Wednesday 30 October 2019

चीन के इलेक्ट्रिक विमान का ट्रायल पूरा, एक बार चार्ज करने पर 300 किमी की उड़ान भरेगा

शेनयांग. चीन ने अपने पहले 4 सीटर इलेक्ट्रिक विमान का सफल ट्रायल पूरा कर लिया है। मंगलवार को विमान ने पहली उड़ान भरी। यह विमान 1200 किलोग्राम वजनी और 8.4 मीटर लंबा है। इसके विंग्स 13.5 मीटर के हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर यह विमान 300 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। एक फ्लाइट में यह 90 मिनट की उड़ान भर सकता है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, लाइटवेट कार्बन से निर्मित विमान ने चीन के उत्तरी शहर शेन्यांग में उड़ान भरी। इसके बॉडी पार्ट्स में कार्बन फाइबर कंपोजिट का इस्तेमाल किया गया है। इस कारण पारंपरिक विमानों की तुलना में इसका वजन काफी कम है।

plane

2023 में मेलबर्न में शुरू होगी फ्लाइंग टैक्सी
इलेक्ट्रिक विमानों का व्यावसायिक इस्तेमालव्यवहारिक हो सकता है। क्योंकि ये विमान ध्वनि और वायु प्रदूषण नहीं करते हैं।उबर ने 2023 से मेलबर्न में इलेक्ट्रिक फ्लाइंग-टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। यह सेवा डलास और लॉस एंजिल्स में पहले से ही दी जा रही है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 सीटर इलेक्ट्रिक विमान।
China carried out its first flight, four-seat RX4E electric Plane, flying northeastern city of Shenyang


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36jwaha

No comments:

Post a Comment