Tuesday, 1 October 2019

भारत में पहला फोल्डेबल डिस्प्ले वाला गैलेक्सी फोल्ड लॉन्च; कीमत 1.65 लाख रु., 4 अक्टूबर से प्री-बुकिंग शुरू

गैजेट डेस्क. कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने फोल्डेबल डिस्प्ले वाले पहले स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का अबतक का सबसे महंगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसे 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1.65लाख रुपए है। गैलेक्सी फोल्ड नेपिछले महीने ही साउथ कोरिया में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था, जिसके बाद इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया।

  1. गैजेट डेस्क. कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने फोल्डेबल डिस्प्ले वाले पहले स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का अबतक का सबसे महंगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसे 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत लाख रुपए है। गैलेक्सी फोल्ड ने पिछले महीने ही साउथ कोरिया में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था, जिसके बाद इसे अमेरिका में लॉन्च किया गया।

  2. फोटोग्राफी के लिए फोन में कुल 6 कैमरे हैं। फोन को फोल्ड करने पर इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। वहीं सामने की और 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन को खोलने पर अंदर की तरफ दो कैमरे मिलेंगे जिसमें 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का RGB डेप्थ कैमरा मिलेगा।

  3. फोन में 7nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन नहीं है। कनेक्टिविटी के लिए WiFi, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

  4. फोन में दो बैटरी हैं। दोनों बैटरी से कुल 4380 एमएएच कैपेसिटी मिलती है। इसमें फास्ट वायर्ड चार्जिंग के अलावा वायरलेय चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।

  5. गैलेक्सी फोल्ड, सैमसंग गैलेक्सी ए10, नोट10 और ए90 के बाद कंपनी का चौथा 5जी स्मार्टफोन है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग सस्ता गैलेक्सी फोल्ड को बनाने पर काम कर रही है, इसकी कीमत ओरिजिनल गैलेक्सी फोल्ड से आधी होगी। यानी इसकी कीमत लगभग 72 हजार रुपए हो सकती है।

  6. गैलेक्सी फोल्ड अपने फोल्ड होने वाली स्क्रीन को लेकर काफी विवादों में रहा। इसकी स्क्रीन टूटने और क्रैक होने की कई शिकायतें भी सामने आई। लेकिन कंपनी ने इसकी मजबूती परखने के लिए इसकी टेस्टिंग भी की जिसमें रोबोट की मदद से फोन को दो लाख बार फोल्ड-अनफोल्ड किया गया।

  7. सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड के साथ कई एक्सक्लूसिव कस्टमर केयर सुविधाओं मिलेगी। इसमें वन-ऑन-वन एक्सेस टू सैमसंग एक्सपर्ट और 24x7 हब ऑनलाइन और ओवर द फोन सपोर्ट शामिल है।

  8. डिस्प्ले साइज

    फोल्ड: 4.6 इंच, सुपर एमोलेड, 720x1680 पिक्सल रेजोल्यूशन

    अनफोल्ड: 7.3 इंच, डायनामिक एमोलेड, 1536x2152 पिक्सल रेजोल्यूशन

    ओएस एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर विद एड्रिनो 640 जीपीयू
    रैम 12 जीबी
    स्टोरेज 512 जीबी
    रियर कैमरा 16MP(अल्ट्रा वाइड कैमरा) + 12MP(वाइड एंगल कैमरा) + 12MP(टेलीफोटो)
    सेल्फी कैमरा

    फोल्ड: 10MP(वाइड)

    अनफोल्ड: 10MP(वाइड) + 8MP(डेप्थ)

    कनेक्टिवटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी 3.1 टाइप-सी
    सेंसर फिंगरप्रिंट (साइड माउंटेड), एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बारोमीटर, सैमसंग DeX सपोर्ट
    बैटरी 4235 एमएएच
    डायमेंशन

    फोल्ड: 160.9x62.9x15.5 एमएम

    अनफोल्ड: 160.9x117.9x6.9 एमएम

    वजन 263 ग्राम

    DBApp



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Samsung first foldable phone Galaxy Fold Launch in India know features price and specifications


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oOvP4R

No comments:

Post a Comment