Wednesday 30 October 2019

उबर ईट्स ने पेश किया 6 रोटर वाला फूड डिलीवरी ड्रोन, 20 किमी. तक 18 मिनट में पहुंचाएगा पार्सल

गैजेट डेस्क. उबर ईट्स ने हाल ही में अपने फूड डिलीवरी ड्रोन को पेश किया। यह एक इलेक्ट्रिक ड्रोन है। इसमें 6 रोटर लगे हैं, जो वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग करने में ड्रोन की सहायता करते हैं। इसकी ऑफिशियल टेस्टिंग 2020 में शुरू होगी। फुल चार्जिंग में यह सिर्फ 20 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। कम रेंज होने की वजह से इसे फूड डिलीवरी प्रोसेस के छोटे हिस्से के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

    • नए इलेक्ट्रिक ड्रोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें दो लोगों का खाना आसानी से रखा जा सके।
    • इसमें पावरफुल बैटरियां लगी हैं। फुल चार्जिंग में ड्रोन 20 किमी. की राउंड ट्रिप रेंज कवर करता है।
    • पार्सल लोड करने से लेकर डिलीवर करने तक यह कुल 18 मिनट का समय लेगा।
    • ड्रोन को ट्रैक करने के लिए और ड्राइवर तक ऑर्डर लेने की सूचना पहुंचाने के लिए उबर अपने एयरस्पेस मैनेजमेंट सिस्टम 'एलीवेट क्लाउड सिस्टम' का इस्तेमाल करेगी।
    • कम फ्लाइट टाइम होने की वजह से इसे पूरी फूड डिलिवरी प्रोसेस के एक छोटे हिस्से के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
    • ड्रोन द्वारा पार्सल को ड्रॉप-ऑफ प्वाइंट तक पहुंचाने के बाद ड्राइवर ही उसे फाइनल डेस्टिनेशन तक पहुंचाएगा।
    • इसे खासतौर पर ट्रैफिक और खराब मौसम में तेजी से फूड डिलीवर करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      uber unveils six-rotor food delivery drones ahead of 2020 test run


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JzLFYE

No comments:

Post a Comment