Monday, 30 September 2019

Message From a Proud Island: ‘We Need Your Help’


By KELLEY SHINN from NYT Opinion https://ift.tt/2nvmwWW

Sunday, 29 September 2019

The Internet Is Overrun With Images of Child Sexual Abuse. What Went Wrong?


By MICHAEL H. KELLER and GABRIEL J.X. DANCE from NYT U.S. https://ift.tt/2nwomHh

सोमवार से शुरू होगी लेनेवो के10 प्लस और आसुस रोग फोन 2 की बिक्री

गैजेट डेस्क. इस हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च हुए दो लेटेस्ट स्मार्टफोन लेनेवो के10 प्लस और आसुस रोग फोन 2 की पहली सेल सोमवार से शुरू होगी। लेनेवो ने बजट स्मार्टफोन के तौर पर के10 प्लस को लॉन्च किया। इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 10,999 रुपए है। फोन में 4050 एमएएच बैटरी है, कंपनी का कहना है कि इसे फुल चार्ज कर 39 घंटे कॉलिंग और 9 घंटे तक गेमिंग की जा सकेगी। वहीं आसुस ने अपने फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन आसुस रोग फोन 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इसकी बिक्री भी कल से शुरू होने जा रही है। रोग फोन 2 में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है, जो 12 जीबी रैम और 512 जीबी यूएफएस 3.0 स्टोरेज है। मिंग के लिए नया अल्ट्रासॉनिक एयर ट्रिगर, स्टीरियो स्पीकर्स विद डीटीएस: एक्स सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पहले से बेहतर 120 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला डिस्प्ले पैनल मिलेगा।

  1. ो
    • फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर मिलेगा।
    • फोन ZUI 11 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। इसमें 64 जीबी का स्टोरेज मिलेता है, जिससे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 2 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
    • फोटोग्राफी के लिए फोन में एआई ट्रिपल कैमरा जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का 120 डिग्री वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
    डिस्प्ले साइज 6.22 इंच
    डिस्प्ले टाइप IPS LCD डिस्प्ले पैनल, फुल एचडी प्लस (1080x2340 रेजोल्यूशन) वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले
    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ZUI 11
    प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632
    रैम 4 जीबी
    स्टोरेज 64 जीबी
    रियर कैमरा 13MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(120 डिग्री वाइड एंगल सेंसर)+5MP(डेप्थ कैमरा)
    फ्रंट कैमरा 16MP
    कनेक्टिविटी 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी
    बैटरी 4050 एमएएच (398 घंटे स्टैंडबाय, 130 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 39 घंटे कॉलिंग, 15 घंटे वीडियो प्लेबैक, 9 घंटे गेमिंग)
    सेंसर एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, प्राक्सिमिटी और फिंगरप्रिंट सेंसर
    डायमेंशन 158.26x75.77x8.30 एमएम
    वजन 172 ग्राम
  2. ो
    • कंपनी ने आसुस रोग फोन 2 के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 30 सितंबर से शुरू होगी। इसके बॉक्स में 10W QC 4.0 चार्जर और ऐरोकेस कवर भी मिलेगा।
    • इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है। इसकी बिक्री भी जल्द ही शुरू होगी। इसके बॉक्स में 30W चार्जर, रोग कूलर और ऐरो केस मिलेगा।
    • लॉन्चिंग ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट से आईसीआईसीआई बैंड क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10% का इस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 6 महीने के लिए नो-ईएमआई कॉस्ट की सुविधा भी मिलेगी।
    • आसुस ने कई एक्सेसरीज भी लॉन्च की है। फोन के साथ ट्विनव्यू डॉक (कीमत 19,999 रुपए), मोबाइल डेस्कटॉप स्टेशन (कीमत 12,999 रुपए), रोग कुनाई गेमपेड (कीमत 9,999 रुपए) भी लॉन्च किए हैं। इसके अलावा रोग 30W चार्जर को 1,999 रुपए में अलग से भी खरीदा जा सकता है।
    डिस्प्ले साइज 6.59 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस (1080x2340 रेजोल्यूशन) एमोलेड डिस्प्ले विद 120Hz रिफ्रेश्ड रेट, गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन
    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर
    रैम 8जीबी/12 जीबी ऑफ LPDDR4X रैम
    स्टोरेज 128जीबी/512जीबी ऑफ UFS 3.0
    रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+13MP(वाइड-एंगल कैमरा विद 125 डिग्री व्यू)
    फ्रंट कैमरा 24MP
    बैटरी 6000mAh विद क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग स्टैंडर्ड
    सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

    DBApp



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Lenovo K10 Plus and Asus Rog Phone 2 first sale starts today know features, price, specifications and variants details


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nyMmtb

वनप्लस की पहली टीवी और एलजी का हाथ की नसों से खुलने वाला फोन लॉन्च, आईफोन 11 की बिक्री शुरू

गैजेट डेस्क. यह सप्ताह टेक लवर्स के लिए काफी खाश रहा। वनप्लस ने लंबे समय बाद अपनी पहली स्मार्ट टीवी लॉन्च की। इसके साथ ही वनप्लस ने अपने इनोवेटिव फीचर वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 7T भी लॉन्च किया। ताइवान की टेक कंपनी आसुस ने अपने फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन रोग फोन 2 को भारतीय बाजार में उतार। वहीं रेडमी, वीवो और सैमसंग जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए।

  1. a

    लेनेवो ने भारतीय बाजार में अपने बजट स्मार्टफोन लेनेवो के10 प्लस को लॉन्च किया। इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया। इसकी कीमत 10,999 रुपए है। इसकी पहली सेल 30 सितंबर से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल के दौरान बेचा जाएगा। फोन में 4050 एमएएच बैटरी है, कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में इसमें 39 घंटे तक कॉलिंग और 9 घंटे तक लगातार गेम खेलें जा सकते हैं।

    लेनेवो K10 प्लस के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज 6.22 इंच
    डिस्प्ले टाइप IPS LCD डिस्प्ले पैनल, फुल एचडी प्लस (1080x2340 रेजोल्यूशन) वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले
    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ZUI 11
    प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632
    रैम 4 जीबी
    स्टोरेज 64 जीबी
    रियर कैमरा 13MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(120 डिग्री वाइड एंगल सेंसर)+5MP(डेप्थ कैमरा)
    फ्रंट कैमरा 16MP
    कनेक्टिविटी 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी
    बैटरी 4050 एमएएच (398 घंटे स्टैंडबाय, 130 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, 39 घंटे कॉलिंग, 15 घंटे वीडियो प्लेबैक, 9 घंटे गेमिंग)
    सेंसर एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, प्राक्सिमिटी और फिंगरप्रिंट सेंसर
    डायमेंशन 158.26x75.77x8.30 एमएम
    वजन 172 ग्राम
  2. a

    ताइवान की टेक कंपनी आसुस ने 23 सितंबर को अपना गेमिंग स्मार्टफोन आसुस रोग फोन 2 को भारत में लॉन्च किया। यह सेकेंड जनरेशन गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन है। रोग फोन 2 में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है, जो 12 जीबी रैम और 512 जीबी यूएफएस 3.0 स्टोरेज है। गेमिंग के लिए नया अल्ट्रासॉनिक एयर ट्रिगर, स्टीरियो स्पीकर्स विद डीटीएस: एक्स सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पहले से बेहतर 120 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला डिस्प्ले पैनल मिलेगा। कंपनी ने आसुस रोग फोन 2 के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है और इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 30 सितंबर से शुरू होगी।

    आसुस रोग फोन 2 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज 6.59 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस (1080x2340 रेजोल्यूशन) एमोलेड डिस्प्ले विद 120Hz रिफ्रेश्ड रेट, गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन
    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर
    रैम 8जीबी/12 जीबी ऑफ LPDDR4X रैम
    स्टोरेज 128जीबी/512जीबी ऑफ UFS 3.0
    रियर कैमरा 48MP(प्राइमरी)+13MP(वाइड-एंगल कैमरा विद 125 डिग्री व्यू)
    फ्रंट कैमरा 24MP
    बैटरी 6000mAh विद क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग स्टैंडर्ड
    सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
  3. a

    वीवो ने भारतीय बाजार में अपना ऑनलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन वीवो U10 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 8,990 रुपए है। इसकी बिक्री खासतौर से ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए की जाएगी। फोन में सबसे खास है इसमें दी गई एचडी प्लस हालो फुलव्यू डिस्प्ले पैनल, जो 2 एमएम बेजल और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें डेडिकेटेड अल्ट्रा गेम मोड भी मिलेगा। युवाओं को आकर्षित करने के लिए फोन में 2.5 डी कर्व्ड डिजाइन दिया है, इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    वैरिएंट वाइस कीमत

    वैरिएंट कीमत
    3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज 8,990 रुपए
    3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 9,990 रुपए
    4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 10,990 रुपए

    वीवो U10 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज 6.35 इंच
    डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस, 720x1544 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले
    ओएस फनटच ओएस 9.1 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर
    रैम 3 जीबी/ 4 जीबी
    स्टोरेज 32 जीबी/ 64 जीबी
    रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल (प्राइमरी सेंसर)+8 मेगापिक्सल (सेकेंडरी सेंसर विद 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल)+2 मेगापिक्सल (पोर्ट्रेट सेंसर)
    फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
    कनेक्टिविटी 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट
    सेंसर एक्सीरेलोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट रीडर, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
    बैटरी 5000 एमएएच विद 18 वॉट फास्ट चार्जिंग
    डायमेंशन 159.43x76.77x8.92 एमएम
    वजन 190.5 ग्राम
    कलर इलेक्ट्रिक ग्रीन, थंडर ब्लैक
  4. a

    चीनी कंपनी हुवावे ने मंगलवार को अपने लेटेस्ट टैबलेट मीडियापैड एम5 लाइट को भारत में लॉन्च किया। इसकी सबसे खास बात है इसका एम-पेन लाइट सपोर्ट फीचर। स्टाइलस की मदद से यूजर सीधे स्क्रीन पर लिखकर इनपुट दे सकेगा। इस टैब में 10.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, 7500 एमएएच बैटरी, ऑक्टाकोर प्रोसेसर और क्वाड-स्पीकर सपोर्ट मिलेगा।इसका एम-लाइट स्टाइलस 2046 लेयर प्रेशर सेंसिटिव के साथ आता है। स्टाइलस में सिल्वर ग्रे मेटल फिनिश मिलती है। हुवावे का यह टैब हुवावे हिस्टन साउंड और हार्मल कारडॉन ऑडियो सर्टिफाइड है। इसके बिक्री खास तौर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। इसमें बच्चों के लिए आई कंट्रोल मोड, पैरेंटल कंट्रोल और इंटेलिजेंट लाइट एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स भी मौजूद है।कंपनी ने इसे 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 21,999 रुपए है। इसे सिर्फ गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

    हुवावे मीडियापैड एम5 लाइट के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज 10.1 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी, 1920x1200 पिक्सल रेजोल्यूशन, IPS डिस्प्ले विद 224 पिक्सल डेंसिटी
    ओएस EMUI 8.0 बेस्ड एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
    प्रोसेसर माली टी830 जीपीयू बेस्ड किरिन 659 प्रोसेसर
    रैम 3 जीबी
    स्टोरेज 32 जीबी
    एक्सपेंडेबल मेमोरी 256 जीबी
    रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल विद ऑटो फोकस
    फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल विद फिक्स्ड फोकस
    कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11, एलटीई, ब्लूटूथ 4.2
    बैटरी 7500 एमएएच
    डायमेंशन 234.4x162.2x7.7 एमएम
    वजन 475 ग्राम
  5. a

    चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने मंगलवार को दिल्ली में हुए अपने लेटेस्ट अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन वनप्लस 7T लॉन्च किया। कंपनी ने इसे खासतौर से भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। कंपनी ने वनप्लस 7T के दो वैरिएंट लॉन्च किए। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपए और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है।

    वनप्लस 7T के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज 6.55 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2400 पिक्सल, फ्लूडिक एमोलेड डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश्ड रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन बैक/फ्रंट
    सिम टाइप डुअल नैनो सिम
    ओएस ऑक्सीजन ओएस10.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10
    प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ विद एंड्रिनो 640 जीपीयू
    रैम 8 जीबी
    स्टोरेज 128 जीबी/256 जीबी (यूएफसी 3.0)
    रियर कैमरा 48MP(सोनी IMX586 सेंसर)+12MP+16MP(अल्ट्रा वाइड एंगल विद 117 डिग्री), डुअल फ्लैश
    फ्रंट कैमरा 16MP(सोनी IMX471 सेंसर)
    कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी
    बैटरी 3800 एमएएच सपोर्ट 30T फास्ट चार्जिंग
    सेंसर एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, सेंसर कोर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
  6. वनप्लस ने गुरुवार को वनप्लस इवेंट में कंपनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन वनप्लस 7T के साथ अपना पहली स्मार्ट टीवी सीरीज भी लॉन्च की। इसमें वनप्लस टीवी Q1 और टीवी Q1 प्रो शामिल है। दोनों टीवी में 55 इंच का डिस्प्ले साइज मिलेगा। इसके साथ ही स्पेसिफिकेशन के मामले में भी दोनों टीवी लगभग एक जैसी ही है। कंपनी ने सबसे पहले इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया। वनप्लस टीवी Q1 की कीमत 69,900 और वनप्लस टीवी Q1 प्रो की कीमत 99,900 रुपए है।


    वनप्लस के दोनों स्मार्ट टीवी में 55 इंच का 4K रेजोल्यूशन वाला QLED डिस्प्ले पैनल है। इसके डिस्ल्पे को सबसे ज्यादा 120% NTSE स्कोर मिला है। इसके अलावा टीवी के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन एक जैसे है। वनप्लस टीवी Q1 और टीवी Q1 प्रो में सबसे बड़ा अंतर है इसमें मिलने वाला इन-बिल्ट मोटोराइज्ड साउंडबार। दोनों टीवी में 50 वॉट साउंड आउटपुट मिलता है। Q1 प्रो में मोटोराइज्ड साउंड बार है जो ऑन करने पर टीवी से निकलकर सामने आता है। वहीं वनप्लस टीवी Q1 में भी 50 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है लेकिन इसमें साउंड बार स्पीकर नहीं है।

  7. aa

    LG ने भारतीय बाजार में अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन LG Q60 लॉन्च कर दिया है। Q सीरीज का ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा और DTS: X 3D सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी से लैस है। यूजर को बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें 7.1 चैनल सराउंड का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसी साल इसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस स्मार्टफोन को पेश किया था। इसे 3GB रैम और 64GB स्टोरेट के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

  8. a

    एलजी ने जी-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन एलजी जी8 एस थिनक्यू को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। फोन में कई इनोवेटिव फीचर्स से लैस है। सबसे खास ही इसका हैंड आईडी फीचर, इस फीचर में फोन इंफ्रारेड लाइट की मदद से यूजर के हाथों की नसों का पैटर्न पहचान कर अनलॉक होगा। यह पहला फोन है जिसमें यह फीचर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा फोन टचलेस हैंड जेस्चर फीचर (जिसे कंपनी ने एयर मोशन फीचर नाम दिया है) को भी सपोर्ट करता है। इसमें स्क्रीन पर हाथ लगाएं बिना फोन के गैलेरी एक्सेस की जा सकेगी।

    एलजी जी8एस थिनक्यू के बेसिक स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज 6.2 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2248 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले
    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर
    रैम 6 जीबी
    स्टोरेज 128 जीबी
    रियर कैमरा 12MP(प्राइमरी)+13MP(वाइड एंगल सेंसर विद 137 डिग्री फील्ड व्यू)+12MP(टेलीफोटो लेंस)
    फ्रंट कैमरा 8MP(ToF Z कैमरा)
    सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल), हैंड आईडी, फेस अनलॉक
    बैटरी 3500 एमएएच विद क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट
    डायमेंशन 55.3x76.6x7.99 एमएम
    वजन 181 ग्राम
    कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
  9. a

    सैमसंग ने शुक्रवार को गैलेक्सी ए सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी A70s लॉन्च किया। इसे स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार से अपना ग्लोबल डेब्यू किया। सैमसंग गैलेक्सी A70s पहला स्मार्टफोन है जिसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। नए फोन में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल देखने को मिलेगा, जिसे कंपनी ने इंफिनिटी-यू डिस्प्ले नाम दिया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और फोन को पावर देती है इसमें मौजूद 4500 एमएएच बैटरी।

    सैमसंग गैलेक्सी ए 70 एस के दो वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपए और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपए है। यह प्रिज्म क्रश रेड, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर में उपलब्ध है।

    सैमसंग गैलेक्सी A70s के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले साइज 6.7 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2400 रेजोल्यूशन, सुपर एमोलेड डिस्प्ले
    सिम टाइप डुअल नैनो सिम
    ओएस वनटच यूआई विद एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675
    रैम 6 जीबी / 8 जीबी
    स्टोरेज 128 जीबी
    एक्सपेंडेबल 512 जीबी (माइक्रो एसडी कार्ड)
    रियर कैमरा 64MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर)+5MP(डेप्थ सेंसर)
    फ्रंट कैमरा 32MP
    सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
    बैटरी 4500 एमएएच बैटरी विद 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  10. a

    भारत में 27 सितंबर से आईफोन 11 सीरीज के तीन स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हुई। 6 कलर में लॉन्च हुआ आईफोन 11 बिक्री के लिए उपलब्ध कई ऑनलाइन प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसी के साथ एपल स्मार्ट वॉच 5 सीरीज की भी बिक्री शुरू हुई। टेक कंपनी एपल ने 10 सितंबर को आईफोन 11 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था। सीरीज में आईफोन 11, 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स शामिल है। हालांकि सेल शुरू होने से पहले ही ई-कॉमर्स साइट पर यह ऑउट ऑफ स्टॉक दिखाई दे रहा था।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      OnePlus's first TV and LG's hand id LG G8s ThinQ, LG Q60 phone launch, tech event this week


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mO3Fqa

Mr. President, a Few Questions


By NICHOLAS KRISTOF from NYT Opinion https://ift.tt/2lIBb0o

इसी साल लॉन्च होगा मोटोरोला का फोल्डेबल स्मार्टफोन रेजर, 15 साल पुराने रेजर से इंस्पायर्ड है डिजाइन

गैजेट डेस्क. अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला अपने पहले स्मार्टफोन मोटो रेजर को दिसंबर 2019 से पहले लॉन्च करेगी। इससे पहले भी कंपनी अपने फोन की लॉन्चिंग टाल चुकी है। यह स्टोर्स पर बिक्री के लिए कब उपलब्ध होगा इसे लेकर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है। कंपनी 2019 में ही इस फोन को लॉन्च कर फोल्डेबल फोन सेगमेंट में कदम जल्द से जल्द कदम रखना चाहती है।

कंपनी ने 2004 में सबसे पहले मोटोरोला रेजर को लॉन्च किया था। उस समय इस फोन में छोटी सी डिस्प्ले और फिजिकल डायल पैड था। इसका डिजाइन 15 साल पहले लॉन्च हुए रेजर से इंस्पायर्ड है लेकिन अब इसमें फोल्डेबल स्क्रीन देखने को मिलेगी।

S

(2004 में लॉन्च हुआ मोटोरोला रेजर)

  1. यह देखने में सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड और हुवावे मैट एक्स से बिल्कुल अगल है। सैमसंग और हुवावे के फोल्डेबल फोन जहां बाहर की तरफ खुलते हैं, यानी इसे फोन से टैबलेट साइज में कन्वर्ट किया जा सकता है। जबकि मोटोरोला का फोल्डेबल फोन अंदर की तरफ बंद होता है।जो अपने पुराने मोटोरोला रेजर फ्लिप फोन की तरह फोल्ड होगा। मोटोरोला दिसंबर 2017 में पेटेंट फाइल करा चुकी हैं।

  2. रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है। फोन में 2730 एमएएच की बैटरी होगी।

  3. कंपनी ने 15 साल पहले पहली बार मोटोरोला रेजर लॉन्च किया था, जिसमें फिजिकल की-पैड थे। लेकिन नए मोटोरोला रेजर में ऑरिजनल फोन की छोटी स्क्रीन और फिजिकल डायल पैड की बजाए फोल्डेबल स्क्रीन देखने को मिलेगाी। रिपोर्ट के मुताबिक यह बाजार में मौजूद अन्य स्मार्टफोन की तुलना में काफी सस्ता होगा। इसकी कीमत $1500 (यानी एक लाख रुपए) तक होगी।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Motorola Razr foldable to debut before 2019 end know feature price specifications and launching date
      Motorola Razr foldable to debut before 2019 end know feature price specifications and launching date


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2m6nMj2

हाथ की नसों को पहचान कर अनलॉक होगा LG G8s ThinQ स्मार्टफोन, कीमत 36,990 रुपए

गैजेट डेस्क. शनिवार को एलजी ने जी-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन एलजी जी8 एस थिनक्यू को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। फोन में कई इनोवेटिव फीचर्स से लैस है। सबसे खास ही इसका हैंड आईडी फीचर, इस फीचर में फोन इंफ्रारेड लाइट की मदद से यूजर के हाथों की नसों का पैटर्न पहचान कर अनलॉक होगा। यह पहला फोन है जिसमें यह फीचर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा फोन टचलेस हैंड जेस्चर फीचर (जिसे कंपनी ने एयर मोशन फीचर नाम दिया है) को भी सपोर्ट करता है। इसमें स्क्रीन पर हाथ लगाएं बिना फोन के गैलेरी एक्सेस की जा सकेगी।

एलजी जी8एस थिनक्यू में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन की बिल्ट क्वालिटी MIL-STD 810G सर्टिफाइड है। इसके अलावा फोन को IP68 रेटिंग मिली है यानी यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट भी है। भारत में इस फोन का मुकाबला वनप्लस 7 प्रो, ऑनर 20 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी ए10 ई के देखने को मिलेगा।

    • कंपनी ने एलजी जी8एस थिनक्यू को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है।
    • फोन मिरर ब्लैर, मिरर टील और मिरर व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
    • इसकी ऑथोराइज्ड रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
  1. डिस्प्ले साइज 6.2 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2248 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले
    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर
    रैम 6 जीबी
    स्टोरेज 128 जीबी
    रियर कैमरा 12MP(प्राइमरी)+13MP(वाइड एंगल सेंसर विद 137 डिग्री फील्ड व्यू)+12MP(टेलीफोटो लेंस)
    फ्रंट कैमरा 8MP(ToF Z कैमरा)
    सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल), हैंड आईडी, फेस अनलॉक
    बैटरी 3500 एमएएच विद क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट
    डायमेंशन 55.3x76.6x7.99 एमएम
    वजन 181 ग्राम
    कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      LG G8s ThinQ with Hand ID and Air Motion features launched at price 36990 rupees
      LG G8s ThinQ with Hand ID and Air Motion features launched at price 36990 rupees
      LG G8s ThinQ with Hand ID and Air Motion features launched at price 36990 rupees
      LG G8s ThinQ with Hand ID and Air Motion features launched at price 36990 rupees
      LG G8s ThinQ with Hand ID and Air Motion features launched at price 36990 rupees


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mBwo1u