Sunday, 27 October 2019

ईबे पर बिकने के आया स्टीव जॉब्स का एपल-1 कम्प्यूटर, 12.3 करोड़ तय हुई कीमत

गैजेट डेस्क. एपल स्टीव जॉब्स द्वारा बनाए गए दुर्लभ कम्प्यूटर एपल-1 को सेल करने जा रही है। 9टू5 मैक की रिपोर्ट के मुताबिक एपल-1 कम्प्यूटर ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर सेल के लिए लिस्ट हुआ है। इसकी कीमत 1.75 मिलियन डॉलर (करीब 12.3 करोड़ रुपए) रखी गई है। कम्प्यूटर में वुडन केसिंग दी गई है। इसे स्टीव जॉब्स और एपल के को-फाउंडर स्टीव वोजनिएक ने बनाया था।

रिपोर्ट के मुताबिक इस कम्प्यूटर को सेल करने वाले सख्श इसके दूसरे मालिक हैं। उनके पास ये 1978 से है। कम्प्यूटर सही कंडीशन में मौजूद है। 2016 में भी एपल-1 के प्री-प्रॉडक्शन मॉडल को 815,000 डॉलर (5.78 करोड़) में बेचा गया था। एपल-1 कम्प्यूटर में एक मॉनिटर और एक कस्टमाइज्ड वुडन केस है। इसमें ऑरिजनल ओनल मैन्युअल की डिजिटल कॉपी, बेसिक मैन्युअल, स्कीमैटिक्स, कसेट इंटरफेस और गाइड्स के साथ बेसिक गेम्स, लैंग्वेज, लो एंड हाई मेमोरी टेस्ट,

30वीं एनिवर्सरी वीडियो शामिल है।

कम्प्यूटर के महंगे होने की वजह पर इसके ओनर ने बताया कि ये दुर्लभ कम्प्यूटर है और ऐसे केवल 6 कम्प्यूटर ही मौजूद हैं। ये बाइट शॉप KOA वुड केस के साथ आता है। इसकी वुडन केसिंग सालों से इसके बोर्ड को बचाए रखे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rare Apple computer made by Steve Jobs is selling for Rs 12.5 crore


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31PQrrp

No comments:

Post a Comment