Wednesday, 4 December 2019

अमेरिकी यूजर्स का व्यक्तिगत डेटा चुराकर चीन भेजने और डेटा बेचकर भारी मुनाफा कमाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

कैलिफोर्निया. वीडियो शेयरिंग एप टिक-टॉक पर अमेरिका में फौजदारी का मुकदमा दर्ज हुआ है। इस चीनी एप पर आरोप है कि यह बड़ी मात्रा में यूजर का डेटा चोरी-चोरी चीन को भेज रहा है। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि टिक-टॉक, यूजर की अनुमति के बिना उनका कंटेंट और डेटा ले रहा है। बीजिंग स्थित कंपनी बाइट-डांस के मालिकाने वाले एप टिक-टॉक ने अमेरिका में भी युवाओं के बीच बड़ा फैन बेस तैयार कर लिया है। भारत में भी इस एप के लगभग 20 करोड़ यूजर हैं। पूरी दुनिया में टिक-टॉक के 50 करोड़ एक्टिव यूजर हैं। इस एप पर आप 15 सेकंड तक का वीडियो शेयर कर सकते हैं जिसे आप गाने, म्यूजिक, कॉमेडी या फिल्मी डायलॉग के साथ मिक्स कर अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं।

हालांकि इस एप को नॉर्थ अमेरिका में डेटा संग्रह और सेंशरशिप चिंताओं को लेकर चौतरफा दबाव का सामना करना पड़ रहा है। कैलिफोर्निया के कोर्ट में दायर मुकदमे में एप पर आरोप लगाया गया है कि यह गुप्त रुप से निजी और व्यक्तिगत रूप से पहचान योग्य यूजर डेटा चीन को भेज रहा है। इस डेटा से अमेरिका में अभी और भविष्य में भी किसी की पहचान की जा सकेगी और उसे ट्रैक किया जा सकेगा। मुकदमा दायर करने वाली मिस्टी हॉन्ग कैलिफोर्निया स्थित एक यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं। हॉन्ग ने दावा किया है कि पिछले साल उसने टिक-टॉक एप डाउनलोड किया था लेकिन उसने अपना अकाउंट नहीं बनाया था। कुछ महीने बाद उसने पाया कि एप ने उसका अकाउंट बना दिया है। साथ ही चुपके से उसके ड्राफ्ट के वीडियो भी ले लिए हैं जो उसने कभी पब्लिश न करने के इरादे से बनाए थे। यह डेटा चीन में दो सर्वर पर भेजा गया जो अलीबाबा और टेंसेंट द्वारा समर्थित है।]

मुकदमे में यह भी आरोप लगाया है कि टीक-टॉक इस डेटा से गुप्त बिजनेस कर भारी मुनाफा कमा रहा है। इसको वह विज्ञापन से कमाई के रुप में दिखाता है। टिक-टॉक ने इन आरोपों को लेकर अभी तक कोई कमेंट नहीं किया है।

भारत में भी डेटा स्टोरेज को लेकर विवाद

भारत में भी टिक-टॉक और हेलो के डेटा स्टोरेज को लेकर काफी विवाद रहा है। डेटा चोरी और डेटा को चीन में स्टोर करने को लेकर भारत सरकार ने टिक-टॉक की प्रमोटर कंपनी बाइट-डांस से जुलाई में 24 सवालों के जबाव मांगे थे। सरकार के दबाव के बाद टिक-टॉक और हेलो भारत में सर्वर लगाने की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में भारतीय यूजर्स का डेटा भारत में ही रहेगा। फिलहाल भारतीय यूजर्स का डेटा कंपनी ने अमेरिका और सिंगापुर में रखा है। कंपनी ने कहा है कि 6-18 महीनों में भारत में डेटा स्टोर के लिए सर्वर काम करने लगेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
US users accused of stealing personal data, sending money to China and making huge profits by selling data, lawsuit filed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ONt2Un

फोन को फैक्ट्री रीसेट करने पर कॉन्टैक्ट और SMS का बैकअप लेने की प्रोसेस

गैजेट डेस्क. कई बार स्मार्टफोन को फॉर्मेट या फैक्ट्री रीसेट करने की स्थिति बन जाती है। ऐसे में यूजर फोन का डेटा जैसे कॉन्टैक्ट, फोटो, वीडियो, सॉन्ग या अन्य फाइल का बैकअप आसानी से ले लेता है, लेकिन मैसेज बैकअप में फंस जाता है। वैसे, मैसेज का बैकअप इतना मुश्किल नहीं होता जितना लगता है। इस काम को थर्ड पार्ट ऐप की मदद से आ आसानी से कर सकते हैं।

ऐसे ले सकते हैं बैकअप

कॉन्टैक्ट को गूगल के साथ सिंक्रोनाइज करके बैकअप लिया जा सकता है। यदि सिंक्रोनाइज में कोई प्रॉब्लम आ रही है तब गूगल प्ले स्टोर में आपको SMS Backup ऐप सर्च करना है। यहां पर ऐसे कई ऐप्स हैं जो कॉन्टैक्ट, मैसेज के साथ फोन के दूसरे डेटा का भी बैकअप आसानी से ले लेते हैं।

  • इसके लिए यूजर को सबसे पहले कोई ऐप प्ले स्टोर से फोन में इन्स्टॉल करना है।
  • अब ऐप को ओपन करें यहां पर कॉन्टैक्ट, मैसेज या अन्य बैकअप कैटेगरी नजर आएंगी।
  • आपको जिसका बैकअप चाहिए उसे सिलेक्ट कर लें। ऐप डाटा बंद होने पर भी काम करेगा।
  • बैकअप की फाइल ये आपके फोन में सेव कर देते हैं। उस फाइल को मेल या किसी दूसरी जगह सेव कर लें।
  • अब फोन को फैक्ट्री रीसेट कर लें। बाद में उसी ऐप को इन्स्टॉल करके मैसेज फिर से री-इन्स्टॉल कर लें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Process to back up contacts and SMS when factory reset the phone


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33NPh0o

Kamala Harris Drops Out of 2020 Presidential Race


By ASTEAD W. HERNDON, SHANE GOLDMACHER and JONATHAN MARTIN from NYT U.S. https://ift.tt/2DDICvc

Impeachment Report Says Trump Solicited Foreign Election Interference


By MICHAEL D. SHEAR and NICHOLAS FANDOS from NYT U.S. https://ift.tt/2RfFa1S

Tuesday, 3 December 2019

In Tense Exchange, Trump and Macron Put Forth Dueling Visions for NATO


By KATIE ROGERS and ANNIE KARNI from NYT U.S. https://ift.tt/33OEQKl

Mother of Children Found Hanging in Basement Is Charged With Murder


By MARIEL PADILLA from NYT U.S. https://ift.tt/2rLTch4

स्पैम कॉल की ग्लोबल रैंकिंग में भारत पांचवे पायदान पर, ब्राजील नंबर 1

गैजेट डेस्क. दुनियाभर में स्पैम कॉल के जरिए की जाने वाली ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को जारी हुई स्वीडिश कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप ट्रूकॉलर के मुताबिक स्पैम कॉल के मामले में ब्राजील पहले स्थान पर है, यहां लगभग प्रत्येक यूजर को हर महीने 46 स्पैम कॉल्स आते हैं। इस लिस्ट में भारत पांचवे स्थान पर है, जहां हर यूजर को हर महीने 25.6 स्पैम कॉल्स आते हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी अधिक है।

गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से 10 फीसदी कॉल्स फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर के जरिए किए जाते हैं। कंपनी ने लिस्ट में दुनियाभर के 20 देशों को शामिल किया जहां सबसे ज्यादा स्पैम कॉल्स और मैसेज किए जाते हैं। पिछले साल भारत इसी लिस्ट में दूसरे स्थान पर था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India ranks fifth in spam call ranking, one out of every three women here face sexual abuse and inappropriate SMS
फोटो क्रेडिट- ट्रूकॉलर
फोटो क्रेडिट- ट्रूकॉलर
फोटो क्रेडिट- ट्रूकॉलर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RbjVOR