Tuesday 29 September 2020

6000 रुपए देकर घर ले आइए बेनेली इम्पीरियल 400, बचा हुआ अमाउंट आसान किस्तों में चुकाने का मौका

इटालियन कंपनी बेनेली अपनी इम्पीरियल 400 पर शानदार EMI स्कीम लेकर आई है। जिसके चलते ग्राहक इस बाइक को आसानी से खरीद पाएंगे। कंपनी बाइक को 4,999 रुपए ही मासिक ईएमआई पर खरीदने का मौका दे रही है। वहीं, 85 फीसदी तक अमाउंट को फाइनेंस कर रही है। यानी ग्राहक 6000 रुपए के मिनिमम अमाउंट पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

कंपनी ने इस बाइक को 3 महीने पहले लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपए है। ये BS4 मॉडल की तुलना में 20,000 रुपए ज्यादा महंगी है। वहीं, इस बाइक को दो अन्य कलर ऑप्शन ब्लैक और रेड में भी खरीद सकते हैं। इसके लिए 2.11 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

इंजन में पहले की तरह ही मिलता है पावर
नई इम्पीरियल 400 मोटरसाइकिल 374 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है, जो बीएस 4 मॉडल में भी दिया गया था। खासबात यह है कि बीएस 6 में अपग्रेड होने के बावजूद इसके टॉर्क और पावर में कोई कमी नहीं आई है। अपडेटेड इंजन 6000 आरपीएम पर 21 हॉर्स पावर का पीक आउटपुट और 3500 आरपीएम पर 29 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि बीएस 4 इंजन में 5500 आरपीएम पर 21 हॉर्स पावर और 4500 आरपीएम पर 29 एनएम का टार्क मिलता था। जैसा कि देखा जा सकता है कि पीक पावर और टॉर्क पहले की तरह ही है लेकिन अब अलग-अलग आरपीएम पर जनरेट होते हैं।

डुअल-चैनल ABS क्लासिक 350 से 30 हजार रुपए महंगी हुई
इम्पीरियल 400 को भारत में पहली बार अक्टूबर 2019 में 1.69 लाख रुपए कीमत के साथ पेश किया गया था। इसे मॉर्डन-क्लासिक कहा गया, जिसने कीमत के हिसाब से रॉयल एनफील्ड 350 को चुनौती दी थी। हालांकि, अब नए कीमत को देखा जाए तो इम्पीरियल 400 बेस डुअल-चैनल एबीएस से लैस क्लासिक 350 (1.67 लाख रुपए) से 30,000 रुपए ज्यादा महंगी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इम्पीरियल 400 को भारत में पहली बार अक्टूबर 2019 में 1.69 लाख रुपए कीमत के साथ पेश किया गया था


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S9cOWw

No comments:

Post a Comment