स्कूटर सेगमेंट भारत में टू-व्हीलर बिजनेस का एक बड़ा हिस्सा है और इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था लॉकडाउन खुलने के बाद धीरे-धीरे उबर रही है। जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने से बचने चाहते हैं उनके लिए स्कूटर सबसे सस्ता विकल्प है।
इसलिए, आज हमने पांच पॉपुलर स्कूटरों की लिस्ट तैयार की है, जो इस फेस्टिव सीजन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। नीचे देखें लिस्ट...
1. सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125)
- एक्सेस 125 वह प्रोडक्ट है जिसने भारतीय बाजार में सुजुकी की किस्मत बदल दी है। यह सुजुकी का अब तक का सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट है और यह पिछले कुछ सालों से लोगों के बीच पॉपुलर बना हुआ है।
- एक्सेस 125 स्पोर्ट्स एक स्ट्रेट-फॉर्वर्ड डिजाइन है, इसमें कोई अनावश्यक फीचर्स नहीं हैं, और यह बहुत तेज और सुखद 125 सीसी इंजन से लैस है, जो इसे बीएस 6 अवतार में अपने कॉम्पीटिटर्स से बेहतर बनाता है।
- बीएस 6 के लिए इसमें फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है, जो एक्सेस को पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट बनाता है। सबसे खास बात यह भी है कि इसकी कीमत काफी प्रतिस्पर्धी है। यदि आप एक तेज, नो-नॉनसेंस स्कूटर चाहते हैं, तो एक्सेस 125 एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
- कीमत: 67,100-71,700 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- इंजन: 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
- पावर: 8.7hp@6,750rpm
- टॉर्क: 10Nm@5,500rpm
2. टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125)
- यह टीवीएस का एक बेहतरीन स्कूटर है। बीएस 6 में अपडेट होने के बाद इसके परफॉर्मेंस में थोड़ा गिरावट जरूर आई है लेकिन फिर भी इसमें चलाने में बहुत मजा आता है।
- एनटॉर्क में डिटेल्ड एलसीडी डिस्प्ले और नेविगेशन सपोर्ट करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। बीएस 6 के लिए इसे फ्यूल इंजेक्शन भी मिलता है, जबकि नया एनटॉर्क रेस ए़डिशन अब एक फंकी-लुक फुल एलईडी हेडलाइट के साथ आता है।
- एनटॉर्क की कीमत काफी अच्छी है, और मुख्य रूप से यह भारत के कुछ स्कूटरों में से एक है जिसमें घुटनों और हैंडलबार के बीच पर्याप्त जगह मिल जाती है, जो लंबे राइडर को कंफर्टेबल राइड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। बीएस 6 में अपडेट होने के बाद यह पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट भी हो गया है।
- कीमत: 65,975-72,455 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- इंजन: 124.8 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
- पावर: 9.38hp@7,000rpm
- टॉर्क: 10.5Nm@5,500rpm
3. सुजुकी बर्गमैन (Suzuki Burgman)
- सुजुकी इंडिया केवल बाजार के लिए पर्पज-बिल्ट मॉडल बनाने का प्रयास करता है और बर्गमैन स्ट्रीट उनमें से एक है। सुजुकी ने लोगों के लिए एक मैक्सी-स्कूटर लाने की कोशिश की है, जिसमें बिल्कुल अलग दिखने वाला बॉडी-वर्क है, जो एक्सेस 125 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
- लुक्स की बात करें तो यह प्रीमियम और महंगा दिखने वाला स्कूटर है। यह टॉप-स्पेक एक्सेस की तुलना में इसकी कीमत 6,200 रुपए ज्यादा है। जिसमें एक बड़ी सीट वाला और एक बड़ा स्मार्ट दिखने वाला स्कूटर मिलता है।
- हालांकि, बर्गमैन स्ट्रीट को तीसरे नंबर पर इसलिए स्थान दिया है क्योंकि वास्तव में इसमें लंबे राइडर्स के लिए पर्याप्त स्पेस नहीं है क्योंकि हमने पाया है कि गाड़ी टर्न करते समय राइडर के घुटने हैंडलबार से टकराते हैं।
- कीमत: 77900 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- इंजन: 124 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
- पावर: 8.7hp@6,750rpm
- टॉर्क: 10Nm@5,500rpm
4. अप्रिलिया एसआर 160 (Aprilia SR 160)
- अप्रिलिया एसआर 150 को लॉन्च हुए चार साल हो चुके हैं, और हमें लगता है कि यह अभी भी सबसे स्टाइलिश और स्पोर्टी दिखने वाला स्कूटर है।
- एसआर में हमें अलग राइडिंग स्टाइल मिलती है, जिसके लिए इसके 14 इंच व्हील्स और बड़े व्हीलबेस को धन्यवाद देना चाहिए, जो कई कम्युटर मोटरसाइकिलों से भी अधिक लंबा है।
- इसमें एक कठोर सस्पेंशन सेटअप, फर्म ब्रेक और एक पेपी मोटर मिलती है। इसमें आपको सबसे स्पोर्टी स्कूटर-राइडिंग का एक्सपीरियंस मिलता है।
- अभी हाल ही में, अप्रिलिया ने भी एसआर को बीएस 6 नियमों को पूरा करने के लिए एक नया 160 सीसी इंजन दिया है, और स्कूटर को अब एसआर 160 कहा जाता है, हालांकि इसमें बाकी का प्लेटफॉर्म वैसा ही है।
- इसमें क्रमशः 11.1hp और 11.6Nm का पावर आउटपुट मिल जाता है, जो इसे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे शक्तिशाली स्कूटर बनाते हैं।
- कीमत: 1.04-1.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- इंजन: 160 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
- पावर: 11hp@7,600rpm
- टॉर्क: 11.6Nm@6,000rpm
5. टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)
- टीवीएस जुपिटर को इस लिस्ट में लाने का कारण यह है कि यह उन सभी लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जो एक प्रैक्टिकल स्कूटर चाहते हैं।
- जुपिटर में न सिर्फ एक अच्छा इंजन मिल जाता है बल्कि सस्पेंशन और कंफर्ट के मामले में भी यह दूसरे मॉडल्स पर बढ़त बनाता है। इसके दोनों पहिए 12-इंच के हैं।
- जुपिटर में कई ऐसे फीचर्स है, जिसे होंडा एक्टिवा में आने में सालों लग गए। जुपिटर में टेलिस्कोपिक फोर्क, 12-इंच का फ्रंट व्हील और एक बाहरी फ्यूल-फिलर कैप है।
- कीमत: 61,499-67,911 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- इंजन: 109 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई
- पावर: 7.45hp@7,000rpm
- टॉर्क: 8.4Nm@5,500rm
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37WqNrC
No comments:
Post a Comment