Tuesday, 3 December 2019

6 Takeaways From Melania Trump’s Unauthorized Biography


By ELISABETH EGAN from NYT Books https://ift.tt/2LebeQ5

He Gave Thanks for His 2 Dads. His Teacher Condemned Gay Couples.


By NEIL VIGDOR from NYT U.S. https://ift.tt/2Ldd6bv

Monday, 2 December 2019

सभी कंपनियों के प्लान लगभग एक समान, खुद तय करें आपके लिए किस कंपनी का प्लान बेहतर

गैजेट डेस्क. वोडा-आइडिया, एयरटेल और जियो ने अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी कर दी है। वोडा-आइडिया-एयरटेल के नए प्लान देशभर में 3 दिसंबर से लागू होंगे वहीं जियो भी अपना ' ऑल-इन-वन' प्लान लॉन्च कर रही है, जो 6 दिसंबर से लागू हो जाएगा। जियो का कहना है कि टैरिफ प्लान्स भले ही 40% तक महंगे हो गए हो लेकिन इस बदले ग्राहकों को 300% ज्यादा बेनिफिट्स दिए जाएंगे। वहीं, एयरटेल 248 रुपए या उससे अधिक वाले रिचार्ज के साथ एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम (10000 मूवीज, लाइव टीवी, न्यूज), विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, फ्री हैलो ट्यून और एंटी-वायरस मोबाइल प्रोटेक्शन मुफ्त दे रही है। तो उपभोक्ता होने के नाते आप तय करें कि मौजूदा प्लान से नए प्लान की कीमतों में कितना अंतर आ गया है...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P4y65v

3 दिसंबर की रात 12 बजे से पहले ले लिया पुराना टैरिफ प्लान, तो नए से बच जाएंगे

गैजेट डेस्क. टेलीकॉम कंपनियों द्वारा नए टैरिफ प्लान 3 दिसंबर की रात 12 बजे से लागू कर दिए जाएंगे। नए प्लान करीब 50 प्रतिशत तक महंगे हैं। साथ ही, उन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग और ज्यादा डाटा जैसी सुविधाएं भी नहीं मिलेंगी। यानी ग्राहकों को ज्यादा पैसे देने के बाद भी कम सुविधाएं मिलेंगी। ऐसे में यदि आप इस नए टैरिफ प्लान से सालभर तक बचना चाहते हैं, तब उसके लिए एक रास्ता अभी खुला है।

नए टैरिफ प्लान से ऐसे बचें

यदि आप नए टैरिफ से बचना चाहते हैं तब इसके लिए आपको 3 दिसंबर की रात 11:59 PM से पहले पुराने टैरिफ प्लान वाला रिचार्ज करना होगा। आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी अभी खत्म नहीं हुई है, तब भी आप नया रिचार्ज करा सकते हैं। नए रिचार्ज में मिलने वाली सुविधाएं मौजूदा प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के साथ ऑटो एक्टिव हो जाएंगी। यदि आपने सालभर वाला प्लान लिया है तब आपको सालभर या उससे ज्यादा वक्त के लिए पुराने टैरिफ प्लान की सुविधाएं मिलेंगी।

कस्टमर केयर ने दी जानकारी

इस बारे में एयरटेल कस्टमर केयर ने बताया कि यदि कोई एयरटेल ग्राहक पुराने टैरिफ प्लान का रिचार्ज करा लेता है तब उसे उस प्लान पर मिलने वाली सुविधाएं पहले मिलेंगी। यानी उसे नए टैरिफ प्लान को लेने की जरूरत नहीं होगी।

एयरटेल के 365 दिन की वैलिडिटी वाले नए प्लान की कीमत 1498 रुपए है। जबकि पुराने प्लान की कीमत 998 रुपए है। यानी दोनों की कीमत में 500 रुए का अंतर है। ऐसे में यदि कोई ग्राहक अभी पुराना रिचार्ज करता है तब उसके 500 रुपए की बचत हो जाएगी। यानी मौजूदा प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद रिचार्ज कराए गए 365 दिन वाला प्लान एक्टिव हो जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Took the old tariff plan before 12 pm on 3 December night, then the new one will be saved


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34C4KC5

कल रात 12 बजे से लागू होंगे नए टैरिफ प्लान, सोशल मीडिया पर यूजर्स दर्द कर रहे बयां

गैजेट डेस्क. टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 3 दिसंबर से लागू किए जाने वाले नए टैरिफ प्लान पर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। कुछ यूजर्स ने जहां कंपनियों से टैरिफ प्लान की कीमतों पर सवाल पूछे हैं। तो किसी ने नेटवर्क स्विच करने तक की बात कही है। वहीं, कुछ यूजर्स ने मौजूदा प्लान को लेकर भी सवाल किए हैं। ये सवाल जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सभी कंपनियों से पूछे गए हैं। हम यहां कुछ यूजर्स के उन ट्वीट के बारे में बता रहे हैं जिसमें कुछ सवाल उठाए गए हैं।

Suresh@sureshlovish का ट्वीट

सुरेश ने ट्वीट करते हुए सभी टेलीकॉम से पूछा कि "यदि वे आज एक साल की वैलिडिटी वाला रिचार्ज कराते हैं तब क्या उन्हें 3 दिसंबर से बदलने वाले नए टैरिफ प्लान को लेना होगा।" वोडाफोन और भारती एयरटेल इंडिया ने ट्वीट कर उन्हें इस बारे में बताने के लिए कहा है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं दिया।

हमने एयरटेल कस्टमर केयर से इसकी पुष्टि की है कि यदि कोई ग्राहक 3 दिसंबर से पहले जो भी टैरिफ प्लान लेता है तो उस प्लान में मिलने वाली सभी सुविधाएं उसे दी जाएंगी। नए टैरिफ प्लान 3 दिसंबर या उसके बाद रिचार्ज करने पर ही काम करेंगे।

Priyesh@Pr1yesh786 का ट्वीट

##

प्रियेश नाम के यूजर ने ट्वीट किया कि "अब एक दिम पर 2 से 3 हजार रूपए का ईयरली खर्च है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा भी नहीं मिलेगा। ये बहुत ज्यादा महंगा है।"

Shubham Garg@shubgarg27 का ट्वीट

##

शुभम ने एयरटेल को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि "वे अभी 558 रुपए वाला प्लान इस्तेमाल करते हैं जिसकी वैलिडिटी 67 दिन होती है। हालांकि, नए टैरिफ प्लान में 3GB डाटा वाला कोई प्लान नहीं है। क्या वे 558 रुपए के 3-4 प्लान एडवांस रिचार्ज करा सकते हैं।" हालांकि, इस पर एयरटेल का कोई रिप्लाई नहीं आया है।

Vijay Parmar@vijay_kabir का ट्वीट

##

विजय ने सभी कंपनियों को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि "डियर सर सरकार के फैसले के बाद आप टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ा रहे हैं, लेकिन क्या आप अपनी सर्विसेज को बेहतर करेंगे।" इस ट्वीट पर किसी कंपनी का अब तक रिप्लाई नहीं आया है।

@imkvsrkc का ट्वीट

##

एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया है कि "एयरटेल का नए टैरिफ 3 दिसंबर से और जियो के 6 दिसंबर से लागू होने वाले हैं। ऐसे में अच्छा कि ईयरली प्लान को लिया जाए।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
User asked questions on new tariff from Airtel, Vodafone; But have not received the answer yet


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35PlyWg

पॉलिसी उल्लंघन का हवाला देते हुए गूगल-यूट्यूब ने हटाए ट्रम्प के 300 से अधिक विज्ञापन

गैजेट डेस्क. एडवरटाइजिंग पॉलिसी के उल्लंघन को देखते हुए गूगल और उसके वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लगभग 300 से ज्यादा विज्ञापनों को प्लेटफार्म से हटा दिया गया है। इसमें ज्यादातर चुनाव संबंधित वीडियो थे, जो पिछले कुछ समय से इन प्लेटफार्म पर सक्रिय थे। कंपनी ने इन्हें हटाने का फैसला 2020 ने होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों को देखते हुए लिया है, वह भी तब जब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राजनीतिक विज्ञापनों पर लगाम टेक कंपनियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। हालांकि, ट्विटर ने इस समस्या से निपटने के लिए प्लेटफार्म से सभी तरह के पॉलिटिकल विज्ञापनों पर बैन लगाने का ऐलान कर दिया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/386QrHY

China Has Lost Taiwan, and It Knows It


By NATASHA KASSAM from NYT Opinion https://ift.tt/2P4MwCC