Friday, 27 December 2019

सितंबर 2019 तक 55 मिलियन जीबी डेटा की खपत कर चुके हैं भारतीय, 2014 में यह आंकड़ा 828 मिलियन जीबी था

गैजेट डेस्क. भारत का नाम ऐसे देशों में आता है जहां डेटा सबसे सस्ती दरों पर उपलब्ध है। जियो के आने के बाद डेटा खपत कई गुना बढ़ गई है। ट्राई की लेटेस्ट रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि भारतीयों की डेटा इस्तेमाल करने की दीवानगी किस हद तक बढ़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में वायरलेस डेटा की कुल खपत 828 मिलियन गीगाबाइट थी जो 2018 में 47 मिलियन गीगाबाइट तक पहुंच गई। ट्राई ने अपनी एनालिसिस में बताया कि 2019 में यह काफी बड़े मार्जिन से पिछले साल का रिकार्ड तोड़ेगी क्योंकि सितंबर 2019 तक भारतीय 55 मिलियन गीगाबाइट डेटा इस्तेमाल कर चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35ZSDPP

No comments:

Post a Comment