Monday, 2 December 2019

सभी कंपनियों के प्लान लगभग एक समान, खुद तय करें आपके लिए किस कंपनी का प्लान बेहतर

गैजेट डेस्क. वोडा-आइडिया, एयरटेल और जियो ने अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी कर दी है। वोडा-आइडिया-एयरटेल के नए प्लान देशभर में 3 दिसंबर से लागू होंगे वहीं जियो भी अपना ' ऑल-इन-वन' प्लान लॉन्च कर रही है, जो 6 दिसंबर से लागू हो जाएगा। जियो का कहना है कि टैरिफ प्लान्स भले ही 40% तक महंगे हो गए हो लेकिन इस बदले ग्राहकों को 300% ज्यादा बेनिफिट्स दिए जाएंगे। वहीं, एयरटेल 248 रुपए या उससे अधिक वाले रिचार्ज के साथ एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम (10000 मूवीज, लाइव टीवी, न्यूज), विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, फ्री हैलो ट्यून और एंटी-वायरस मोबाइल प्रोटेक्शन मुफ्त दे रही है। तो उपभोक्ता होने के नाते आप तय करें कि मौजूदा प्लान से नए प्लान की कीमतों में कितना अंतर आ गया है...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P4y65v

No comments:

Post a Comment