Monday, 28 September 2020

लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई एमआई स्मार्ट बैंड 5 और एमआई वॉच रिवॉल्व की कीमतें; रियलमी-नॉइज और अमेजफिट के वियरेबल प्रोडक्ट्स से होगा मुकाबला

29 सितंबर को चीनी कंपनी शाओमी अपना स्मार्टर लिविंग 2021 वर्चुअल इवेंट होस्ट करेगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इवेंट में अपने दो नए वियरेबल डिवाइस एमआई स्मार्ट बैंड 5 और एमआई वॉच रिवॉल्व लॉन्च करेगी। लेकिन लॉन्चिंग से ठीक एक दिन पहले ही एक टिप्स्टर द्वारा इन दोनों डिवाइस की कीमतें ऑनलाइन लीक कर दी गई हैं। एमआई वॉच रिवॉल्व स्मार्टवॉच की कीमत एमआई स्मार्ट बैंड 5 फिटनेस बैंड से थोड़ी ज्यादा है। एमआई वॉच रिवॉल्व को चीन में लॉन्च किए गए एमआई वॉच कलर का रीबैज्ड वर्जन होने की उम्मीद है।

एमआई स्मार्ट बैंड 5 और एमआई वॉच रिवॉल्व: भारत में संभावित कीमतें

  • टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने ट्वीट कर अपकमिंग एमआई स्मार्ट बैंड 5 और एमआई वॉच रिवॉल्व की कथित कीमतें बताई हैं। एमआई स्मार्ट बैंड 5 का मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) 2,999 रुपए है। इसका मतलब यह है कि इसकी बिक्री की कीमत और भी कम हो सकती है, क्योंकि टिप्स्टर ने बताया कि भारत में इसकी कीमत 2499 रुपए हो सकती है।
  • एमआई वॉच रिवॉल्व के लिए, टिप्स्टर ने हिंट देते हुए बताया कि भारत में इसकी MRP 10,999 रुपए होगी, यानी भारत में इसकी बिक्री 9,999 रुपए से भी कम कीमत में की जाएगी। टिप्स्टर ने अपने ट्वीट में एमआई स्मार्ट एआई स्पीकर का भी उल्लेख किया है, हालांकि, इसकी कीमत नहीं।

टिप्स्टर ईशान का ट्वीट

एमआई स्मार्ट बैंड 5 और एमआई वॉच रिवॉल्व: फीचर्स

  • शाओमी, लॉन्चिंग से पहले ही इनके कई टीजर जारी कर चुकी है। टीजर के मुताबिक, एमआई वॉच रिवॉल्व में कई वॉच फेस, स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, VO2 मैक्स (मैक्सिमम ऑक्सीजन अपटेक) मॉनिटरिंग समेत कई दिलचस्प फीचर्स मिलेंगे।
  • वहीं, एमआई स्मार्ट बैंड 5 की मैग्नेटिक चार्जिंग पिन (बैक पर) और कई स्पोर्ट्स मोड के साथ आने की उम्मीद है। फिटनेस बैंड पिछले साल लॉन्च किए गए एमआई स्मार्ट बैंड 4 का अपग्रेड है। एमआई स्मार्ट बैंड 5 को जून में चीन में पेश किया गया था। एमआई वॉच रिवॉल्व संभवतः एमआई वॉच कलर ही है जिसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था।
  • एमआई स्मार्ट बैंड 5 में 1.1 इंच का कलर AMOLED डिस्प्ले, 11 स्पोर्ट्स मोड और 100 नए एनिमेटेड वॉच फेस हैं। एमआई स्मार्ट बैंड 5 का NFC वैरिएंट 14 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर करता है जबकि कंपनी का दावा है कि इसका स्टैंडर्ड वर्जन एक बार चार्ज करने पर 20 दिन तक चलता है। अगर एमआई वॉच रिवॉल्व रीब्रांडेड एमआई वॉच कलर है, तो इसमें 1.39-इंच (454x454 पिक्सल) डिस्प्ले होगा और 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस दिया जाएगा। इसमें 420mAh की बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक चलेगी।

बाजार में किससे होगा मुकाबला

  • बाजार में शाओमी के इन नए वियरेबल डिवाइस का मुकाबला रियलमी और नॉइज के वियरेबल प्रोडक्ट से देखने को मिलेगा।
  • वर्तमान में रियलमी वॉच 3999 रुपए और रियलमी बैंड 1999 रुपए कीमत के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
  • नॉइज का 1699 रुपए का कलरफिट 2 स्मार्ट फिटनेस बैंड और 3499 रुपए से लेकर 6999 रुपए तक की स्मार्टवॉच भी बाजार में उपलब्ध हैं।
  • अमेजफिट की भी 3799 रुपए से लेकर 14 हजार रुपए तक की स्मार्टवॉच भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने ट्वीट कर अपकमिंग एमआई स्मार्ट बैंड 5 और एमआई वॉच रिवॉल्व की कथित कीमतें बताई हैं। हालांकि, वास्तविक कीमत की पुष्टि लॉन्चिंग के बाद ही हो पाएगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S4INXJ

No comments:

Post a Comment