Tuesday 27 October 2020

40 इंच के स्मार्ट टीवी के साथ उबोन ने की टीवी सेगमेंट में एंट्री, टीसीएल ने लॉन्च किया नया साउंडबार

ऑडियो इक्विपमेंट के लिए पॉपुलर कंपनी उबोन में अब टीवी सेगमेंट में भी एंट्री कर ली है। उबोन में मंगलवार को 40 इंच का स्मार्ट एलईडी टीवी लॉन्च किया। टीवी में 1920x1080 पिक्सल सपोर्ट करने वाला फुल एचडी रेडी डिस्प्ले, 24 वॉट स्पीकर और डबल एचडीएमआई पोर्ट मिलेंगे। कंपनी ने इसे मेक-इन-इंडिया मुहिम के तहत इसका निर्माण भारत में किया है।

वहीं, टीसीएल ने भी अपना नया साउंडबार लॉन्च किया है। यह कंपनी का पहला ऑडियो प्रोडक्ट है, जिसे आधिकारिक तौर पर कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है। यह वायरलेस सबवूफर के साथ आता है। चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन दोनों प्रोडक्ट्स के बारे में...

1. उबोन 40 इंच स्मार्ट टीवी, कीमत: 18999 रुपए

  • उबोन का यह पहला स्मार्ट टीवी है। इसमें 40 इंच का डिस्प्ले साइज, 1 जीबी रैम और 8 जीबी का ऑन-बोर्ड स्टोरेज मिलेगा।
  • एंड्रॉयड 9 पाई ओएस पर काम करने वाले इस टीवी में 50Hz रिफ्रेश रेट वाला एचडी रेडी एलईडी पैनल दिया गया है।
  • टीवी में दो एचडीएमआई पोर्ट मिलते हैं, जिसमें गेमिंग कंसोल, ब्लू-रे प्लेयर और सेट-टॉप बॉक्स कनेक्ट किए जा सकते हैं।
  • इसकी कीमत 18999 रुपए है। इसे ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

2. टीसीएल साउंडबार, कीमत: 8999 रुपए

  • कंपनी ने भारत में टीसीएल TS3015 साउंडबार लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है।
  • नए 2.1 चैनल साउंडबार को अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
  • साउंडबार के साथ वायरलेस सब-वूफर समेत मल्टीपल वायरलेस और वायर्ड कनेक्टिविटी विकल्प मिल जाते हैं।
  • भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ब्लाउपुंक्ट, शाओमी और फिलिप्स के साउंडबार से देखने को मिलेगा।
  • खासबात यह है कि टीसीएल के इस साउंडबार में 2.1 चैनल सिस्टम के जरिए 180W का साउंड आउटपुट मिलता है।
  • वायरलेस वूफर होने की वजह से इसे मेन बार स्पीकर से कुछ दूरी पर भी रखा जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5, एचडीएमआई आर्क, ऑप्टिकल और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ubon Enters TV Segment With Affordable 40-inch Smart LED TV, TCL launches new TS3015 Soundbar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35SqBqX

No comments:

Post a Comment