Monday 28 September 2020

Keith Hufnagel, Pro Skateboarder and Entrepreneur, Dies at 46


By Daniel E. Slotnik from NYT Style https://ift.tt/3i5M0ku

8 अक्टूबर को लॉन्च हो रहे हैं ये दो नए स्मार्टवॉच, 25 दिन की बैटरी लाइफ और 100 वर्कआउट मोड सपोर्ट मिलेगा; ट्रैवलिंग के दौरान रास्ता भटकने भी नहीं देगी

स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर भारत में अपने नए स्मार्टवॉच वॉच ES और वॉच GS प्रो के साथ 8 अक्टूबर को भारत में अपने वियरेबल पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनर ES को 10 हजार रुपए से कम के प्राइस बैंड में लॉन्च किया जा सकता है जबकि वॉच GS प्रो को 20 हजार रुपए से कम के प्राइस बैंड में लॉन्च किया जा सकता है। दोनों स्मार्टवॉच को सितंबर की शुरुआत में बर्लिन में IFA 2020 के दौरान शोकेस किया गया था।

वॉच GS प्रो में मिलेगी 25 दिन की बैटरी लाइफ
वॉच GS प्रो 25 दिन की बैटरी लाइफ के साथ एक मजबूत स्मार्टवाच है। जिसमें बिल्ट-इन डुअल सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टवॉच में रूट बैक फंक्शन और रूट डायवर्जन अलर्ट भी मिलता है, जो यूजर को निश्चिंत होकर घूमने-फिरने की आजादी देता है।
स्मार्टवॉच में पहाड़ की चढ़ाई, लंबी पैदल यात्रा, स्कीइंग, इनडोर और आउटडोर रनिंग और फ्री-ट्रेनिंग सहित 100 से अधिक वर्कआउट मोड और वर्कआउट डेटा रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें कई फिटनेस मॉनिटरिंग फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा।
वहीं, ऑनर वॉच ES में 1.64-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 95 वर्कआउट मोड और 12 एनिमेटेड वर्कआउट कोर्स विद स्पेसिफिक सिनारियो जैसे कि फैट बर्न, एब्स वर्कआउट और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑनर वॉच ES में 1.64-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 95 वर्कआउट मोड और 12 एनिमेटेड वर्कआउट का सपोर्ट मिलेगा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cAngj9

लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई एमआई स्मार्ट बैंड 5 और एमआई वॉच रिवॉल्व की कीमतें; रियलमी-नॉइज और अमेजफिट के वियरेबल प्रोडक्ट्स से होगा मुकाबला

29 सितंबर को चीनी कंपनी शाओमी अपना स्मार्टर लिविंग 2021 वर्चुअल इवेंट होस्ट करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इवेंट में अपने दो नए वियरेबल डिवाइस एमआई स्मार्ट बैंड 5 और एमआई वॉच रिवॉल्व लॉन्च करेगी। लेकिन लॉन्चिंग से ठीक एक दिन पहले ही एक टिप्स्टर द्वारा इन दोनों डिवाइस की कीमतें ऑनलाइन लीक कर दी गई हैं। एमआई वॉच रिवॉल्व स्मार्टवॉच की कीमत एमआई स्मार्ट बैंड 5 फिटनेस बैंड से थोड़ी ज्यादा है। एमआई वॉच रिवॉल्व को चीन में लॉन्च किए गए एमआई वॉच कलर का रीबैज्ड वर्जन होने की उम्मीद है।

एमआई स्मार्ट बैंड 5 और एमआई वॉच रिवॉल्व: भारत में संभावित कीमतें

  • टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने ट्वीट कर अपकमिंग एमआई स्मार्ट बैंड 5 और एमआई वॉच रिवॉल्व की कथित कीमतें बताई हैं। एमआई स्मार्ट बैंड 5 का मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) 2,999 रुपए है। इसका मतलब यह है कि इसकी बिक्री की कीमत और भी कम हो सकती है, क्योंकि टिप्स्टर ने बताया कि भारत में इसकी कीमत 2499 रुपए हो सकती है।
  • एमआई वॉच रिवॉल्व के लिए, टिप्स्टर ने हिंट देते हुए बताया कि भारत में इसकी MRP 10,999 रुपए होगी, यानी भारत में इसकी बिक्री 9,999 रुपए से भी कम कीमत में की जाएगी। टिप्स्टर ने अपने ट्वीट में एमआई स्मार्ट एआई स्पीकर का भी उल्लेख किया है, हालांकि, इसकी कीमत नहीं।

टिप्स्टर ईशान का ट्वीट

एमआई स्मार्ट बैंड 5 और एमआई वॉच रिवॉल्व: फीचर्स

  • शाओमी, लॉन्चिंग से पहले ही इनके कई टीजर जारी कर चुकी है। टीजर के मुताबिक, एमआई वॉच रिवॉल्व में कई वॉच फेस, स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, VO2 मैक्स (मैक्सिमम ऑक्सीजन अपटेक) मॉनिटरिंग समेत कई दिलचस्प फीचर्स मिलेंगे।
  • वहीं, एमआई स्मार्ट बैंड 5 की मैग्नेटिक चार्जिंग पिन (बैक पर) और कई स्पोर्ट्स मोड के साथ आने की उम्मीद है। फिटनेस बैंड पिछले साल लॉन्च किए गए एमआई स्मार्ट बैंड 4 का अपग्रेड है। एमआई स्मार्ट बैंड 5 को जून में चीन में पेश किया गया था। एमआई वॉच रिवॉल्व संभवतः एमआई वॉच कलर ही है जिसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था।
  • एमआई स्मार्ट बैंड 5 में 1.1 इंच का कलर AMOLED डिस्प्ले, 11 स्पोर्ट्स मोड और 100 नए एनिमेटेड वॉच फेस हैं। एमआई स्मार्ट बैंड 5 का NFC वैरिएंट 14 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर करता है जबकि कंपनी का दावा है कि इसका स्टैंडर्ड वर्जन एक बार चार्ज करने पर 20 दिन तक चलता है। अगर एमआई वॉच रिवॉल्व रीब्रांडेड एमआई वॉच कलर है, तो इसमें 1.39-इंच (454x454 पिक्सल) डिस्प्ले होगा और 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस दिया जाएगा। इसमें 420mAh की बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक चलेगी।

बाजार में किससे होगा मुकाबला

  • बाजार में शाओमी के इन नए वियरेबल डिवाइस का मुकाबला रियलमी और नॉइज के वियरेबल प्रोडक्ट से देखने को मिलेगा।
  • वर्तमान में रियलमी वॉच 3999 रुपए और रियलमी बैंड 1999 रुपए कीमत के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
  • नॉइज का 1699 रुपए का कलरफिट 2 स्मार्ट फिटनेस बैंड और 3499 रुपए से लेकर 6999 रुपए तक की स्मार्टवॉच भी बाजार में उपलब्ध हैं।
  • अमेजफिट की भी 3799 रुपए से लेकर 14 हजार रुपए तक की स्मार्टवॉच भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने ट्वीट कर अपकमिंग एमआई स्मार्ट बैंड 5 और एमआई वॉच रिवॉल्व की कथित कीमतें बताई हैं। हालांकि, वास्तविक कीमत की पुष्टि लॉन्चिंग के बाद ही हो पाएगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S4INXJ

मूवी-गेमिंग से लेकर वर्क फ्रॉम होम तक, हर काम में साथ देंगे ये 5 सस्ते टैबलेट, लिस्ट में देखें आपके बजट में कौन सा परफेक्ट

फ्री टाइम में मूवी देखना हो, ऑनलाइन स्टडी करना हो या फिर वर्क फ्रॉम होम, टैबलेट इन सभी कामों के लिए परफेक्ट गैजेट है। बड़ी स्क्रीन होने के कारण इसमें कई सारे काम आसानी से किए जा सकते हैं। एक ओर जहां फोन की छोटी स्क्रीन में बड़ी फाइल या डॉक्युमेंट देखने में दिक्कत आती है वहीं, टैबलेट में बड़े डॉक्युमेंट आसानी से देखे जा सकते हैं। अगर आप भी एंटरटेनमेंट, स्टडी या वर्क फ्रॉम होम के लिए एक सस्ता टैबलेट तलाश रहे हैं, तो हमने पांच ऐसे टैबलेट की लिस्ट तैयार की है जिनकी कीमत 10 हजार रुपए भी नहीं है। नीचे देखे लिस्ट...

1. लेनोवो टैब M7

  • लेनोवो टैब M7 लिस्ट में शामिल सबसे सस्ता टैबलेट है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 5799 रुपए है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। गेमिंग, मूवी और स्टडी करने के लिए इसमें 7 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले मिल जाता है।
  • एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करने वाले इस टैब में मीडियाटेक (MT8321) क्वाड कोर प्रोसेसर है। इसमें 3500 mAh बैटरी है, कंपनी का दावा है कि इसमें 10 घंटे का प्ले टाइम मिल जाता है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें सिर्फ वाई-फाई का ऑप्शन है यानी इसमें आप सिम डाल कर इंटरनेट नहीं चला पाएंगे। साथ ही माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी मिल जाता है। स्टोरेज 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

2. IKall N11

  • आईकाल का यह टैब बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है, क्योंकि इसमें रेड और ब्लू दोनों कलर्स का कॉम्बिनेशन मिलता है। फ्लिपकार्ट पर यह 7499 रुपए में मिल रहा है। खासबात यह है कि इसमें वाई-फाई के साथ 4G कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट मिलता है।
  • टैब में 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। टैब एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है और इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर Spreadtrum SC9832A प्रोसेसर मिलता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें बिल्ट-इन जीपीयू है।
  • टैब में 7 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 3000 एमएएच बैटरी है। इसमें माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

3. लेनोवो टैब E8

  • लेनोवो के इस टैब में 8 इंच का बड़ा एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फ्लिपकार्ट पर यह 7999 रुपए कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें सिर्फ वाई-फाई कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा।
  • टैब में 2 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज मिलेगा, माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • टैब एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है और मीडियाटेक (MT8163B) क्वाड प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4850 एमएएच की बड़ी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर इसमें 10 घंटे तक का प्लेटाइम या 10 घंटे तक का इंटरनेट ब्राउजिंग टाइम मिलता है।

4. IKall N10

  • लिस्ट में शामिल आईकाल एन10 में 10 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। फ्लिपकार्ट पर यह 8499 रुपए में उपलब्ध है। खास बात यह है कि इसमें वाई-फाई और 4G कनेक्टिविटी दोनों ऑप्शन मिल जाते हैं।
  • टैब में 1 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज मिल जाता है। इसमें 4000 एमएएच बैटरी है। टैब एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

5. सैमसंग गैलेक्सी टैब A

  • सैमसंग का टैब वाई-फाई ओनली कनेक्टिविटी के साथ 9999 रुपए में उपलब्ध है। हालांकि एलटीई कनेक्टिविटी के लिए आपको 12 हजार रुपए तक खर्च करने होंगे। फ्लिपकार्ट कर कई तरह के कैशबैक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं।
  • इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिल जाएगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैब में 8 इंच का डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5100 एमएएच बैटरी, एंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस का सपोर्ट मिल जाता है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. पिकनिक हो या घर का फंक्शन, हर पार्टी की रौनक बढ़ा देंगे दमदार साउंड वाले ये 8 पोर्टेबल स्पीकर; मिलेगी 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ, सबसे सस्ता 799 रुपए का

2. 9499 रुपए के मोटो E7 प्लस में है 6.5 इंच का डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल का कैमरा, जानिए कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर और क्या वाकई इसे खरीदना चाहिए?

3. स्मार्टफोन-टीवी खरीदना हो या फिर नई कार, शॉपिंग पर जाने से पहले पढ़ें इस हफ्ते इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल्स पर क्या है बेस्ट डील



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 Cheapest Tablet Under 10k| From Movie-Gaming to Work From Home, These 5 Cheapest Tablets Will Support You in Every Task, See The List Which is Perfect in Your Budget


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G8EAQh

17000 में मिल रहा 49000 वाला आईफोन 7, 18000 मिल रहा 60000 वाला गैलेक्सी S9; ये है स्मार्टफोन की सबसे बड़ी डील

स्मार्टफोन की कीमत जितनी ज्यादा होगी, वो उतना ही लग्जरी और एडवांस फीचर्स से लैस होगा। इस कैटेगरी में आईफोन से लेकर सैमसंग या दूसरी कंपनियों के महंगे एंड्रॉयड स्मार्टफोन शामिल होते हैं। ऐसे स्मार्टफोन को हर कोई खरीदना चाहता है, लेकिन इनका प्राइस टैग आम आदमी का बजट बिगाड़ने वाला होता है। ऐसे ग्राहकों के लिए रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं, क्योंकि इन फोन पर 80 फीसदी तक डिस्काउंट मिल जाता है।

सबसे पहले जानिए क्या होते हैं रिफर्बिश्ड फोन?
ई-कॉमर्स कंपनियां एक्सचेंज ऑफर के चलते ग्राहकों से स्मार्टफोन खरीद लेती हैं। इसके बाद इन स्मार्टफोन में यदि किसी तरह की प्रॉब्लम होती है तो उन्हें ठीक कर लिया जाता है। साथ ही, इनकी बॉडी को चेंज करके इन्हें पूरी तरह नए जैसा कर दिया जाता है। ऐसे फोन को गैजेटवुड (Gadgetwood) वारंटी कार्ड भी दिया जाता है। ये वारंटी 6 महीने या उससे ज्यादा के लिए होता है। इन्हें स्मार्टफोन को रिफर्बिश्ड कहा जाता है। फिर कंपनी इन्हें नए सिरे से डिस्काउंट कीमत के साथ बेच देती है। फ्लिपकार्ट ने रिफर्बिश्ड आइटम के लिए टूगुड (2gud) नाम का प्लेटफॉर्म भी बना लिया है।

रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर

5 हजार से कम में आईफोन: रिफर्बिश्ड आईफोन की कीमत 5 हजार रुपए से भी कम में शुरू हो जाती है। हालांकि, इस कीमत में आपको आईफोन 4s मिलेगा। वैसे नए आईफोन 4s की ऑनलाइन प्राइस अभी करीब 11 हजार रुपए है। यदि आपका बजट 10 से 12 हजार रुपए है, तब आप आईफोन 6 खरीद सकते हैं। आईफोन 6 के 32GB मॉडल की कीमत 25 हजार रुपए के करीब है, लेकिन इसका रिफर्बिश्ड मॉडल 12 हजार में मिल जाएगा। ठीक इसी तरह आईफोन 7 (32GB) को 18 हजार रुपए में खरीद सकते हैं।

रिफर्बिश्ड आईफोन के मॉडल की कीमतें

मॉडल रिफर्बिश्ड प्राइस नए की प्राइस डिस्काउंट
आईफोन 4S (16GB) 4,690 रु 10,999 रु 57%
आईफोन 5 (16GB) 6,549 रु 8,999 रु 59%
आईफोन 6 (32GB) 12,099 रु 25,199 रु 51%
आईफोन 7 (32GB) 17,499 रु 49,000 रु 64%
आईफोन 7 प्लस (128GB) 28,999 रु 64,597 रु 55%
आईफोन 8 (64GB) 27,999 रु 59,999 रु 53%

सैमसंग रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन: आप सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन पसंद करते हैं तब आपके लिए यहां इस कंपनी के रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की लंबी लिस्ट है। आप 20 हजार रुपए खर्च करके 50 हजार रुपए तक की कीमत वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। जैसे, 50 हजार कीमत वाला सैमसंग गैलेक्सी का रिफर्बिश्ड मॉडल 19 हजार में खरीद सकते हैं।

रिफर्बिश्ड सैमसंग के मॉडल की कीमतें

मॉडल रिफर्बिश्ड प्राइस नए की प्राइस डिस्काउंट
गैलेक्सी A70s (8GB+128GB) 19,999 रु 34,999 रु 42%
गैलेक्सी S8 (4GB+64GB) 17,999 रु 49,999 रु 64%
गैलेक्सी S9 (4GB+64GB) 17,999 रु 59,999 रु 70%
गैलेक्सी A9 (6GB+128GB) 17,999 रु 29,999 रु 40%

नोट: रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की कीमत अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अलग-अलग हो सकती है। वहीं, फेस्टिव सीजन या दूसरी सेल के दौरान इन पर बेहतरीन डील भी मिलती हैं। ऐसे में आप इन्हें और भी ज्यादा सस्ते में खरीद सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Big Discount and Offers on Refurbished iPhone and Samsung Android Smartphone


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30bEC0w

Brad Parscale, Ex-Campaign Manager for Trump, Is Hospitalized in Florida


By Patricia Mazzei and Maggie Haberman from NYT U.S. https://ift.tt/3id22ZI

Joe Montana and Wife Thwart Intruder’s Attempt to Kidnap Their Grandchild


By Concepción de León from NYT Sports https://ift.tt/3mSPxWZ