Wednesday, 30 September 2020

होंडा नई हाईनेस सीबी 350 मोटरसाइकिल लॉन्च, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉयस कंट्रोल सिस्टम से लैस सेगमेंट की पहली बाइक; जानें वैरिएंट वाइस कीमत

होंडा मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी पहली क्रूजर बाइक हाईनेस सीबी 350 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इसे भारत में बनाया जाएगा। प्रीमियम अपील देने के लिए कंपनी इसे होंडा बिग विंग इंडिया नेटवर्क के अंतर्गत बेचेगी।
कंपनी ने बताया कि बाइक की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.90 लाख रुपए है। मोटरसाइकिल 300-350cc के मॉडर्न-क्लासिक सेगमेंट में होंडा की शुरुआत का प्रतीक है।

होंडा हाईनेस सीबी 350: डिजाइन डिटेल्स

कंपनी ने इसे रेट्रो डिजाइन देने की कोशिश की है। इसका स्टाइल, होंडा सीबी मोटरसाइकिलों से प्रेरित है, जो कि राउंड एलईडी हेडलैम्प, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंटेशन, अलॉय व्हील्स, क्रोम हेडलाइट्स और बड़े फ्यूल टैंक, क्रोम फेंडर्ड, रियर शॉक एब्जॉर्बर, रेट्रो टर्न इंडीकेटर्स और रेट्रो स्टाइल एग्जॉस्ट पाइप मिलता है। बाइक के इंजन और मिरर्स पर भी कई जगह क्रोम एलिमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

होंडा हाईनेस सीबी 350: इंजन डिटेल्स

  • नई हाईनेस सीबी 350 में 348.36 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 5500 आरपीएम पर 20.8 हॉर्स पावर और 3000 आरपीएम पर 30 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
  • नई हाईनेस सीबी 350 में दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। फ्रंट में 310 एमएम और रियर में 240 एमएम डिस्क मिलता है। फ्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। इसके टायर, आगे की तरफ 100 / 90-19 और पीछे की तरफ 130 / 70-18 डायमेंशन के हैं।
  • बाइक की लंबाई 2163 एमएम, चौड़ाई 800 एमएम और ऊंचाई 1107 एमएम है। इसमें 166 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है। हाइनेस सीबी 350 में 15-लीटर का फ्यूल टैंक और 181 किलोग्राम का कर्ब वेट मिलता है।

इसमें कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स हैं

  • कंपनी का कहना है कि होंडा हाईनेस सीबी 350 कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स हैं, जैसे कि होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), होंडा सेलेक्टेड टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और एक असिस्टेंट और स्लिपर क्लच।
  • HSVCS के साथ, आप अपने स्मार्टफोन को मोटरसाइकिल से कनेक्ट कर सकते हैं और नेविगेशन, म्यूजिक, फोन कॉल और इनकमिंग मैसेज जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। HSTC के अलावा, इसमें डुअल-एबीएस भी सेफ्टी-फीचर के तौर पर मिलता है।

होंडा हाईनेस सीबी 350: कीमत और वैरिएंट

  • होंडा हाईनेस सीबी 350 को दो वैरिएंट- DLX और DLX प्रो में लॉन्च किया गया है। प्रो वर्जन डुअल-टोन पेंट ऑप्शन, दो-यूनिट हॉर्न और होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम के साथ उपलब्ध होगा। होंडा ने केवल उल्लेख किया है कि बाइक की कीमत लगभग 1.9 लाख रुपए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कीमत इसके CB350 DLX वैरिएंट की है, फिलहाल CB350 DLX Pro वैरिएंट की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है।
  • बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और रॉयल एनफील्ड की ही अपकमिंग मिटीओर 350 समेत बेनेली इम्पीरियल 400 से देखने को मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का कहना है कि होंडा हाईनेस सीबी 350 कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स हैं, जैसे कि होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और एक असिस्टेंट और स्लिपर क्लच।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kXqQGX

No comments:

Post a Comment