Tuesday 1 October 2019

Hong Kong Police Shoot Protester, as National Day Demonstrations Turn Violent


By THE NEW YORK TIMES from NYT World https://ift.tt/2mrgxCt

Zantac Pulled From Shelves by Walgreens, Rite Aid and CVS Over Carcinogen Fears


By SANDRA E. GARCIA from NYT Health https://ift.tt/2mkOZhV

वॉट्सऐप पर गांधी जी के स्पेशल स्टीकर लोगों को करें सेंड, 2 फ्री ऐप्स की होगी जरूरत

गैजेट डेस्क. 2 अक्टूबर के दिन महात्मा गांधी की जयंती देशभर में मनाई जाती है। सोशल मीडिया पर भी गांधी जी के फोटो, कोट्स वायरल होते हैं। ऐसे में आप भी दोस्तों, रिश्तेदारों या अन्य लोगों को वॉट्सऐप पर गांधी जी के स्टीकर के साथ स्पेशल बधाई दे सकते हैं। ये देखने में ज्यादा अट्रेक्टिव हैं और इन्हें डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं। हालांकि, कई लोगों को इस बात का पता नहीं कि वॉट्सऐप पर इन स्टीकर को तैयार कैसे किया जाता है। डिफॉल्ट स्टीकर में यूजर को ये ऑप्शन नहीं मिलता है। ऐसे में हम यहां इस तरह के स्टीकर बनाने की ट्रिक बता रहे हैं।

2 ऐप्स की होगी जरूरत

वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाला स्टीकर बनाने के लिए आपको स्मार्टफोन में Background Eraser और Personal stickers for WhatsApp नाम के 2 ऐप्स इन्स्टॉल करने होंगे। एंड्रॉइड यूजर्स इन ऐप्स को प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं।

1. Background Eraser

इस ऐप की मदद से आप किसी फोटो का बैकग्राउंड मिटा सकते हैं। ऐप में फोटो क्रॉप करने के साथ, उसे इरेज करने का ऑप्शन मिलता है। फोटो के बैकग्राउंड ऑटो, मैनुअल, मैजिक, रिपेयर टूल की मदद से आसानी से इरेज कर सकते हैं। फोटो का बैकग्राउंड इरेज करने के बाद उसे सेव कर लें।

यदि आप ऐप पर फोटो का बैकग्राउंड डिलीट नहीं कर पा रहे, तब उसे कम्प्यूटर पर फोटोशॉप या दूसरे सॉफ्टवेयर की मदद से इरेज कर लें। बाद में फोटो को PNG फॉर्मेट में सेव करें। इस तरह से आप गांधी जी के अलग-अलग फोटो वाले कई स्टीकर तैयार कर सकते हैं। बाद में इन स्टीकर को फोन में सेव कर लें।

2. Personal stickers for WhatsApp

इस ऐप को ओपन करने पर PNG फॉर्मेट में सेव फोन की सभी फाइल यहां नजर आएंगी। आपके द्वारा तैयार किए गए फोटो भी यहां दिखाई देंगे। आपको सिर्फ इन फोटो के सामने ADD पर टैब करना है। इसके बाद आपके सामने एक मिनी विंडो आएगी इस पर एक बार फिर ADD कर लें। इस तरह आपके द्वारा तैयार किए गए स्टीकर्स वॉट्सऐप पर पहुंच जाएंगे।

स्टीकर सेंड करने की प्रोसेस

  • वॉट्सऐप ओपन करके उस कॉन्टैक्ट पर जाएं जिसे स्टीकर सेंड करना है।
  • अब टाइपिंग स्पेस के पास दिए गए स्माइली पर टैब करें।
  • यहां सबसे नीचे की तरफ स्माइली के साथ GIF और स्टीकर का लोगो नजर आएगा।
  • स्टीकर के लोगो पर टैब करें और ऊपर दी गई लिस्ट से बनाया गया स्टीकर सिलेक्ट करें।
  • स्टीकर पर टैब करें वो सेंड हो जाएगा।

ऐप्स को यहां से डाउनलोड करें

1. Personal stickers for WhatsApp
2.Background Eraser



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
How to make mahatma gandhi WhatsApp Stickers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oQzjUv

6 लेटेस्ट स्मार्टफोन जिनकी कीमत 4 हजार से ज्यादा, लेकिन 7 हजार से कम

गैजेट डेस्क. फिल्पकार्ट और अमेजन पर चल रही फेस्टिव सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बड़े डिस्काउंट मिल रहे हैं। हम इस सेल में मिलने वाले ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 4 हजार रुपए से ज्यादा, लेकिन 7 हजार रुपए से कम है। ये कीमत डिस्काउंट प्राइस के साथ है। यानी सेल के दौरान इन स्मार्टफोन को खरीदने पर बड़ा फायदा मिलेगा। सेल 4 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी।

android smartphone

रेडमी 7A (2GB+16GB)

रेडमी 7A स्मार्टफोन को 4,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 6,499 रुपए है। यानी आपको 1,500 रुपए (23%) का फायदा होगा। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। वहीं, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को 5,799 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 6,999 रुपए है। यानी इस फोन पर 1,200 रुपए का फायदा मिलेगा।

android smartphone

इनफिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस

इस स्मार्टफोन को 5,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 7,999 रुपए है। यानी आपको 2,500 रुपए (31%) का फायदा होगा। इसमें 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसे मिडनाइट ब्लैक, मोचा ब्राउन और सेफायर सियान कलर में खरीद सकते हैं।

android smartphone

जिओनी F9 (3GB+32GB)

इस स्मार्टफोन को 5,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 7,900 रुपए है। यानी आपको 1,910 रुपए (24%) का फायदा होगा। इसमें 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसे ब्लैक, ब्लू और शैम्पेन कलर में खरीद सकते हैं।

android smartphone

रेडमी 8A (2GB+32GB)

रेडमी 8A स्मार्टफोन को 6,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 7,999 रुपए है। यानी आपको 1,500 रुपए (18%) का फायदा होगा। इसमें 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसे मिडनाइट ब्लैक, ओसिन ब्लू और सनसेट रेड कलर में खरीद सकते हैं।

android smartphone

ओप्पो A3s (2GB+16GB)

इस स्मार्टफोन को 6,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 11,990 रुपए है। यानी आपको 5,000 रुपए (41%) का फायदा होगा। इसमें 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसे पर्पल और रेड कलर में खरीद सकते हैं। इस फोन के 3GB और 4GB रैम वैरिएंट भी मौजूद हैं।

android smartphone

रियलमी C2 (3GB+32GB)

इस स्मार्टफोन को 6,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी MRP 8,999 रुपए है। यानी आपको 2,000 रुपए (22%) का फायदा होगा। इसमें 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। इसे डायमंड ब्लैक और डायमंड ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। इस फोन के 3GB और 4GB रैम वैरिएंट भी मौजूद हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
android smartphone flipkart and amazon sale under rs 7000


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2neGTIl

टिंडर ऐप पर राइट स्वाइप में पुणे के यूजर्स आगे लेकिन सबसे ज्यादा एक्टिव दिल्ली-एनसीआर के लोग

गैजेट डेस्क. ऑनलाइन डेटिंग ऐप टिंडर ने हाल ही में देश के 6 बडे़ शहरों का डेटा जारी किया। टिंडर के मुताबिक ऐप पर सबसे ज्यादा राइट स्वाइप करने में पुणे सबसे आगे हैं। हालांकि सबसे ज्यादा राइट स्वाइप करने में पुणे बाद दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु का स्थान आता है। इसी के साथ टिंडर ने ऐप पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले शहरों की सूची भी जारी की जिसमें सबसे ज्यादा एक्टिव दिल्ली-एनसीआर है, जिसके बाद बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, कोलकाता और चंडीगढ़ का स्थान आता है।

190 से ज्यादा देशों में हैं इसके यूजर्स

कैलीफोर्निया से शुरू हुई टिंडर ऐप आज एक ग्लोबल प्लेटफार्म बन चुकी है। इसे 190 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल की जाती है। अगस्त 2019 में टिंडर 58 लाख इंस्टॉल के साथ दुनिया की सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाले डेटिंग ऐप बनीं। इसमें किसी यूजर से प्रोफाइल पर राइट स्वाइप करने का मतलब यह है कि उसके प्रति आकर्षित है वहीं अगर उस यूजर की तरफ से भी राइट स्वाइप मिलता है तो मैच बन जाता है।

कमाई के मामले में भी सबसे आगे

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 के फर्स्ट हाफ में टिंडर गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ऐप था। टिंडर ने 500 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह आंकड़े स्टोर इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म- सेंसर टावर की ओर से दिए गए हैं। इस प्लेटफॉर्म ने साल 2019 तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एप्लीकेशन का एक चार्ट तैयार किया है। जिसके मुताबिक, साल-दर-साल (YoY) टिंडर के प्रदर्शन में सुधार हुआ है, और इसने लोकप्रिय मीडिया स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन नेटफ्लिक्स को भी पछाड़ दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pune ahead in swipe right on Tinder, people of Delhi-NCR most active on app


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2o5JbJL

हार्डवेयर इवेंट के एक दिन पहले लीक हुई प्रोडक्ट की तस्वीरें, डुअल स्क्रीन डिवाइस भी हो सकता है लॉन्च

गैजेट डेस्क. न्यूयॉर्क में 2 अक्टूबर को माइक्रोसॉफ्ट का हार्डवेयर इवेंट आयोजित किया जाएगा। इवेंट शुरू होने में सिर्फ एक दिन बाकी है लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही तीन सर्फेस प्रोडक्ट की तस्वीरें लीक हो चुकी है। इसमें सर्फेस प्रो 7, सर्फेस लैपटॉप 3 (13 इंच), सर्फेस लैपटॉप 3 (15 इंच) और एआरएम पावर्ड सर्फेस डिवाइस शामिल है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने इवेंट में इन प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है। इसी के साथ ही दो स्क्रीन वाला सर्फेस प्रोडक्ट भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि ऑफिशियल डिटेल के लिए हमें कल तक इंतजार करना होगा।

ो

(सर्फेस लैपटॉप 3 (13 इंच और 15 इंच))

टिप्सटर इवान ब्लास ने सर्फेस प्रो 7, सर्फेस लैपटॉप 3 (13 इंच और 15 इंच) की तस्वीरें लीक की है। इसे पिछले साल लॉन्च हुए सर्फेस प्रो 6 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है हालांकि इसमें डिजाइन में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें फुली फंक्शनल हिंज, ट्रेडिशनल बेजल्स डिस्प्ले और साइड में पोर्ट देखने को मिलेगा। इसमें यूएसबी टाइप सी और टाइप ए पोर्ट के अलावा माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा। इसी के साथ डिटेचेबल की-बोर्ड दोबारा अपना कमबैक कर रहा है, इसके डिजाइन और मेमोरी में अपडेशन देखने को मिलेगा।

सर्फेस प्रो 7

(सर्फेस प्रो 7)

इसी के साथ सर्फेस लैपटॉप 3 (13 इंच और 15 इंच) के रेंडर इमेज भी लीक हुए। इसका डिजाइन सर्फेस प्रो 2 से मिलता जुलता होगा। यह देखने में पारंपरिक लैपटॉप से मिलता जुलता होगा हालांकि इसमें बेहद पतला फ्रेम देखने को मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक 15 इंच वाले वर्जन में सर्फेस पेन सपोर्ट देखने को मिलेगा।

ो

(एआरएम पावर्ड सर्फेस)

ब्लास ने एआरएम पावर्ड सर्फेस डिवाइस का रेंडर भी लॉन्च किया। इसमें फ्लिप स्टैंड डिजाइन और सर्फेस पेन सपोर्ट मिलेगा। टिप्सटर के मुताबिक इन प्रोडक्ट के साथ दो स्क्रीन वाला डिवाइस भी लॉन्च किया जाएगा हालांकि इसकी कोई तस्वीर लीक नहीं की गई है।

2 अक्टूबर को होने जा रहे इस इवेंट में सर्फेस बुक 3 की भी लॉन्च होने की उम्मीद है। यह निविडिया जीफोर्स आरटीएक्स जीपीयू से लैस होगा। इसके अलावा सभी डिवाइस 10th जनरेशन इंटेल कोल प्रोसेसर और यूएसबी टाइप-सी थंडरबोल्ट पोर्ट देखने को मिल सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्फेस लैपटॉप 3 (13 इंच और 15 इंच)
सर्फेस प्रो 7
एआरएम पावर्ड सर्फेस


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2myYx9b

भारत में पहला फोल्डेबल डिस्प्ले वाला गैलेक्सी फोल्ड लॉन्च; कीमत 1.65 लाख रु., 4 अक्टूबर से प्री-बुकिंग शुरू

गैजेट डेस्क. कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने फोल्डेबल डिस्प्ले वाले पहले स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का अबतक का सबसे महंगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसे 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1.65लाख रुपए है। गैलेक्सी फोल्ड नेपिछले महीने ही साउथ कोरिया में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था, जिसके बाद इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया।

  1. गैजेट डेस्क. कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने फोल्डेबल डिस्प्ले वाले पहले स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का अबतक का सबसे महंगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसे 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत लाख रुपए है। गैलेक्सी फोल्ड ने पिछले महीने ही साउथ कोरिया में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था, जिसके बाद इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया।

  2. फोटोग्राफी के लिए फोन में कुल 6 कैमरे हैं। फोन को फोल्ड करने पर इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। वहीं सामने की और 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन को खोलने पर अंदर की तरफ दो कैमरे मिलेंगे जिसमें 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का RGB डेप्थ कैमरा मिलेगा।

  3. फोन में 7nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए WiFi, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

  4. फोन में दो बैटरी हैं। दोनों बैटरी से कुल 4380 एमएएच कैपेसिटी मिलती है। इसमें फास्ट वायर्ड चार्जिंग के अलावा वायरलेय चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।

  5. गैलेक्सी फोल्ड, सैमसंग गैलेक्सी ए10, नोट10 और ए90 के बाद कंपनी का चौथा 5जी स्मार्टफोन है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग सस्ता गैलेक्सी फोल्ड को बनाने पर काम कर रही है, इसकी कीमत ओरिजिनल गैलेक्सी फोल्ड से आधी होगी। यानी इसकी कीमत लगभग 72 हजार रुपए हो सकती है।

  6. गैलेक्सी फोल्ड अपने फोल्ड होने वाली स्क्रीन को लेकर काफी विवादों में रहा। इसकी स्क्रीन टूटने और क्रैक होने की कई शिकायतें भी सामने आई। लेकिन कंपनी ने इसकी मजबूती परखने के लिए इसकी टेस्टिंग भी की जिसमें रोबोट की मदद से फोन को दो लाख बार फोल्ड-अनफोल्ड किया गया।

  7. सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड के साथ कई एक्सक्लूसिव कस्टमर केयर सुविधाओं मिलेगी। इसमें वन-ऑन-वन एक्सेस टू सैमसंग एक्सपर्ट और 24x7 हब ऑनलाइन और ओवर द फोन सपोर्ट शामिल है।

  8. डिस्प्ले साइज

    फोल्ड: 4.6 इंच, सुपर एमोलेड, 720x1680 पिक्सल रेजोल्यूशन

    अनफोल्ड: 7.3 इंच, डायनामिक एमोलेड, 1536x2152 पिक्सल रेजोल्यूशन

    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर विद एड्रिनो 640 जीपीयू
    रैम 12 जीबी
    स्टोरेज 512 जीबी
    रियर कैमरा 16MP(अल्ट्रा वाइड कैमरा) + 12MP(वाइड एंगल कैमरा) + 12MP(टेलीफोटो)
    सेल्फी कैमरा

    फोल्ड: 10MP(वाइड)

    अनफोल्ड: 10MP(वाइड) + 8MP(डेप्थ)

    कनेक्टिवटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी 3.1 टाइप-सी
    सेंसर फिंगरप्रिंट (साइड माउंटेड), एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बारोमीटर, सैमसंग DeX सपोर्ट
    बैटरी 4235 एमएएच
    डायमेंशन

    फोल्ड: 160.9x62.9x15.5 एमएम

    अनफोल्ड: 160.9x117.9x6.9 एमएम

    वजन 263 ग्राम

    DBApp



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Samsung first foldable phone Galaxy Fold Launch in India know features price and specifications


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oOvP4R