है। इस फीचर की मदद से ऐप पर आने वाले नोटिफिकेशन यूजर को परेशान नहीं कर सकेंगे। अब म्यूटेड चैट्स के नोटिफिकेशन ऐप के आईकन पर नहीं दिखेंगे। हालांकि यह फीचर एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स के लिए पहले से ही मौजूद है। अब यह सुविधा आईओएस यूजर्स को भी मिलेगी। इसके साथ ही ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

बिना परमिशन कोई भी ग्रुप में ऐड नहीं कर सकेगा
वॉट्सऐप ने ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग में भी बड़ा बदलाव किया है। अब कोई भी यूजर बिना परमिशन के किसी अन्य यूजर को ग्रुप में ऐड नहीं कर सकेगा। मतबल अब यूजर यह सिलेक्ट कर सकेंगे कि कौन उन्हें ग्रुप में जोड़ सकता है। इसके लिए वॉट्सऐप पर Who Can Add Me To Groups में अब My Contacts Except का भी ऑप्शन मिलेगा। ऐसे में आप कुछ लोगों को ब्लैकलिस्ट कर पाएंगे, जो आपके साथ ऐड रहेंगे। लेकिन वो आपको ग्रुप में नहीं जोड़ सकेंगे। इसके अलावा, WhatsApp ने यूजर्स के iCloud बैकअप इशू की मदद के लिए अपनी वेबसाइट पर एक नया सपोर्ट पेज भी पब्लिश किया है।

78 एमबी को होगा नया अपेडट
वॉट्सऐप का ये नया अपडेट 78 एमबी का है। इसमें मीडिया एडिटिंग को भी पहले से आसान बनाया गया है। इन ऐप अलाइनिंग फीचर के तहत मीडिया एडिटिंग के दौरान स्टिकर्स और इमोजी को सही तरीके प्लेस कर पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp rolls out new feature, users will be able to select who will be able to add to the group


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MWnp5e

फ्री-कॉलिंग समाप्त करने और डेटा सर्विसेज दर बढ़ाने पर विचार संभव

गैजेट डेस्क. सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर पर बढ़ते वित्तीय दबाव को कम करने के उपाय सुझाने के लिए कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की एक समिति गठित की है। सुप्रीम कोर्ट के टेलीकॉम कंपनियों को 1.42 लाख करोड़ रुपए के पुराने बकायों का भुगतान करने का आदेश देने के कुछ दिन बाद ही सरकार ने यह निर्णय लिया है।

साथ ही ट्राई से भी कई उपायों पर विचार करने को कहा गया है। इनमें फ्री-कॉलिंग समाप्त करने और डेटा दरों में इजाफा करना शामिल हो सकता है। समिति टेलीकॉम कंपनियों के स्पेक्ट्रम भुगतान को कुछ समय के लिए टालने के साथ-साथ कंपनियों के लिए यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) में योगदान के नियम पर भी पुनर्विचार कर सकती है। समिति में वित्त सचिव, दूरसंचार सचिव और विधि सचिव समेत अन्य मंत्रालयों के सचिव शामिल किए जाएंगे।

टेलीकॉम कंपनियों के एजीआर की गणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हाल के निर्णय के बाद कंपनियों ने बढ़ते वित्तीय संकट की बात की है। भारती एयरटेल ने एजीआर के मुद्दे की वजह से सितंबर तिमाही के परिणामों की घोषणा 14 नवंबर तक टाल दी है। कंपनी को अपने दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा मंगलवार को ही करनी थी।

  1. ट्राई कॉलिंग और डेटा सर्विसेज के लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित करने के पहलू पर काम कर सकता है। ऐसे में मुफ्त कॉलिंग खत्म हो सकती है। सचिवों की समिति वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए स्पेट्रम चार्ज की राशि चुकाने में विलंब की सिफारिश कर सकती है। यूएसओएफ को 5% से घटाकर 3% करने का सुझाव दिया जा सकता है।

  2. मौजूदा समय में भारत में डेटा की दरें दुनिया में सबसे कम है। यहां 1 जीबी डेटा का औसत शुल्क सिर्फ 8 रुपए है। रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद डेटा की दरें इतनी कम हुईं। इसका असर कंपनियों के प्रति यूजर रेवेन्यू (एआरपीयू) भी पड़ा। 2014 में प्रति यूजर औसत रेवेन्यू 174 रुपए था। 2018-19 में यह घटकर 113 रुपए पर आ गया।

  3. सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद सबसे ज्यादा असर एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ऊपर ही पड़ेगा। अगर सरकार की ओर से कोई राहत पैकेज जारी नहीं होता है तो एयरटेल को करीब 42 हजार करोड़ और वोडाफोन-आइडिया को करीब 40 हजार करोड़ रुपए चुकाने पड़ सकते हैं। वहीं, रिलायंस जियो पर सिर्फ 14 करोड़ रुपए का बकाया है।

  4. अगर टेलीकॉम कंपनियों को राहत नहीं मिली तो इस सेक्टर में छंटनी की संभावना काफी बढ़ सकती है। साथ ही नई भर्तियों पर भी रोक लग जाएगी। बकाया चुकाने के लिए कंपनियों को स्टाफिंग और कैपेक्स जैसे खर्च में कटौती करनी पड़ेगी। इसका असर नेटवर्क में इन्वेस्टमेंट, इक्विपमेंट मेकर्स और टावर कंपनियों पर भी पड़ सकता है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Possible to end free-calling and increase data services rate in telecom sector


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JyR2Hx

डोपिंग सैंपल में छेड़छाड़ के आरोपों से बचने के लिए रूस ने दुनिया की 16 खेल और डोपिंग एजेंसियों का डेटा हैक किया

निकोल पर्लरोथ. खेल की दुनिया में रूस पिछले 5 साल से लगातार विवादों में घिरा है और ये विवाद जल्द खत्म होते नहीं दिख रहे हैं। कंप्यूटर क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट ने दावा किया है कि रूस ने डोपिंग से जुड़ी धोखाधड़ी के आरोपों से बचने के लिए दुनियाभर की 16 अलग-अलग एजेंसियों से कंप्यूटर और तमाम अन्य डेटा हैक करने की कोशिश की थी। इसके पीछे उद्देश्य था एजेंसियों के पास इकट्‌ठा डेटा में छेड़छाड़ कर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत साबित करना। जिन 16 एजेंसियों के कंप्यूटर हैक करने की कोशिश की गई, उनमें कुछ नेशनल और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एजेंसी और एंटी-डोपिंग एजेंसियां शामिल हैं।

  1. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि रूस ने सितंबर महीने में ही इस साइबर अटैक की कोशिश की थी। वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) सितंबर में रूस के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही थी और 16 सितंबर को इस मामले में पहली जांच रिपोर्ट आनी थी।

  2. इसके कुछ दिन पहले ही रूस ने एजेंसियों के सिस्टम हैक कर डेटा को अपने हिसाब से तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश की। इनमें से कई एजेंसियों के डेटा से छेड़छाड़ करने में उसे सफलता भी मिली, जबकि कुछ एजेंसियों के डेटा से छेड़छाड़ नहीं हो सकी।

  3. दरअसल रूस पर डोपिंग से जुड़ी अनियमितताओं के कारण पहले भी सवाल उठते रहे हैं। 2016 ओलिंपिक के पहले भी रूस पर इन्हीं वजहों से प्रतिबंध तक की नौबत आ गई थी। 2018 विंटर गेम्स में भी रूस के एथलीट्स अपने देश के झंडे तले नहीं उतर सके थे।

  4. अब 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक खेलों से पहले एक बार फिर रूस पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात हो रही है। रूस ने पहले तो डोपिंग टेस्ट के लिए एथलीट्स के डेटा देने में आना-कानी की, इसके बाद सैंपल से छेड़छाड़ करने की कोशिश भी की।

  5. रूस की ओलिंपिक भागीदारी पर वाडा का अंतिम फैसला आना अभी बाकी है। ऐसे में अब हैकिंग की खबर इस फैसले में रूस को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। इस बीच वाडा ने भरोसा दिलाया है कि उनका डेटा सुरक्षित है।

  6. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि रूस में फैंसी बियर नाम का एक हैकर्स ऑर्गनाइजेशन सक्रिय है, जिसे सरकार का भी समर्थन प्राप्त रहता है। अब स्पोर्ट्स और डोपिंग एजेंसियों के डेटा हैक करने की कोशिश के पीछे भी इसी ग्रुप का हाथ है। ये वही हैकर्स हैं, जिन पर 2016 में रूस की डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के डेटा को हैक करने की कोशिश के आरोप हैं।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Microsoft claims Russia hacked data from 16 sports and doping agencies in the world to avoid allegations of tampering wi


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JAa7sZ

चीन के इलेक्ट्रिक विमान का ट्रायल पूरा, एक बार चार्ज करने पर 300 किमी की उड़ान भरेगा

शेनयांग. चीन ने अपने पहले 4 सीटर इलेक्ट्रिक विमान का सफल ट्रायल पूरा कर लिया है। मंगलवार को विमान ने पहली उड़ान भरी। यह विमान 1200 किलोग्राम वजनी और 8.4 मीटर लंबा है। इसके विंग्स 13.5 मीटर के हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर यह विमान 300 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। एक फ्लाइट में यह 90 मिनट की उड़ान भर सकता है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, लाइटवेट कार्बन से निर्मित विमान ने चीन के उत्तरी शहर शेन्यांग में उड़ान भरी। इसके बॉडी पार्ट्स में कार्बन फाइबर कंपोजिट का इस्तेमाल किया गया है। इस कारण पारंपरिक विमानों की तुलना में इसका वजन काफी कम है।

plane

2023 में मेलबर्न में शुरू होगी फ्लाइंग टैक्सी
इलेक्ट्रिक विमानों का व्यावसायिक इस्तेमालव्यवहारिक हो सकता है। क्योंकि ये विमान ध्वनि और वायु प्रदूषण नहीं करते हैं।उबर ने 2023 से मेलबर्न में इलेक्ट्रिक फ्लाइंग-टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। यह सेवा डलास और लॉस एंजिल्स में पहले से ही दी जा रही है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 सीटर इलेक्ट्रिक विमान।
China carried out its first flight, four-seat RX4E electric Plane, flying northeastern city of Shenyang


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36jwaha

सामने आया श्याओमी स्मार्ट वॉच का फर्स्ट लुक, एपल वॉच के जैसा है इसका डिजाइन

गैजेट डेस्क. श्याओमी ने मंगलवार को अपनी स्मार्ट वॉच की पहली तस्वीर दुनिया के सामने पेश की। इसका डिजाइन एपल वॉच से इंस्पायर्ड है। इसे दो कलर ब्लैक और सिल्वर में तैयार किया जाएगा। श्याओमी वॉच को मैन्युफैक्चरिंग एमआईजिया(Mijia) कंपनी के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है। Mijia श्याओमी का ही सब-ब्रांड है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में तस्वीरों के साथ वॉच के कुछ डिटेल भी शेयर किए हैं। कुछ दिन पहले ही श्याओमी ने कंफर्म किया था वह स्मार्ट वॉच पर काम कर रही है।

a


  1. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि श्याओमी वॉच में फ्रंट में 3D कर्व्ड ग्लास मिलेगा और इसका क्राउन राइट साइड में दिया गया है।

  2. Mijia ने वॉच के कुछ अन्य तस्वीरें भी पोस्ट की है, जिसमें वॉच की मोटाई देखी जा सकती है। राइट साइड मे क्राउन के अलावा वॉच का ऑन-ऑफ बटन है।

  3. रिपोर्ट के मुताबिक वॉच में ई-सिम कनेक्टिविटी मिल सकती है। इसमें सेलुलर कनेक्टिविटी मिलेगी जिसकी बदौलत यह इंटरनेट से आसानी से कनेक्ट हो जाएगी।

  4. इसके अलावा श्याओमी वॉच में जीपीएस, एनएफसी सपोर्ट, वाई-फाई कनेक्टिविटी, बड़ी बैटरी और स्पीकर्स भी मिलेंगे।

  5. वॉच की प्रोमो इमेज के मुताबिक इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें वियर ओएस मिल सकता है।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      First look of Xiaomi Smart Watch revealed, its design is inspired by Apple Watch


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JyKg4R

California Fires Fanned by Strong Winds: Live Updates


By JULIE TURKEWITZ from NYT U.S. https://ift.tt/2ovTsj2