Friday 27 December 2019

बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ नया फीचर, तय समय पर डिलीट हो जाएंगे मैसेज

गैजेट डेस्क. वॉट्सऐप ने ग्रुप के लिए नया फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर का नाम डिलीट मैसेजेस है। कंपनी पिछले कई समय से इसकी टेस्टिंग कर रही थी। टेस्टिंग के दौरान इसे डिसअपेयरिंग मैसेज का नाम दिया गया था। इस फीचर की मदद से ग्रुप के मैसेज तय समय पर ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएंगे।

एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर मिलेगा

वॉट्सऐप ने इस फीचर को क्लीनिंग टूल की तरह तैयार किया है। पहले इसका बेनीफिट एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर मिलेगा। इसके लिए वॉट्सऐप के अपडेट वर्जन 2.19.275 चाहिए। इस फीचर की मदद से मैसेज को 1 घंटे से लेकर 1 साल तक की अवधि में डिलीट किया जा सकेगा। यूजर चाहे तो इस फीचर को ऑफ भी रख सकता है। इस फीचर का राइट ग्रुप एडमिन के पास होगा। फीचर ऑन करने की सेटिंग...

Group setting => Delete messages => Off / Time => OK

यूजर यहां से किसी मैसेज को ऑटोमैटिकली डिलीट करने का टाइम सिलेक्ट कर सकता है। यहां पर 1 घंटा, 1 दिन, एक सप्ताह, एक महीना और एक साल का टाइम दिया है।

फोटो क्रेडिट :WABetaInfo

आईओएस पर भी जल्द मिलेगा

WABetaInfo के मुताबिक iOS प्लेटफॉर्म पर यह अपडेट 2.20.10.23 वर्जन पर मिलेगा। इस फीचर को ग्रुप एडमिन्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया है कि इस फीचर को ग्रुप के साथ अलग-अलग चैट के लिए भी जल्द रोलआउट किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New feature rollout for beta users, messages will be deleted on time


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2sgmvZV

No comments:

Post a Comment