Besically its a news website That will provide all kind of National and international news for you. Its also Provie you the best Knowlegdeable blog for you That will help you a lot for your knowledge.
Wednesday, 30 October 2019
Trump, Zuckerberg & Pals Are Breaking America
By THOMAS L. FRIEDMAN from NYT Opinion https://ift.tt/2WqtF8c
उबर ईट्स ने पेश किया 6 रोटर वाला फूड डिलीवरी ड्रोन, 20 किमी. तक 18 मिनट में पहुंचाएगा पार्सल
गैजेट डेस्क. उबर ईट्स ने हाल ही में अपने फूड डिलीवरी ड्रोन को पेश किया। यह एक इलेक्ट्रिक ड्रोन है। इसमें 6 रोटर लगे हैं, जो वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग करने में ड्रोन की सहायता करते हैं। इसकी ऑफिशियल टेस्टिंग 2020 में शुरू होगी। फुल चार्जिंग में यह सिर्फ 20 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। कम रेंज होने की वजह से इसे फूड डिलीवरी प्रोसेस के छोटे हिस्से के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
-
- नए इलेक्ट्रिक ड्रोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें दो लोगों का खाना आसानी से रखा जा सके।
- इसमें पावरफुल बैटरियां लगी हैं। फुल चार्जिंग में ड्रोन 20 किमी. की राउंड ट्रिप रेंज कवर करता है।
- पार्सल लोड करने से लेकर डिलीवर करने तक यह कुल 18 मिनट का समय लेगा।
- ड्रोन को ट्रैक करने के लिए और ड्राइवर तक ऑर्डर लेने की सूचना पहुंचाने के लिए उबर अपने एयरस्पेस मैनेजमेंट सिस्टम 'एलीवेट क्लाउड सिस्टम' का इस्तेमाल करेगी।
- कम फ्लाइट टाइम होने की वजह से इसे पूरी फूड डिलिवरी प्रोसेस के एक छोटे हिस्से के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
- ड्रोन द्वारा पार्सल को ड्रॉप-ऑफ प्वाइंट तक पहुंचाने के बाद ड्राइवर ही उसे फाइनल डेस्टिनेशन तक पहुंचाएगा।
- इसे खासतौर पर ट्रैफिक और खराब मौसम में तेजी से फूड डिलीवर करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JzLFYE
सिर्फ 32,499 रुपए में आपका हो सकता है OnePlus 7T स्मार्टफोन
नेवर सैटल' टैगलाइन के साथ भारतीय यूजर्स के बीच जबरदस्त लोकप्रिय प्रीमियम स्मार्टफान OnePlus की लेटेस्ट 7T सीरीज अब आपको और भी बेजोड़ ऑफर्स के साथ मिल रही है। शानदार फीचर्स, दमदार प्रोसेसर और अविश्वसनीय कैमरा क्वालिटी वाले OnePlus 7T पर अब आपको 5,500 रुपए और OnePlus 7T Pro व OnePlus 7 Pro फोन पर 8,000 रुपए तक की बचत का शानदार मौका मिल रहा है। OnePlus ने अपने नए ऑफर्स 26 अक्टूबर से 16 नवंबर 2019 तक की अवधि के लिए खुले रखे हैं। जानते हैं कि आप किस तरह से इन आफर्स का का फायदा उठा सकते हैं—
32,499 रुपए में मिलेगा OnePlus 7T
यदि आप 8+128 GB के साथ OnePlus 7T फोन लेना चाहते हैं तो यह अब आपको सिर्फ 32,499 रुपए में मिल सकता है। इसकी एमआरपी 37,999 रुपए है, लेकिन आप रेफरल कोड, एक्सचेंज आफर और इंस्टेंट कैशबैक का इस्तेमाल कर इस पर 5,500 रुपए की अविश्वसनीय बचत कर सकते हैं। इस फोन के साथ आपको रेफरल कोड के जरिए 2000 रुपए, एक्सचेंज ऑफर के जरिए 2000 रुपए और HDFC कार्ड पर 1500 रुपए इंस्टेंट कैशबैक के रूप में बचा सकते हैं। इस तरह आपको OnePlus 7T पर 5,500 रुपए का फायदा मिल रहा है। इस फोन पर आप 3 महीने की नो—कोस्ट इएमआइ का फायदा भी ले सकते हैं।
45,999 रुपए में मिलेगा OnePlus 7T Pro
यदि आपको 8+256 GB के साथ OnePlus 7T Pro फोन पसंद है तो यह अब आपको सिर्फ 45,999 रुपए में मिल सकता है। इसकी एमआरपी 53,999 रुपए है, लेकिन आप रेफरल कोड, एक्सचेंज आफर और इंस्टेंट कैशबैक का इस्तेमाल कर इस पर 8,000 रुपए की अविश्वसनीय बचत कर सकते हैं। इस फोन के साथ आपको रेफरल कोड के जरिए 2000 रुपए, एक्सचेंज ऑफर के जरिए 3000 रुपए और HDFC कार्ड पर 3000 रुपए इंस्टेंट कैशबैक के रूप में बचा सकते हैं। इस तरह आपको OnePlus 7T Pro पर 8,000 रुपए का लाभ मिल रहा है। इसी तरह 8,000 रुपए के आफर्स का लाभ आप OnePlus 7 Pro फोन के साथ भी उठा सकते हैं। दोनों ही फोन पर आप 6 महीने की नो—कोस्ट इएमआइ का फायदा भी ले सकते हैं।
OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro के फीचर्स -
- कैमरा
OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आपको मिलते हैं। इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। दोनों फोन्स में 48MP का प्राइमरी सेंसर और 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा। इसके अलावा दोनों फोन्स में टेलीफोटोलैंस भी दिया गया है। बेहतरीन सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। दोनों फोन्स ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आते हैं। इससे फोटोग्राफी करने का अनुभव शानदार रहता है। इसमें नाइटस्केप मोड भी दिया गया है। कम रोशनी में ली गई तस्वीरें भी साफ और चमकदार होती हैं। - प्रोसेसर
OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro में क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर है। इसकी फास्ट स्पीड की वजह से आप गेमिंग और स्ट्रीमिंग का शानदार अनुभव हासिल कर सकते हैं। - डिस्प्ले
OnePlus 7T में 6.55 इंच की 90Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जबकि OnePlus 7T Pro के डिस्प्ले की साइज 6.67 इंच दी गई है। यह पूरी तरह से AMOLED से बना है और 90Hz के रिफ्रेश रेट से QHD+ रेजोल्यूशन देता है। - बैटरी
OnePlus 7T में 3,800mAh की बैटरी है, वहीं OnePlus 7T Pro में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन आासानी से काम करती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BWGiP0
सैमसंग ने पेश किया फोल्डेबल फोन का नए डिजाइन, होरिजॉन्टली फोल्ड कर पॉकेट में रख सकेंगे
गैजेट डेस्क. फोल्डिंग स्मार्टफोन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मंगलवार को साउथ कोरियाई टेक कम्पनी सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल फोन को पेश किया। कम्पनी ने इसे सैमसंग डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (SDC)-2019 में कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर पेश किया। इसकी खासियत यह है कि इसे होरिजॉन्टली फोल्ड किया जा सकेगा।
इसके डिजाइन को देखकर कहा जा सकता है कि लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला मोटोरोला के फोल्डेबल फोन मोटो रेजर से देखने को मिलेगा। कुछ महीने पहले ही सैमसंग ने 1.65 लाख रुपए कीमत वाला गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह किताब कि तरह फोल्ड होता है, जो अनफोल्ड होने पर छोटे टैबलेट के आकार का हो जाता है।
-
नए फोन की डिजाइन गैलेक्सी फोल्ड से बिल्कुल अलग है। गैलेक्सी फोल्ड अनफोल्ड होने पर एक स्मॉल साइज टैबलेट में कन्वर्ट हो जाता है जबकि सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन का स्क्रीन साइज काफी लंबा है, इसे फोल्ड कर आसानी से जेब में रखा जा सकता है।
-
रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन का मॉडल नंबर SM-F700F और इसे 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक इस डिवाइस का नाम गैलेक्सी W20 5G होगा। यह फोन कई 5G कैपेबिलिटी से लैस होगा।
-
- सैमसंग ने 1 अक्टूबर को अपने पहले फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। फोन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुकिंग शुरू होने के मात्र 30 मिनट के अंदर ही बुकिंग के लिए उपलब्ध सभी 1600 यूनिट्स बिक गए थे।
- फोन को अनफोल्ड करने पर इसमें 7.3 इंच का फ्लेक्सिबल डिस्प्ले मिलती है। फोल्ड में कुल 6 कैमरे हैं। इसे 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1,64,000 रुपए है।
-
डिस्प्ले साइज फोल्ड:4.6 इंच, सुपर एमोलेड, 720x1680 पिक्सल रेजोल्यूशन
अनफोल्ड:7.3 इंच, डायनामिक एमोलेड, 1536x2152 पिक्सल रेजोल्यूशन
ओएस एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर विद एड्रिनो 640 जीपीयू रैम 12 जीबी स्टोरेज 512 जीबी रियर कैमरा 16MP(अल्ट्रा वाइड कैमरा) + 12MP(वाइड एंगल कैमरा) + 12MP(टेलीफोटो) सेल्फी कैमरा फोल्ड:10MP(वाइड)
अनफोल्ड:10MP(वाइड) + 8MP(डेप्थ)
कनेक्टिवटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी 3.1 टाइप-सी सेंसर फिंगरप्रिंट (साइड माउंटेड), एक्सीरेलोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बारोमीटर, सैमसंग DeX सपोर्ट बैटरी 4235 एमएएच डायमेंशन फोल्ड:160.9x62.9x15.5 एमएम
अनफोल्ड:160.9x117.9x6.9 एमएम
वजन 263 ग्राम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31XkBcl
श्याओमी ने लॉन्च किया Mi स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2, कीमत 2299 रुपए, बोलकर भी कर सकेंगे कंट्रोल
गैजेट डेस्क. टेक कंपनी श्याओमी ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्ट होम प्रोडक्ट एमआई स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2 को लॉन्च किया। इसकी खासियत यह है कि इसकी लाइट को 1.6 करोड़ तरह के कलर्स में सेट किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर इसे बोलकर भी ऑपरेट कर सकेंगा। यह एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और एपल होम किट जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। इसे एमआई होम स्टोर से खरीदा जा सकता है। फिलहाल इसकी स्पेशल क्राउडफंडिंग कीमत 2299 रुपए रखी गई है।
-
- श्याओमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एमआई स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2 की कीमत 2499 रुपए है। फिलहाल इसे 2299 रुपए की स्पेशल क्राउडफंडिंग कीमत में बेचा जा रहा है। इसकी शिपिंग 3 दिसंबर से शुरू होगी।
- श्याओमी का कहना है कि क्राउडफंडिंग के लिए इसके 2 हजार यूनिट्स उपलब्ध कराए गए हैं। अच्छा रिस्पॉन्स मिलने पर इसे ओपन सेल पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
-
- 12 वॉट के स्मार्ट बेडसाइड लैंप 2 की लाइट को 1.6 करोड़ तरह के कलर्स में सेट किया जा सकता है।
- कंपनी का दावा है कि बिना किसी परेशानी के लगभग 11 साल तक सर्विस देगा।
- एमआई बल्ब की तरह इसमें भी कलर एडजस्टमेंट और शेड्यूलिंग की सुविधा है।
- इसमें फ्लो मोड भी है, जिसमें लाइट का कलर अपने आप बदलता है।
- वोल्यूम कंट्रोल के लिए डिवाइस में टच सेंसिटिव पैनल है। पैनल को लाइट कलर, मोड, ब्राइटनेस, पावर ऑन-ऑफ करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- लैंप 2 को एमआई होम ऐप से ऑपरेट किया जा सकता है। यह वॉयस कंट्रोल फीचर एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट के अलावा एपल होमकिट सपोर्ट भी मिलता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BWUoQo
वॉट्सऐप ने रोल-आउट किया नया फीचर, ग्रुप में कौन ऐड कर सकता है ये भी सिलेक्ट कर सकेंगे यूजर्स
गैजेट डेस्क. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने यूजर्स को पहले से बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस देने के लिए नया फीचर जारी किया है। इस फीचर की मदद से ऐप पर आने वाले नोटिफिकेशन यूजर को परेशान नहीं कर सकेंगे। अब म्यूटेड चैट्स के नोटिफिकेशन ऐप के आईकन पर नहीं दिखेंगे। हालांकि यह फीचर एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स के लिए पहले से ही मौजूद है। अब यह सुविधा आईओएस यूजर्स को भी मिलेगी। इसके साथ ही ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
बिना परमिशन कोई भी ग्रुप में ऐड नहीं कर सकेगा
वॉट्सऐप ने ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग में भी बड़ा बदलाव किया है। अब कोई भी यूजर बिना परमिशन के किसी अन्य यूजर को ग्रुप में ऐड नहीं कर सकेगा। मतबल अब यूजर यह सिलेक्ट कर सकेंगे कि कौन उन्हें ग्रुप में जोड़ सकता है। इसके लिए वॉट्सऐप पर Who Can Add Me To Groups में अब My Contacts Except का भी ऑप्शन मिलेगा। ऐसे में आप कुछ लोगों को ब्लैकलिस्ट कर पाएंगे, जो आपके साथ ऐड रहेंगे। लेकिन वो आपको ग्रुप में नहीं जोड़ सकेंगे। इसके अलावा, WhatsApp ने यूजर्स के iCloud बैकअप इशू की मदद के लिए अपनी वेबसाइट पर एक नया सपोर्ट पेज भी पब्लिश किया है।
78 एमबी को होगा नया अपेडट
वॉट्सऐप का ये नया अपडेट 78 एमबी का है। इसमें मीडिया एडिटिंग को भी पहले से आसान बनाया गया है। इन ऐप अलाइनिंग फीचर के तहत मीडिया एडिटिंग के दौरान स्टिकर्स और इमोजी को सही तरीके प्लेस कर पाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MWnp5e
फ्री-कॉलिंग समाप्त करने और डेटा सर्विसेज दर बढ़ाने पर विचार संभव
गैजेट डेस्क. सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर पर बढ़ते वित्तीय दबाव को कम करने के उपाय सुझाने के लिए कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की एक समिति गठित की है। सुप्रीम कोर्ट के टेलीकॉम कंपनियों को 1.42 लाख करोड़ रुपए के पुराने बकायों का भुगतान करने का आदेश देने के कुछ दिन बाद ही सरकार ने यह निर्णय लिया है।
साथ ही ट्राई से भी कई उपायों पर विचार करने को कहा गया है। इनमें फ्री-कॉलिंग समाप्त करने और डेटा दरों में इजाफा करना शामिल हो सकता है। समिति टेलीकॉम कंपनियों के स्पेक्ट्रम भुगतान को कुछ समय के लिए टालने के साथ-साथ कंपनियों के लिए यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) में योगदान के नियम पर भी पुनर्विचार कर सकती है। समिति में वित्त सचिव, दूरसंचार सचिव और विधि सचिव समेत अन्य मंत्रालयों के सचिव शामिल किए जाएंगे।
टेलीकॉम कंपनियों के एजीआर की गणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हाल के निर्णय के बाद कंपनियों ने बढ़ते वित्तीय संकट की बात की है। भारती एयरटेल ने एजीआर के मुद्दे की वजह से सितंबर तिमाही के परिणामों की घोषणा 14 नवंबर तक टाल दी है। कंपनी को अपने दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा मंगलवार को ही करनी थी।
-
ट्राई कॉलिंग और डेटा सर्विसेज के लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित करने के पहलू पर काम कर सकता है। ऐसे में मुफ्त कॉलिंग खत्म हो सकती है। सचिवों की समिति वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए स्पेट्रम चार्ज की राशि चुकाने में विलंब की सिफारिश कर सकती है। यूएसओएफ को 5% से घटाकर 3% करने का सुझाव दिया जा सकता है।
-
मौजूदा समय में भारत में डेटा की दरें दुनिया में सबसे कम है। यहां 1 जीबी डेटा का औसत शुल्क सिर्फ 8 रुपए है। रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद डेटा की दरें इतनी कम हुईं। इसका असर कंपनियों के प्रति यूजर रेवेन्यू (एआरपीयू) भी पड़ा। 2014 में प्रति यूजर औसत रेवेन्यू 174 रुपए था। 2018-19 में यह घटकर 113 रुपए पर आ गया।
-
सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद सबसे ज्यादा असर एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के ऊपर ही पड़ेगा। अगर सरकार की ओर से कोई राहत पैकेज जारी नहीं होता है तो एयरटेल को करीब 42 हजार करोड़ और वोडाफोन-आइडिया को करीब 40 हजार करोड़ रुपए चुकाने पड़ सकते हैं। वहीं, रिलायंस जियो पर सिर्फ 14 करोड़ रुपए का बकाया है।
-
अगर टेलीकॉम कंपनियों को राहत नहीं मिली तो इस सेक्टर में छंटनी की संभावना काफी बढ़ सकती है। साथ ही नई भर्तियों पर भी रोक लग जाएगी। बकाया चुकाने के लिए कंपनियों को स्टाफिंग और कैपेक्स जैसे खर्च में कटौती करनी पड़ेगी। इसका असर नेटवर्क में इन्वेस्टमेंट, इक्विपमेंट मेकर्स और टावर कंपनियों पर भी पड़ सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JyR2Hx