Tuesday 3 December 2019

स्पैम कॉल की ग्लोबल रैंकिंग में भारत पांचवे पायदान पर, ब्राजील नंबर 1

गैजेट डेस्क. दुनियाभर में स्पैम कॉल के जरिए की जाने वाली ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को जारी हुई स्वीडिश कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप ट्रूकॉलर के मुताबिक स्पैम कॉल के मामले में ब्राजील पहले स्थान पर है, यहां लगभग प्रत्येक यूजर को हर महीने 46 स्पैम कॉल्स आते हैं। इस लिस्ट में भारत पांचवे स्थान पर है, जहां हर यूजर को हर महीने 25.6 स्पैम कॉल्स आते हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी अधिक है।

गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से 10 फीसदी कॉल्स फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर के जरिए किए जाते हैं। कंपनी ने लिस्ट में दुनियाभर के 20 देशों को शामिल किया जहां सबसे ज्यादा स्पैम कॉल्स और मैसेज किए जाते हैं। पिछले साल भारत इसी लिस्ट में दूसरे स्थान पर था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India ranks fifth in spam call ranking, one out of every three women here face sexual abuse and inappropriate SMS
फोटो क्रेडिट- ट्रूकॉलर
फोटो क्रेडिट- ट्रूकॉलर
फोटो क्रेडिट- ट्रूकॉलर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RbjVOR

No comments:

Post a Comment