Besically its a news website That will provide all kind of National and international news for you. Its also Provie you the best Knowlegdeable blog for you That will help you a lot for your knowledge.
Saturday, 2 November 2019
Beto O’Rourke Drops Out of the Presidential Race
By ALEXANDER BURNS from NYT U.S. https://ift.tt/36zPrvc
Friday, 1 November 2019
Warren Leads Tight Iowa Race as Biden Fades, Poll Finds
By ALEXANDER BURNS from NYT U.S. https://ift.tt/2pmYxL4
Tales From the Teenage Cancel Culture
By SANAM YAR and JONAH ENGEL BROMWICH from NYT Style https://ift.tt/2oA5qbt
सस्ता हुआ पंच होल डिस्प्ले वाला वीवो Z1 प्रो फोन, अब 13990 रुपए में खरीदें 4GB रैम वैरिएंट
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी वीवो ने अपने पंच होल डिस्प्ले वाला पहले स्मार्टफोन वीवो Z1 प्रो में कटौती कर दी है। कंपनी ने फोन के 4 जीबी रैम वैरिएंट में एक हजार और 6 जीबी रैम वैरिएंट में दो हजार रुपए तक की कटौती की है। अब फोन की शुरुआती कीमत 13990 रुपए हो गई है। कंपनी ने इसे जुलाई 2019 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह वीवो का पहला फोन है, जिसमें पंच होल डिस्प्ले है। फोन में फुल एचडी रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले पैनल, 6 जीबी तक की रैम और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 एमएएच बैटरी है।
-
वैरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत अंतर 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 14990 रु. 13990 रु. 1000 रु. 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 16990 रु. 14990 रु. 2000 रु. 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 17990 रु. 15990 रु. 2000 रु. - हाल ही में हुए कटौती के बाद वीवो Z1 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13990 रुपए हो गई है। जबकि इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14990 रुपए और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15990 रुपए हो गए है।
- तीनों वरिएंट मिरर ब्लैक, सॉनिक ब्लैक और सॉनिक ब्लू कलर में उपलब्ध है। इसे नई कीमत में फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है।
- फोन पर 6 महीने तक के लिए नो-ईएमआई कॉस्ट ऑप्शन, एक्सचेंज डिस्काउंट, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 10% डिस्काउंट जैसे कई ऑफर्स मिल रहे हैं।
-
डिस्प्ले साइज 6.53 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, आईपीएस रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल सिम टाइम डुअल नैनो सिम रैम 4GB/6GB स्टोरेज 64GB/128GB एक्सपेंडेबल मेमोरी 256GB (माइक्रोएसडी कार्ड) रियर कैमरा 16MP+8MP+2MP सेल्फी कैमरा 32MP ओएस एंड्रॉयड 9 पाई विद फनटच ओएस 9 प्रोसेसर ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 बैटरी 5000mAh,18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कनेक्टिविटी वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4G LTE सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर (रियर) डायमेंशन 162.39x77.33x8.85एमएम वजन 204 ग्राम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/324AX2M
बेहद खतरनाक वायरस है पेगासस, यूजर की लोकेशन, पासवर्ड समेत हर गतिविधि पर रखता है पैनी नजर
गैजेटे डेस्क. इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप वॉट्सऐप इन दिनों किसी नए फीचर्स को लेकर नहीं बल्कि पेगासस वायरसको लेकर सुर्खियों में है। इस खतरनाक वायरस का इस्तेमाल दुनियाभर के कई हाई प्रोफाइल लोगों की जासूसी करने के लिए किया गया। बात मई 2019 की है जब भारत समेत दुनियाभर के कई पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के वॉट्सऐप चैट की जासूसी की गई। इस बात की पुष्टि स्वंय वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में की। कंपनी का कहना है कि वॉट्सऐप के वॉयस/वीडियो कॉलिंग के फीचर के जरिए पेगासस वायरस को लोगों के फोन में भेजा गया। तो आइए जानते हैं कितना खतरनाक है यह वायरस और इससे कैसे बचा जा सकता है।
-
वॉट्सऐप में इजरायल की एनएसओ (NSO) ग्रुप के खिलाफ फेडरल कोर्ट, सैन फ्रांसिस्को में मुकदमा दायर किया है। कंपनी ने आरोप लगाया कि कि एनएसओ ग्रुप ने लोगों के वॉट्सऐप चैट की जासूसी करने के लिए पेगासस नाम का सॉफ्टवेयर भारत समेत दुनियाभर के करीब 1,400 पत्रकारों और कार्यकर्ताओं के फोन में भेजे, जिनके जरिए उनकी जासूसी की गई। यह जासूसी अप्रैल-मई 2019 के बीच हुई है जिसमें दुनियाभर के 20 देशों के लोगों को शिकार बनाया गया।
-
एनएसओ ग्रुप या क्यू साइबर टेक्नोलॉजी ने पेगासस स्पाइवेयर (जासूसी करने वाले सॉफ्टवेयर) को बनाया। पेगासस का दूसरा नाम क्यू सुइट भी है। पेगासस दुनिया के सबसे खतरनाक जासूसी सॉफ्टवेयर्स में से एक है जो एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस की जासूसी करने में सक्षम है। पेगासस, यूजर की इजाजत और जानकारी के बिना भी उसके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो सकता है। एक बार फोन में इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे हटाया नामुमकिन है।
पेगासस सॉफ्टवेयर यूजर की निजी जानकारियों पर पैनी नजर रखता है। पेगासस पासवर्ड, कॉन्टेक्ट, कैलेंडर, मैसेज, माइक्रोफोन, कैमरा समेत अन्य मैसेजिंग ऐप्स के कॉलिंग फीचर पर हर समय नजर रखता है। इतना ही नहीं, पेगासस यूजर की जीपीएस लोकेशन भी हर समय ट्रैक करता रहता है।
-
पेगासस सॉफ्टवेयर के मदद से कई तरीकों से फोन को हैक किया जा सकता है। हैकर्स लिंक की मदद लेते हैं तो कई बार ऐप को यूजर के फोन में इंस्टॉल करवाया जाता है। वॉट्सऐप चैट की जासूसी करने के लिए हैकर्स ने इसके कॉलिंग फीचर की मदद ली। इस सॉफ्टवेयर को फोन में इंस्टॉल करने के लिए वॉट्सऐप के वीडियो और ऑडियो कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल हुआ है।
खास बात यह है कि फोन रिसीव नहीं करने के बावजूद भी यह खतरनाक सॉफ्टवेयर यूजर के फोन में इंस्टॉल हो जाता है। या यू कहें कि पेगासस के जरिए यूजर की जासूसी करने के लिए उनके वॉट्सऐप नंबर पर वीडियो/ऑडियो कॉल किया गया। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ऐप पर सिर्फ मिस्ड कॉल देकर इस सॉफ्टवेयर को लोगों के स्मार्टफोन में इंस्टॉल कराया गया।
-
हैकिंग के शिकार एंड्रॉयड के वर्जन 2.19.134 से पहले, एंड्रॉयड के बिजनेस ऐप के 2.19.44 वर्जन से पहले, आईओएस के 2.19.51 वर्जन से पहले, आईओएस के बिजनेस ऐप के 2.19.51 वर्जन से पहले और विंडोज फोन के 2.18.348 वर्जन से पहले के सभी वर्जन इसके शिकार हो सकते हैं।
हालांकि इनके बाद वाले वर्जन में इस बग को सही कर दिया गया है। वॉट्सऐप ने इस अटैक के बारे में अपने सभी 1,400 यूजर्स को मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दी है। इससे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो यह कि अपने वॉट्सऐप ऐप को अपडेट करें, क्योंकि नए अपडेट में पेगासस वायरस सेंध नहीं लगा सकता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2q9EAHC
वॉट्सऐप अब एंड्रॉयड डिवाइस के लिए ला रही फिंगरप्रिंट लॉक फीचर, जल्द ही मिलेगा नया अपडेट
गैजेट डेस्क. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने गुरुवार को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फिंगरप्रिंट लॉक फीचर अनाउंसमेंट किया। इसी के साथ वॉट्सऐप ने फाइनली एंड्रॉयड ऐप में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का फीचर दिया। बता दें, कि आईफोन यूजर्स फरवरी से ही टच आईडी (फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन) और फेस आईडी (फेशियल रिकॉग्निशन) का इस्तेमाल कर रहे थे। अब एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स भी फिंगरप्रिंट के जरिए ऐप अनलॉक कर सकेंगे।
-
आईफोन में मिलने वाले टचआईडी फीचर की तरह अब एंड्रॉयड यूजर्स भी वॉट्सऐप को फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन के जरिए अनलॉक कर सकेंगे।
-
यूजर्स को यह सुनिश्चित करने की सुविधा भी मिलेगी कि स्क्रीन कितने समय के बाद ऑटोमैटिक लॉक हो जाए। इसमें यूजर को 'तुरंत', 'एक मिनट' और '30 मिनट' जैसे तीन ऑप्शन मिलेंगे।
-
इसके साथ ही यूजर यह भी सिलेक्ट कर पाएंगे कि नोटिफिकेशन पर सेंडर का नाम व वॉट्सऐप मैसेज का कंटेंट दिखाई दें या नहीं।
-
ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में साफ देखा जा सकता है कि यह फीचर कैसा दिखाई देगा। वॉट्सऐप पर फिंगरप्रिंट लॉक को एक्टिवेट करने के लिए सेटिंग > अकाउंट > प्रायवेसी > फिंगरप्रिंट लॉक को सिलेक्ट करना होगा।
-
कंपनी का कहना है कि फिंगरप्रिंट लॉक फीचर को दुनियाभर के एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स के लिए जल्द ही रोलआउट किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C0cSj1
सामने आई फोल्डेबल फोन मोटो रेजर की नई तस्वीरें, फोल्ड होने पर भी ले सकेंगे सेल्फी
गैजेट डेस्क. मोटोरोला अपने पहले स्मार्टफोन मोटो रेजर को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इसे 13 नवंबर को लॉस एंजेलिस में होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कई स्पेसिफिकेशनऔर फीचर्स सामने आ चुके हैं। हाल ही में फोन की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिन्हें अलग-अलग एंगल से लिया गया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फोन को वर्टिकल फ्लिप तरीके से फोल्ड किया जाएगा। फोल्ड के अंदर की तरफ एक बड़ी सी स्क्रीन मिलेगी जबकि फोल्ड के बाहर की तरफ छोटी सी स्क्रीन रहेगी। कंपनी का यह फोल्डिंग फोन 2004 में लॉन्च हुए आईकॉनिक फ्लिप फोन मोटो रेजर से इंस्पायर्ड है।
-
टिप्सटर इवान ब्लास और डच साइट मोबीइल्कओपन ने अपने पोसट के जरिए लीक फोटोज को लोगों के साथ साझा किया। इसमें देखा जा सकता है कि फोल्ड होने के बाद ब्लैक और रेड फिनिश में दिखाई दे रहा है, यह एक आम फ्लिप फोन की तरह ही नजर आ रहा है।
-
फोन को फोल्ड करने पर ऊपर की तरफ एक छोटी सी स्क्रीन मिलती है। इसमें नोटिफिकेशन, मैसेज, ईमेल अलर्ट, वीडियो देखे जा सकेंगे। फोन के ऊपर एक कैमरा सेंसर भी है, जिससे जरिए छोटी स्क्रीन में सेल्फी ली जा सकेगी।
-
फ्लिप कर ओपन करने पर फोन के अंदर की तरफ एक बड़ी सी स्क्रीन मिलेगी। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लगा है।
-
रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 6.2 इंच का 876x2142 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा। फोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से लैस होगा।
-
इसमें 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। फोन में 2730 एमएएच बैटरी रहेगी। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 1.20 लाख रुपए तक होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/320T0ah