Friday, 27 December 2019

टिकटॉक ने रोते को हंसाया, इंस्टाग्राम ने यूजर्स को फेमस बनाया तो टिंडर ने टूटे दिलों को मिलाया

गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया प्लेटफार्म आज हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की रिपोर्ट में सामने आया कि भारत के लोग सालना 75 घंटे स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में बिता देते हैं यानी देखा जाए तो हर भारतीय दिनभर में औसतन 5 से 6 घंटे सोशल मीडिया, चैटिंग और वीडियो देखने में बिता देता है। बीते दस सालों कई ऐप बाजार में आई जिनका लोगों के जीवन के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। कुछ ऐसी ऐप भी जो अब लोगों के लिए कमाई का जरिए बन चुकी हैं। टिकटॉक ने जहां लोगों को वीडियो बनाना सिखाया और घर-घर में सुर्खियां बटोरी वहीं इंस्टाग्राम में लोगों फोटो शेयर करना सिखाया। कड़ी स्पर्धा और तेजी से बदलते बाजार के कारण गूगल प्लस, ऑरकूट और याहू जैसे कई ऐप्स को बाजार से बाहर भी होना पड़ा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - gfycat


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39gXm1M

No comments:

Post a Comment