Saturday 31 October 2020

त्यौहार पर घर लाना हो नया स्कूटर, तो ये 5 हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन, सबसे सस्ता 61 हजार का

स्कूटर सेगमेंट भारत में टू-व्हीलर बिजनेस का एक बड़ा हिस्सा है और इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था लॉकडाउन खुलने के बाद धीरे-धीरे उबर रही है। जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने से बचने चाहते हैं उनके लिए स्कूटर सबसे सस्ता विकल्प है।
इसलिए, आज हमने पांच पॉपुलर स्कूटरों की लिस्ट तैयार की है, जो इस फेस्टिव सीजन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। नीचे देखें लिस्ट...

1. सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125)

  • एक्सेस 125 वह प्रोडक्ट है जिसने भारतीय बाजार में सुजुकी की किस्मत बदल दी है। यह सुजुकी का अब तक का सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट है और यह पिछले कुछ सालों से लोगों के बीच पॉपुलर बना हुआ है।
  • एक्सेस 125 स्पोर्ट्स एक स्ट्रेट-फॉर्वर्ड डिजाइन है, इसमें कोई अनावश्यक फीचर्स नहीं हैं, और यह बहुत तेज और सुखद 125 सीसी इंजन से लैस है, जो इसे बीएस 6 अवतार में अपने कॉम्पीटिटर्स से बेहतर बनाता है।
  • बीएस 6 के लिए इसमें फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है, जो एक्सेस को पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाता है। सबसे खास बात यह भी है कि इसकी कीमत काफी प्रतिस्पर्धी है। यदि आप एक तेज, नो-नॉनसेंस स्कूटर चाहते हैं, तो एक्सेस 125 एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
  • कीमत: 67,100-71,700 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 8.7hp@6,750rpm
  • टॉर्क: 10Nm@5,500rpm

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. टीवीएस ने एनटॉर्क 125 को एवेंजर्स इंस्पायर्ड थीम के साथ लॉन्च किया, कीमत 83327 रुपए

2. हीरो ने स्टाइलिश लुक के साथ प्लेजर का नया एडिशन लॉन्च किया, इसमें डुअल-टोन कलर और बैकरेस्ट मिलेगा

3. देश के सबसे ज्यादा माइलेज वाले 5 स्कूटर, ये 1 लीटर पेट्रोल में 65km तक दौड़ेंगे; अभी खरीदने पर कई ऑफर्स भी मिलेंगे

2. टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125)

  • यह टीवीएस का एक बेहतरीन स्कूटर है। बीएस 6 में अपडेट होने के बाद इसके परफॉर्मेंस में थोड़ा गिरावट जरूर आई है लेकिन फिर भी इसमें चलाने में बहुत मजा आता है।
  • एनटॉर्क में डिटेल्ड एलसीडी डिस्प्ले और नेविगेशन सपोर्ट करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। बीएस 6 के लिए इसे फ्यूल इंजेक्शन भी मिलता है, जबकि नया एनटॉर्क रेस ए़डिशन अब एक फंकी-लुक फुल एलईडी हेडलाइट के साथ आता है।
  • एनटॉर्क की कीमत काफी अच्छी है, और मुख्य रूप से यह भारत के कुछ स्कूटरों में से एक है जिसमें घुटनों और हैंडलबार के बीच पर्याप्त जगह मिल जाती है, जो लंबे राइडर को कंफर्टेबल राइड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। बीएस 6 में अपडेट होने के बाद यह पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट भी हो गया है।
  • कीमत: 65,975-72,455 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 124.8 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 9.38hp@7,000rpm
  • टॉर्क: 10.5Nm@5,500rpm

3. सुजुकी बर्गमैन (Suzuki Burgman)

  • सुजुकी इंडिया केवल बाजार के लिए पर्पज-बिल्ट मॉडल बनाने का प्रयास करता है और बर्गमैन स्ट्रीट उनमें से एक है। सुजुकी ने लोगों के लिए एक मैक्सी-स्कूटर लाने की कोशिश की है, जिसमें बिल्कुल अलग दिखने वाला बॉडी-वर्क है, जो एक्सेस 125 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
  • लुक्स की बात करें तो यह प्रीमियम और महंगा दिखने वाला स्कूटर है। यह टॉप-स्पेक एक्सेस की तुलना में इसकी कीमत 6,200 रुपए ज्यादा है। जिसमें एक बड़ी सीट वाला और एक बड़ा स्मार्ट दिखने वाला स्कूटर मिलता है।
  • हालांकि, बर्गमैन स्ट्रीट को तीसरे नंबर पर इसलिए स्थान दिया है क्योंकि वास्तव में इसमें लंबे राइडर्स के लिए पर्याप्त स्पेस नहीं है क्योंकि हमने पाया है कि गाड़ी टर्न करते समय राइडर के घुटने हैंडलबार से टकराते हैं।
  • कीमत: 77900 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 8.7hp@6,750rpm
  • टॉर्क: 10Nm@5,500rpm

4. अप्रिलिया एसआर 160 (Aprilia SR 160)

  • अप्रिलिया एसआर 150 को लॉन्च हुए चार साल हो चुके हैं, और हमें लगता है कि यह अभी भी सबसे स्टाइलिश और स्पोर्टी दिखने वाला स्कूटर है।
  • एसआर में हमें अलग राइडिंग स्टाइल मिलती है, जिसके लिए इसके 14 इंच व्हील्स और बड़े व्हीलबेस को धन्यवाद देना चाहिए, जो कई कम्युटर मोटरसाइकिलों से भी अधिक लंबा है।
  • इसमें एक कठोर सस्पेंशन सेटअप, फर्म ब्रेक और एक पेपी मोटर मिलती है। इसमें आपको सबसे स्पोर्टी स्कूटर-राइडिंग का एक्सपीरियंस मिलता है।
  • अभी हाल ही में, अप्रिलिया ने भी एसआर को बीएस 6 नियमों को पूरा करने के लिए एक नया 160 सीसी इंजन दिया है, और स्कूटर को अब एसआर 160 कहा जाता है, हालांकि इसमें बाकी का प्लेटफॉर्म वैसा ही है।
  • इसमें क्रमशः 11.1hp और 11.6Nm का पावर आउटपुट मिल जाता है, जो इसे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे शक्तिशाली स्कूटर बनाते हैं।
  • कीमत: 1.04-1.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 160 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 11hp@7,600rpm
  • टॉर्क: 11.6Nm@6,000rpm

5. टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)

  • टीवीएस जुपिटर को इस लिस्ट में लाने का कारण यह है कि यह उन सभी लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जो एक प्रैक्टिकल स्कूटर चाहते हैं।
  • जुपिटर में न सिर्फ एक अच्छा इंजन मिल जाता है बल्कि सस्पेंशन और कंफर्ट के मामले में भी यह दूसरे मॉडल्स पर बढ़त बनाता है। इसके दोनों पहिए 12-इंच के हैं।
  • जुपिटर में कई ऐसे फीचर्स है, जिसे होंडा एक्टिवा में आने में सालों लग गए। जुपिटर में टेलिस्कोपिक फोर्क, 12-इंच का फ्रंट व्हील और एक बाहरी फ्यूल-फिलर कैप है।
  • कीमत: 61,499-67,911 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
  • इंजन: 109 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
  • पावर: 7.45hp@7,000rpm
  • टॉर्क: 8.4Nm@5,500rm


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top scooters to buy this festive season|Want To Buy a New Scooter On This Festive Season, These 5 Can Be The Best Option, Starting Price 61 thousand Rupees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37WqNrC

Women Converge on Warsaw, Heightening Poland’s Largest Protests in Decades


By Anatol Magdziarz and Marc Santora from NYT World https://ift.tt/3mDtMJy

Who Will Win Florida? What Polls Say About an Eternal Mystery


By Giovanni Russonello from NYT U.S. https://ift.tt/31Ug650

भारत में लॉन्च हुई एपल वन सर्विस, एक महीने मुफ्त में कर सकेंगे इस्तेमाल, जानिए साइन-अप की पूरी प्रोसेस

एपल ने अपनी नई सर्विस एपल वन को भारत समेत कई देशों में लॉन्च कर दिया है, कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इसकी घोषणा की। एपल वन एक सब्सक्रिप्शन बंडल है, जिसमें एपल म्यूजिक, टीवी प्लस, आर्केड और आईक्लाउड स्टोरेज सर्विसेस शामिल हैं। एपल वन की कीमत 195 रुपए प्रति माह ( इंडिविजुअल के लिए) और 365 रुपए प्रति माह (फैमिली के लिए) है। अब भारतीय यूजर इसे साइन अप कर सकते हैं।

एपल वन के इंडिविजुअल प्लान में एपल म्यूजिक, एपल टीवी प्लस, एपल आर्केड और 50 जीबी आईक्लाउड स्टोरेज शामिल है। यदि आप एपल वन फैमिली में अपग्रेड करते हैं, तो आपको 200GB का आईक्लाउड स्टोरेज मिलता है, और सभी बेनेफिट्स को फैमिली शेयरिंग के हिस्से के रूप में परिवार के 6 सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके और यूएस में एक तीसरा टियर उपलब्ध है - एपल वन प्रीमियर (2,236 रुपए प्रति माह) - जिसमें एपल न्यूज प्लस और नया एपल फिटनेस प्लस (अभी लॉन्च किया जाना) और 2 टीबी तक का iCloud स्टोरेज मिलता है।

एपल वन के लिए कैसे साइन-अप करें...

  • साइन-अप करने के लिए, ऐप स्टोर पर जाएं, फिर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। इसके बाद सब्सक्रिप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद 'Get Apple One' के तहत 'Try it now' पर टैप करें।
  • अब आप एपल वन का एक महीने मुफ्त ट्रायल ले सकेंगे, एक महीने बाद इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको भुगतान करना होगा।

व्यक्तिगत रूप से, इन सभी सेवाओं के लिए सदस्यता बहुत अधिक है।

  • एपल म्यूजिक की कीमत स्टूडेंट्स के लिए प्रति माह 49 रुपए प्रति माह, इंडिविजुअल के लिए 99 रुपए प्रति माह है और फैमिली (6 सदस्यों) के लिए 149 रुपए प्रति माह है।
  • एपल टीवी प्लस और एपल आर्केड दोनों के लिए 99 रुपए प्रति माह है, जिसमें फैमिली शेयरिंग शामिल है।
  • iCloud के लिए 75 प्रति माह (50GB), 219 रुपए प्रति माह (200GB) और 749 रुपए प्रति माह (2TB) है।
  • एपल न्यूज प्लस और एपल फिटनेस प्लस दोनों के लिए 745 रुपए प्रति माह है, जिसमें फैमिली शेयरिंग शामिल है।
  • एपल वन इंडिविजुअल के साथ 177 रुपए और एपल वन फैमिली के साथ 201 रुपए प्रति माह और एपल वन प्रीमियर के साथ 1863 रुपए प्रति माह की बचत करते हैं।
  • यह लाभ केवल तभी मिलेगा जब आप सब्सक्रिप्शन बंडल में शामिल हर सर्विस के लिए साइन अप करते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple One launched in India, can be used for one month for free, know the whole process of sign-up


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Jmheb

हीरो एक्सट्रीम 160R पर मिल रहा है कुल 14500 रुपए का डिस्काउंट, जानिए क्या है पूरी डील और ऑफर की लास्ट डेट

हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 160R मोटरसाइकिल को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। फेस्टिव सीजन में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी इस पर काफी बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

पेटीएम से भुगतान करने पर ज्यादा कैश बैक

  • हीरो की तरफ से बाइक पर 2,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 3 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 2,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। साथ ही डेबिट कार्ड या आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और पेटीएम से भुगतान करने पर 7500 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • सभी को जोड़ लिया जाए, तो हीरो एक्सट्रीम 160R पर कुल 14500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर सिर्फ 17 नवंबर तक लागू है।
  • अगर आप एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हीरो एक्सट्रीम 160R आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है।
  • नेकेड स्ट्रीटफाइटर लाइटवेट चेसिस, रिफाइंड इंजन और स्लीक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

बाइक में क्या है खास?

  • एक्सट्रीम 160R में 160 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है।
  • इंजन 8,500 आरपीएम पर 15 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 6,500 आरपीएम पर दिया गया 14 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसे पांच-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
  • इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में सिर्फ 4.7 सेकंड का समय लगता है।
  • बाइक में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम, शार्प एलईडी हेडलैंप, हजार्ड लाइट स्विच, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, स्पोर्टी बॉडी पैनल, कॉम्पैक्ट रियर सेक्शन और जैसे फीचर्स से लैस है।
  • एक्सट्रीम 160R के सिंगल डिस्क वैरिएंट की कीमत 1.02 लाख रुपए जबकि डुअल डिस्क वैरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपए है। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम)।
  • बाजार में हीरो एक्सट्रीम 160R का मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 160 4V, होंडा X-Blade, सुजुकी जिक्सर, बजाज पल्सर NS 160 से है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hero Extreme 160R is Getting a Total Discount of 14500 Rupees, Know Complete Deal and Last Date


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eeSblD

Lil Wayne, Latest Rapper in Trump’s Orbit, Sees Backlash Over Photo


By Joe Coscarelli from NYT Arts https://ift.tt/3oPMfEX

In Turkey, a Frantic Rescue Effort After a Deadly Earthquake


By Megan Specia and Matina Stevis-Gridneff from NYT World https://ift.tt/2GaAXt8