Friday 31 January 2020

कोरोनावायरस से डरा कर हैकर्स डेटा चुरा रहे, एक्सपर्ट बोले- फाइल एक्सटेंशन ध्यान से देखें, अनजान लिंक पर क्लिक न करें

गैजेट डेस्क. लगातार हो रही मौतों के कारण कोरोनावायरस दुनियाभर में चर्चा का विषय बना गया है। लोग इसके लक्षण और बचने के तरीके जानने के लिए इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं। लोगों के इसी डर का फायदा हैकर्स ने उठा रहे हैं।

शुक्रवार को सायबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्कायके शोधकर्ताओं ने बताया कि लोगों को वायरस से संबंधित जानकारी और सेफ्टी टिप्सके नाम पर सायबर अपराधी खतरनाकफाइलें यूजर्स के कम्प्यूटर तक पहुंचा करपर्सनल डेटा चुरा रहे हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने कोरोनावायरस के पीडीएफ, एमपी4 और डॉक्स फाइलमें छुपीमेलिशियस फाइलें ढूंढ़ीहै।

सायबर क्रिमिनल्स ये दावा कर रहे हैं कि इन फाइल्स में वायरस के बचने के लिए वीडियो निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें कोरोनावायरस को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स और उसकी पहचान करने के तरीके बताए गए हैं। हालांकि कैस्परस्कायके मालवेयर एनालिस्ट एनटॉन इवानॉव ने बताया कि हम ऐसी 10 फाइलें ढूंढ़ीहैं, जिनमें बेहद खतरनाक ट्रोजन वायरस थे। येयूजर के डेटा को नुकसान पहुंचाने, ब्लॉक करने, मॉडिफाई और कॉपी करने समेत कम्प्यूटर नेटवर्क और ऑपरेशन में बदलाव करने में सक्षम है।

कैस्परस्कायने अलर्ट किया है कि, मेलिशियस फाइल से बचने के लिए यूजर को ध्यान रखना चाहिए कि वे किसी अनजान या संवेदनशील लिंक पर क्लिक न करें। इससे बचने के लिए लिंक के फाइल एक्सटेंशन पर गौर करें। उन्होंने आगे बताया कि डॉक्यूमेंट या वीडियो कभी भी .exe या .lnk फॉर्मेट की नहीं होती।

गूगल और WHO ने मिलकर लॉन्च की SOS अलर्ट
दुनियाभर के लोग इसके लक्षण और बचाव के तरीके जानने के लिए गूगल की मदद ले रहे हैं। ऐसे में लोगों में अफवाहों से और गलत लिंक के चक्कर में न पड़े इसलिए गूगल ने एसओएस अलर्ट फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए कोरोनावायरस के बारे में सर्च करने पर यूजर सीधे डब्ल्यूएचओ और आधिकारिक सोर्स द्वारा दी गई जानकारी पर पहुंचेगा। इसमें वायरस से जुड़ी सही जानकारी और न्यूज समेत उससे बचाने के तरीके समेत लाइव अपडेट्स शामिल हैं। गूगल ने इसके लिए डब्ल्यूएचओ के साथ साझेदारी की है। हाल ही में गूगल ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।

गूगल ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि कोई भी यूजर कोरोनावायरस के बारे में गूगल सर्च करेगा, उसे रिजल्ट में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई जानकारी ही दिखाई देंगी। इसमें वायरस के प्रकोप, खुद को इससे सुरक्षित रखने के तरीके, न्यूज, रिसोर्स समेत डब्ल्यूएचओ ट्विटर पर दी गई लाइव अपडे्स शामिल हैं। इससे न सिर्फ लोगों में कोरोनावायरस के बारे में सही जानकारियां मिलेंगी बल्कि उन्हें गलत लिंक और अफवाहों से दूर रखा जा सकेगा।

WHO ने ग्लोबल इमरजेंसी के घोषणा की
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी की घोषणा कर दी। हालांकि, चीन की यात्रा और किसी भी प्रकार के व्यापार पर रोक नहीं लगाई गई। चीन में कोरोनावायरस से अब तक मृतकों की संख्या 213 तक पहुंच चुकी है। अब तक 9692 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 204 मौत हुईं और यहां 5806 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। अभी तक चीन के बाहर करीब 20 देशों में इससे जुड़े मामले सामने आ चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Kaspersky Security | Kaspersky Lab Security Researcher Alert On Coronavirus Over Virus Detection Procedures


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uQiHPX

‘Miss Americana’ Review: Taylor Swift, Scathingly Alone


By WESLEY MORRIS from NYT Movies https://ift.tt/3191PzL

इवेंट में सबसे ज्यादा दिखेंगी चीनी कंपनियां, लेकिन कोरोना वायरस का नहीं होगा खतरा

ऑटो डेस्क. देश का सबसे बड़ा ऑटो इवेंट यानी ऑटो एक्सपो 2020 फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो रहा है। एक्सपो का 'द मोटर शो' 7 से 12 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में होगा। तो दूसरी तरफ, 'कम्पोनेंट्स' शो 6 से 9 फरवरी तक प्रगति मैदान में होगा। इस शो में दुनियाभर की तमाम ऑटो कंपनियां शामिल होती हैं। इस बार चीनी कंपनियों ने एक्सपो का 20 प्रतिशत एरिया रिजर्व किया है। चीन में कोरोनावायरस फैला हुआ है और इसका प्रभाव भारत में भी दिख रहा है। तो क्या इस वायरस का असर ऑटो एक्सपो पर पड़ सकता है। इसके लिए हमने सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) से बात करके यहां की तैयारियों के बारे में बता लगाया।

ऑटो एक्सपो मेंसबसे बड़ा चीनी कंपनियों दिखेंगी, क्या इससे कोरोनावायरस का खतरा हो सकता है?
SIAM: ये बात सही है कि इस बार ऑटो एक्सपो का 20 प्रतिशत एरिया चीनी कंपनियों के पास है, लेकिन इन सभी कंपनियों का मैनेजमेंट पूरी तरह से भारतीय है। ग्रेट वॉल मोटर्स, इलेक्ट्रा के साथ अन्य सभी चीनी कंपनियां का मैनजमेंट भी इंडियन है। यानी ऑटो एक्सपो पर किसी तरह का खतरा नहीं है।

जो लोग चीन से आचुके हैं, उनमें इसवायरस का संक्रमण तो नहीं?
SIAM:चीनी कंपनियों से जुड़े जो लोग ऑटो एक्सपो में शामिल होना चाहते हैं, वे करीब दो महीने पहले ही भारत आ चुके हैं। क्योंकि ये इतना बड़ा इवेंट होता है जिसकी तैयारियां बड़े स्तर पर करना होती हैं। इसके साथ मीडिया से बात करना, प्रोडक्ट की लॉन्चिंग से पहले मार्केटिंग करना या अन्य एक्टिविटी में शामिल भी होना पड़ता है। महीनेभर पहले चीन में भी ये वायरस नहीं फैला था।

कोई चीनी व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित हुआ, तो क्या उसे भारत भेजा जाएगा?
SIAM: चीनी ऑटो कंपनियों से जुड़े लोग इवेंट में शामिल होने के लिए पहले ही भारत आ चुके हैं। अब तक जो लोग इवेंट के लिए आए हैं वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और इस वायरस से इन्फेक्टेड नहीं है। यदि चीनी कंपनियों को ऐसा लगता है कि कोई कोरोनावायरस से प्रभावित है, तब उसे भारत नहीं भेजा जाएगा।

इवेंट से जुड़ी अथॉरिटी किस तरह तैयार हैं?
SIAM: ऑटो एक्सपो से जुड़ी जितनी भी अथॉरिटी जैसे ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी या अन्य हैं, वे भी इस इवेंट पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। वे इवेंट में शामिल होने वाले एग्जीबिटर्स और विजिटर्स को सेफ्टी देने का पूरा इंतजार कर रही हैं। ताकि इवेंट को लेकर इन सभी का अनुभव बेहतर रहे।

क्या हेल्थ मिनिस्ट्री ने इवेंट के लिएकोई गाइडलाइन जारी की है?
SIAM: कोरोनावायरस से बचने के लिए हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा गाइडलाइन पहले ही जारी कर दी गई है। ऑटो एक्सपो से जुड़ी सभी अथॉरिटी इस गाइडलाइन को पूरी तरह फॉलो कर रही हैं। इवेंट में शामिल होने वाली सभी चीनी कंपनियां भी इसके लिए तैयार हैं।

एग्जीबिटर्स और विजिटर्स को किस तरह से सुरक्षादी जाएगी?
SIAM: सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) और लोकल अथॉरिटी की इस बारे में बातचीत कर रही है। एग्जीबिटर्स और विजिटर्स की सुरक्षा से जुड़े जो भी इंतजाम करने होंगे, वे सभी किए जाएंगे। साथ ही, जरूरत पड़ने पर सेफ्टी किट या दूसरे सेफ्टी प्रोडक्ट्स जैसे मास्क या अन्य भी प्रदान किए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Auto Expo 2020 SIAM Coronavirus Latest News and Updates On Chinese Companies In Delhi Auto Expo 2020 Components


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RN3xnH

गूगल और WHO ने मिलकर लॉन्च की SOS अलर्ट सुविधा, लोगों को खतरे की सही जानकारी मिलेगी

गैजेट डेस्क. कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगाठन (डब्ल्यूएचओ) शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर चुका है। दुनियाभर के लोग इसके लक्षण और बचाव के तरीके जानने के लिए गूगल की मदद ले रहे हैं। ऐसे में लोगों में अफवाहों से बचाने के लिए गूगल ने एसओएस अलर्ट फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए कोरोनावायरस के बारे में सर्च करने पर यूजर सीधे डब्ल्यूएचओ और आधिकारिक सोर्स द्वारा दी गई जानकारी पर पहुंचेगा। इसमें वायरस से जुड़ी सही जानकारी और न्यूज समेत उससे बचाने के तरीके समेत लाइव अपडेट्स शामिल हैं। गूगल ने इसके लिए डब्ल्यूएचओ के साथ साझेदारी की है। हाल ही में गूगल ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।

गूगल ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि कोई भी यूजर कोरोनावायरस के बारे में गूगल सर्च करेगा, उसे रिजल्ट में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई जानकारी ही दिखाई देंगी। इसमें वायरस के प्रकोप, खुद को इससे सुरक्षित रखने के तरीके, न्यूज, रिसोर्स समेत डब्ल्यूएचओ ट्विटर पर दी गई लाइव अपडे्स शामिल हैं। इससे न सिर्फ लोगों में कोरोनावायरस के बारे में सही जानकारियां मिलेंगी बल्कि उन्हें गलत लिंक और अफवाहों से दूर रखा जा सकेगा।

बचाव कार्य के लिए डोनेशन भी दे रही है गूगल
इसके अलावा गूगल ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए $250,000 (17.85 करोड़ रुपए) देने का भी एलान किया है, जिसे बचाव कार्य के लिए चाइनीज रेड क्रॉस को सौंपा जाएगा। इसके अलावा कंपनी मुहिम भी चला रहा है कि जिसके तहत गूगल के कर्मचारियों द्वारा डोनेशन इकट्ठा किया जा रहा है। गूगल के कर्मचारी अबतक $800,000 (5.71 करोड़ रुपए) डोनेशन इकट्ठा कर चुके हैं।

214 लोगों की जान ले चुका है कोरोनावायरस
चीन में ये वायरस अबतक 214 लोगों की जान ले चुका है वहीं दुनियाभर से अबतक इसके 9822 मामले सामने आ चुके हैं। हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 204 मौत हुईं और यहां 5806 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी की घोषणा की।

गूगल का ऑफिशियल ट्वीट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google SOS Alert Coronavirus | Google World Health Organization (WHO) Coronavirus Announcement Latest News and Updates Coronavirus SOS Alert


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uRJICk

Coronavirus Live Updates: U.S. Issues ‘Red Alert’ After Week of Skyrocketing Infections


By THE NEW YORK TIMES from NYT World https://ift.tt/2RHtjJF

टीवीएस ने BS6 अपाचे RR310 बाजार में उतारी, 4 ड्राइविंग मोड मिलेंगे; नेविगेशन को सपोर्ट करेगा स्मार्ट एक्सकनेक्ट

गैजेट डेस्क. टीवीएस मोटर ने 2020 अपाचे RR 310 (BS6) को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.4 लाख रुपए है। इसकी कीमत BS4 अपाचे RR 310 की तुलना में 12,000 रुपए ज्यादा है। न्यू अपाचे में BS6-नोर्म्स वाला 312.2cc इंजन दिया है। जो 34hp पर 9,700rpm पावर और 27.3Nm पर 7,700rpm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन में कई बदलाव किए हैं। कंपनी इस पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है।

बाइक की बॉडी पर पिछले मॉडल के जैसे ही पैनल्स मिलेंगे, लेकिन इसमें नया डुअल-टोन पेंट होगा। फ्यूल टैंक पर अपाचे नाम के बड़े स्टीकर मिलेंगे। साथ ही, इस पर RR310 का लोगो भी दिया है। बाइक में डुअल प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललैम्प और सीट पुराने मॉडल के जैसे ही मिलेंगे।

स्मार्ट एक्सकनेक्ट मिलेगा

न्यू अपाचे RR310 की बड़ी हाइलाइट्स 5-इंच कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे कंपनी ने स्मार्ट एक्सकनेक्ट का नाम दिया है। राइडर 'TVS Connect' ऐप की मदद से अपने स्मार्टफोन को इसके साथ कनेक्ट कर सकता है। जिसके बाद स्क्रीन पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल डिटेल दिखाई देगी। राइडर्स यहां से कॉल को अटैंड या रिजेक्ट भी कर पाएंगे। साथ ही, अपनी ट्रिप को रिकॉर्ड करकेशेयर भी कर सकतेहैं। इसमें बाइक से जुड़ी डिटेल जैसे फ्यूल लेवल, सर्विस रिमायंडर, ABS में खराबी, फोन की बैटरी, नेटवर्क भी देख सकते हैं।

टीवीएस अपाचे RR 310 का स्पेसिफिकेशन

इस बाइक में चार राइडिंग मोड रेन, अर्बन, स्पोर्ट और ट्रैक मिलेंगे। इन मोड के हिसाब से एबीएस की सेटिंग चेंज हो जाती है। ताकि अलग-अलग सड़कों पर ड्राइविंग आसान हो जाए। मोड के हिसाब से टीएफटी स्क्रीन की डिस्प्ले थीम बदल जाती है। रेन और अर्बन मोड पर बाइक 25.8hp पर 7,600rpm का पावर और 25Nm पर 6,700rpm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 160kph से घटकर 125kph हो जाती है। कंपनी ने इसमें ग्लाइड थ्रो टेक्नोलॉजी प्लस फीचर भी दिया है, जो पहले से BS6 अपाचे RTR 160 4v और RTR 200 4v में आ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 TVS Apache RR310 BS6 launch price Rs 2.4 L with 4 Ride modes and TVS Smart Xconnect


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2u5MGmS

ऑटो एक्सपो 2020 में 12 कारें पेश करेगी रेनो, पिछले साल रेनो लॉजी के 500 यूनिट भी नहीं बिके

ऑटो डेस्क. एशिया का सबसे बड़ा मोटर शो 'ऑटो एक्सपो 2020', 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। कई कंपनियों ने एक्सपो में शोकेस की जाने वाली व्हीकल्स की डिटेल्स जारी करना शुरू कर दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा शो में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करेगी और मारुति सुजुकी 17 व्हीकल्स शो में डिस्प्ले करेगी। फ्रंच कंपनी रेनो ने कंफर्म किया है कि वे शो में 12 कार्स समेत दो नए इंजन पेश करेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Renault Auto Expo | Renault Auto Expo 2020 News Today; Mahindra and Mahindra, Maruti Suzuki Cars Details Latest News and Updates on Renault Electric Models


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uKyVdp