Wednesday, 4 December 2019

जियो ने घोषित किए नए टैरिफ प्लान, 300 फीसदी तक अधिक बेनिफिट का दावा, 6 दिसंबर से लागू होंगे

गैजेट डेस्क. मुकेश अंबानी की कम्पनी जियो ने भीबुधवार शाम नए बढ़े हुएटैरिफ प्लान घोषित कर दिए हैं। ये सभी प्लान 6 दिसंबर से लागू होंगे।जियो के करीब 34 करोड़ ग्राहक हैं और अब उन्हें नई बढ़ी दरों पर टैरिफ लेना होगा साथ ही दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए अलग से टॉप अप भी लेना पड़ सकता है।

3 दिसंबर कोवोडाफोन, आइडिया, एयरटेल समेत अन्य कंपनियां पर कॉल और इंटरनेट की दरें 50 प्रतिशत तक महंगीहो गई हैं। हालांकि जियो का दावा है कि टैरिफ हाइक के बावजूद एयरटेल और वोडा आइडिया से इसके प्लान 15 से 25 फीसदी तक सस्ते हैं।

जियो के 6 दिसंबर से लागू होने वाले प्लान इस तरह होंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Live announces new tariff plan, claiming more benefit to 300 per cent, will come into force on December 6


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38fwX3Y

Era Ends for Google as Founders Step Aside From a Pillar of Tech


By JACK NICAS and DAISUKE WAKABAYASHI from NYT Technology https://ift.tt/2Pn35Kr

Peloton Holiday Ad Criticized as Sexist


By AIMEE ORTIZ from NYT Business https://ift.tt/33HFqJv

गूगलर्स के नाम सुंदर पिचाई की चिट्‌ठी, लिखा- दुनिया पर प्रभाव डालने के लिए हमारे पास एक अविश्वसनीय मौका

गैजेट डेस्क. बुधवार को खबर आई कि एक अप्रत्याशित फैसले में गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज ने पैरेंट कम्पनी अल्फाबेट के सीईओ का पद छोड़ दिया। वहीं, दूसरे को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन ने भी प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया। बड़ी बात यह रही कि गूगल की सीईओ भारतवंशी सुंदर पिचाई को गूगल के साथ अल्फाबेट का सीईओ नियुक्त किया गया है। पेज और ब्रिन ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए मंगलवार को इन फैसलों का ऐलान किया। इसके बाद पिचाई ने दोनों का आभार जताया। सुंदर पिचाई ने लैरी और सर्गेई के लेटर का जवाब देते हुए लिखा...

आपको नमस्कार,

जब मैं कुछ सप्ताह पहले टोक्यो दौरे पर गूगल के साथियों के बीच था, तो मैंने उनके साथ इस बारे में बात की थी कि पिछले कुछ सालों से गूगल कैसे बदला है? गूगल के साथ 15+ से ज्यादा वर्षों में वास्तव में मैंने कुछ देखा है तो वह यह है कि बदलाव ही नियति है। आगे बढ़ना विकास की प्रक्रिया है, जो फाउंडर्स को अक्सर 'अनकम्फर्टबली एक्साइटिंग' की तरह यह सोचने पर मजबूर करता है कि हम किस चीज का हिस्सा हैं! ये कथन आज उस वक्त वाकई सही लगा होगा जब आपने लैरी और सर्गेई से जुड़ी खबर ब्लॉग पर पढ़ी होगी।

सबसे पहले लैरी और सर्गेई ने जो मैसेज शेयर किया उसके मुख्य बातें:

हर रोज कंपनी के मैनेजमेंट से गहराई से जुड़े रहना और इतने लंबे समय तक बने रहना एक जर्बदस्त विशेषाधिकार है। हम मानते हैं कि यह वक्त सलाह और प्यार देने वाले कम्पनी के गर्वित पैरेंट्स जैसा बनने का है, और रोजमर्रा में कोई दखलअंदाजी नहीं करने का है!

अब 'अल्फाबेट' अच्छी तरह स्थापित हो चुकी है और गूगल के साथ दूसरी कंपनियां स्वतंत्र रूप से बेहतर काम कर रही हैं। यह स्वाभाविक वक्त है कि हम अपने मैनेजमेंट ढांचे को सरल बनाएं। जब आपको लगता है कि कंपनी सही दिशा में चल रही होती है, तब हमें मैनेजमेंट भूमिकाओं को पकड़ कर नहीं बैठना चाहिए। अल्फाबेट और गूगल को अब दो सीईओ और प्रेसिडेंट की जरूरत नहीं है। आगे चलकर सुंदर गूगल और अल्फाबेट दोनों के सीईओ होंगे। वे गूगल को आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदार और जवाबदेह रहेंगे, और आगे अन्य चुनौतियों के लिए अल्फाबेट में हमारे पोर्टफोलियो में निवेश को प्रबंधन करेंगे। वह हम लंबे समय के लिए गूगल और अल्फाबेट के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं, और बोर्ड के सदस्यों, शेयरधारकों और सह-संस्थापकों के रूप में सक्रिय रूप से शामिल रहेंगे। इसके अलावा, हम नियमित रूप से सुंदर के साथ बातचीत करते रहेंगे, खासकर उन विषयों पर जिनके बारे में हम उत्साही हैं!

मैं पहली बार लैरी और सर्गेइ से 2004 में मिला था। तभी से उनके मार्गदर्शन और अंतर्दृष्टि का लाभ उठा रहा हूं। अच्छी खबर यह है कि मैं उनके साथ काम करना जारी रखूंगा - हालांकि उनके और मेरे लिए अलग-अलग भूमिकाएं हैं। वे अभी भी बोर्ड के सदस्यों और सह-संस्थापकों के रूप में सलाह देने के लिए आस-पास ही होंगे।

मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस फैसले से अल्फाबेट के ढांचे और रोजमर्रा के हमारे काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मैं गूगल और उससे जुड़े उन कामों पर फोकस करूंगा, वह कंप्यूटिंग की सीमाओं को आगे बढ़ाने और सभी के लिए अधिक उपयोगी गूगल बनाने को लेकर हैं। ठीक इसी समय, मैं अल्फाबेट के बारे में भी उत्साहित हूं और इसका दीर्घकालिक ध्यान टेक्नोलॉजी के माध्यम से बड़ी चुनौतियों से निपटने पर है।

संस्थापकों ने हम सभी को दुनिया पर प्रभाव डालने का एक अविश्वसनीय मौका दिया है। उनके लिए धन्यवाद, हमारे पास एक टाइमलेस मिशन है, स्थायी मूल्य हैं, और सहयोग और अन्वेषण की संस्कृति है जो इसे हर दिन काम करने के लिए रोमांचक बनाती है। यह एक मजबूत नींव है जिस पर हम निर्माण करना जारी रखेंगे। हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि हमें आगे कहां जाना है। हम सभी साथियों के साथ मिलकर इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।

- सुंदर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunder Pichai's letter to Googlers, wrote- We have an incredible opportunity to make an impact on the world


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34P2k3b

साल का बेस्ट ऐप बना स्पॉटिफाई तो गेम कॉल ऑफ ड्यूटी, यूजर्स च्वॉइस पर हुआ सिलेक्शन

गैजेट डेस्क. गूगल ने 'गूगल प्ले बेस्ट ऑफ 2019' अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है। इसमें इस साल के ऐप्स, गेम्स, ईबुक्स, मूवीज और ऑडियो बुक को शामिल किया गया है। कंपनी ने यूजर च्वॉइस के हिसाब से सभी कैटेगरी में बेस्ट अवॉर्ड दिए हैं। इसके लिए उसने यूजर्स च्वॉइस मूवीज, यूजर्स च्वॉइस ऐप, यूजर्स च्वॉइस गेम, यूजर्स च्वॉइस बुक की अलग-अलग कैटेगरी बनाई हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Spotify to be the best app of the year, game call of duty, selection made on users' choice


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DJvt3J

कैबिनेट ने पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल को दी मंजूरी, अब शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा

गैजेट डेस्क. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल को मंजूरी दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसे इसी शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किया जाएगा। बिल ने क्या जानकारी दी गई है जावड़ेकर ने इसकी जानतकारी मीडिया से शेयर नहीं की लेकिन इतना जरूर कहा कि इस बिल पर सबसे पहले संसद में चर्चा की जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38fj3yO

नए टैरिफ लागू होने से पहले, क्या 1776 रुपए वाला प्लान में होगा फायदा? सवाल-जवाब में समझें

गैजेट डेस्क. जियो के नए टैरिफ प्लान 6 दिसंबर से लागू होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी 5 दिसंबर को अपने नए टैरिफ प्लान का ऐलान कर देगी। हालांकि, ग्राहकों को फायदा दिलाने के लिए वो नए ऑल-इन-वन प्लान लेकर आई है। इनमें 1776 रुपए वाला प्लान 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आ रहा है। इस प्लान में ग्राहकों को फायदा होगा या नुकसान, इसे हम सवाल-जवाब के जरिए आपको बता रहे हैं।

सवाल: जियो का 1776 रुपए वाला ऑन-इन-वन प्लान क्या है?
जवाब: जियो ने जो ऑल-इन-वन प्लान पेश किए हैं, उसमें 444 रुपए वाला प्लान शामिल है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। कंपनी इस प्लान को 4 बार लेने के लिए कह रही है। यानी 444 के चार रिचार्ज एक साथ कराने पर ये अमाउंट 1776 रुपए हो जाता है।

सवाल: इस प्लान में ग्राहकों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
जवाब: इसमें ग्राहक को रोजाना 2GB डाटा के साथ रोजाना 100 SMS, जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री रोमिंग मिलेगी।

सवाल: क्या दूसरे नेटवर्क पर भी कॉलिंग फ्री मिलेगी?
जवाब: हां, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 4,000 FUP मिनट दिए जाएंगे।

सवाल: प्लान में मिलने वाले FUP मिनट खत्म हो जाएंगे तब क्या होगा?
जवाब: जैसे ही 4,000 FUP मिनट खत्म हो जाएंगे, ग्राहक को FUP मिनट का टॉप अप लेना होगा।

सवाल: डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट चलेगा या नहीं?
जवाब: ग्राहक को इस प्लान में रोजाना 2GB डाटा दिया जाएगा। जैसे ही डेली लिमिट खत्म हो जाएगी इंटरनेट की स्पीड 64kbps हो जाएगी।

सवाल: इस प्लान पर जियो के दूसरे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा या नहीं?
जवाब: प्लान पर जियो के सभी ऐप्स जैसे मायजियो, जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोन्यूज, जियोसावन, जियोचैट, जियोकॉल, जियोक्लाउड, जियोमनी, जियोसिक्योरिटी, जियोनेट या अन्य का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगी।

सवाल: नए टैरिफ प्लान शुरू होने से पहले इसे लेने पर फायदा होगा या नहीं?
जवाब: कंपनी इस बात का ऐलान कर चुकी है कि उसके टैरिफ 40 प्रतिशत तक महेंगे हो जाएंगे। यानी इस प्लान में ग्राहकों को फायदा मिलेगा।

सवाल: नए टैरिफ प्लान लॉन्च होने का इस प्लान पर क्या असर होगा?
जवाब: नए टैरिफ प्लान का जियो यूजर्स के मौजूदा प्लान पर कोई असर नहीं होगा। जब मौजूदा प्लान की वैलिडिटी खत्म होगी तभी नया टैरिफ प्लान लेना होगा।

सवाल: यदि आपके कॉन्टैक्ट जियो की तुलना में दूसरे नेटवर्क पर ज्यादा है, तब क्या इसे लेना चाहिए?
जवाब: तब आपको ये प्लान नहीं लेना चाहिए, क्योंकि दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए आपको लिमिटेड FUP मिनट मिलेंगे। इस प्लान में आपको डेली के करीब 12 मिनट मिलेंगे, जो काफी कम हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Before the new tariff comes into force, will the Rs 1776 plan benefit?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33H9lBK