स्मार्टवॉच का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। स्टाइलिश दिखने हो या फिर अपनी रोजाना की एक्टिविटी को ट्रैक करना हो, इन कामों के लिए लोग स्मार्टवॉच खरीदना पसंद कर रहे हैं।
इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हमने ऐसी स्मार्टवॉच की लिस्ट तैयार की है, जो न सिर्फ किफायती है बल्कि इन पर अच्छा-खासा डिस्काउंट भी मिल रहा है...
1. हुआमी अमेजफिट नियो स्मार्टवॉच (Huami Amazfit Neo Smartwatch)
कीमत: 2299 रुपए (फ्लिपकार्ट)
- वॉच में रेट्रो डिजाइन का 1.2 इंच का ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिलेगा। इसमें स्टेप काउंट, कैलोरी, हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग समेत 3 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। इसे 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इसमें 28 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
- फ्लिपकार्ट पर कोटक (डेबिट/क्रेडिट) कार्ड और HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है। वॉच में तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध है।
2. जियोनी वॉच 5 स्मार्टवॉच (Gionee Watch 5 Smartwatch)
कीमत: 2299 रुपए (फ्लिपकार्ट)
- वॉच में स्क्वायर शेप डायल और 1.3 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। इसमें डिस्टेंस, स्टेप, कैलोरी, हार्ट रेट, स्लीप, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल और मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट मिल जाता है। वॉच IP68 वॉटर रेजिस्टेंट है। कंपनी का दावा है कि इसमें 5 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
- फ्लिपकार्ट पर कोटक (डेबिट/क्रेडिट) कार्ड और HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है। वॉच चार कलर में उपलब्ध है।
3. जियोनी स्मार्टलाइफ स्मार्टवॉच (Gionee Smart Life Smartwatch)
कीमत: 2499 रुपए (फ्लिपकार्ट)
- इस वॉच में भी स्क्वायर शेप डायल और 1.3 इंच का आईपीएस डिस्प्ले मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 15 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी मीटर, ऐप अलर्ट समेत कई फीचर्स मिलते है। खास बात यह है वॉच 50 मीटर गहरे पानी में भी काम करेगी।
- फ्लिपकार्ट पर कोटक (डेबिट/क्रेडिट) कार्ड और HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है।
4. सिस्का SW100 स्मार्टवॉच (Syska SW100 Smartwatch)
कीमत: 2499 रुपए (फ्लिपकार्ट)
- वॉच में स्क्वायर शेप डायल और 1.3 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें हार्ट रेट/स्लीप/स्टेप/योगा मॉनिटरिंग का फीचर मिल जाता है। वॉच में मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट और IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ 15 दिन की बैटरी लाइफ मिल जाती है।
- फ्लिपकार्ट पर कोटक (डेबिट/क्रेडिट) कार्ड और HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है।
5. लेनोवो कार्मी स्मार्टवॉच (Lenovo Carme Smartwatch)
कीमत: 2599 रुपए (फ्लिपकार्ट)
- यह वॉच लंबे समय से बाजार में उपलब्ध है। इसमें स्क्वायर शेप डायल और 1.3 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। वॉच में हार्ट रेट सेंसर, एक्टिविटी और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि इसमें 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
- फ्लिपकार्ट पर कोटक (डेबिट/क्रेडिट) कार्ड और HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है। वॉच दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
6. नॉइस कलरफिट प्रो 2 स्मार्टवॉच (Noise ColorFit Pro 2 Smartwatch)
कीमत: 2799 रुपए (फ्लिपकार्ट/अमेजन)
- नॉइस की इस वॉच में स्क्वायर शेप डायल और 1.3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। इसमें 9 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट के साथ हार्ट-रेट और स्लीप मॉनिटर के साथ महिलाओं के लिए पीरियड ट्रैकर भी मिलता है। कंपनी की दावा है कि इसमें 10 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
- फ्लिपकार्ट पर कोटक (डेबिट/क्रेडिट) कार्ड और HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जो 234 रुपए प्रति माह से शुरू है।
7. जियोनी GSW5 थर्मो स्मार्टवॉच (Gionee GSW5 Thermo Smartwatch)
कीमत: 2999 रुपए (फ्लिपकार्ट)
- वॉच में स्कीन और बॉडी टेंपरेचर सेंसर, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल, हार्ट-रेट मॉनिटर, कैलोरी मीटर, ग्रेविटी सेंसर, कॉल-एसएमएस अलर्ट समेत कई एडवांस्ड फीचर्स मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 15 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
- फ्लिपकार्ट पर कोटक (डेबिट/क्रेडिट) कार्ड और HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जो 250 रुपए प्रति माह से शुरू है।
8. हुआमी अमेजफिट बिप एस लाइट स्मार्टवॉच (Huami Amazfit Bip S Lite Smartwatch)
कीमत: 2999 रुपए (फ्लिपकार्ट)
- वॉच की सबसे खास बात यह है कि इसमें 30 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है साथ ही इसमें 150 से ज्यादा वॉच-फेस डाउनलोड किए जा सकते हैं। वॉच में 1.28 इंच का ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है। इसमें हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ सेंट्रिक फीचर के साथ म्यूजिक कंट्रोल, ऐप नोटिफिकेशन और कॉल रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
- फ्लिपकार्ट पर कोटक (डेबिट/क्रेडिट) कार्ड और HSBC क्रेडिट कार्ड पर 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है। साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जो 250 रुपए प्रति माह से शुरू है। वॉच दो कलर में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34wYXA2
No comments:
Post a Comment