Wednesday 4 December 2019

नए टैरिफ लागू होने से पहले, क्या 1776 रुपए वाला प्लान में होगा फायदा? सवाल-जवाब में समझें

गैजेट डेस्क. जियो के नए टैरिफ प्लान 6 दिसंबर से लागू होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी 5 दिसंबर को अपने नए टैरिफ प्लान का ऐलान कर देगी। हालांकि, ग्राहकों को फायदा दिलाने के लिए वो नए ऑल-इन-वन प्लान लेकर आई है। इनमें 1776 रुपए वाला प्लान 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आ रहा है। इस प्लान में ग्राहकों को फायदा होगा या नुकसान, इसे हम सवाल-जवाब के जरिए आपको बता रहे हैं।

सवाल: जियो का 1776 रुपए वाला ऑन-इन-वन प्लान क्या है?
जवाब: जियो ने जो ऑल-इन-वन प्लान पेश किए हैं, उसमें 444 रुपए वाला प्लान शामिल है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। कंपनी इस प्लान को 4 बार लेने के लिए कह रही है। यानी 444 के चार रिचार्ज एक साथ कराने पर ये अमाउंट 1776 रुपए हो जाता है।

सवाल: इस प्लान में ग्राहकों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
जवाब: इसमें ग्राहक को रोजाना 2GB डाटा के साथ रोजाना 100 SMS, जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री रोमिंग मिलेगी।

सवाल: क्या दूसरे नेटवर्क पर भी कॉलिंग फ्री मिलेगी?
जवाब: हां, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 4,000 FUP मिनट दिए जाएंगे।

सवाल: प्लान में मिलने वाले FUP मिनट खत्म हो जाएंगे तब क्या होगा?
जवाब: जैसे ही 4,000 FUP मिनट खत्म हो जाएंगे, ग्राहक को FUP मिनट का टॉप अप लेना होगा।

सवाल: डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट चलेगा या नहीं?
जवाब: ग्राहक को इस प्लान में रोजाना 2GB डाटा दिया जाएगा। जैसे ही डेली लिमिट खत्म हो जाएगी इंटरनेट की स्पीड 64kbps हो जाएगी।

सवाल: इस प्लान पर जियो के दूसरे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा या नहीं?
जवाब: प्लान पर जियो के सभी ऐप्स जैसे मायजियो, जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोन्यूज, जियोसावन, जियोचैट, जियोकॉल, जियोक्लाउड, जियोमनी, जियोसिक्योरिटी, जियोनेट या अन्य का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगी।

सवाल: नए टैरिफ प्लान शुरू होने से पहले इसे लेने पर फायदा होगा या नहीं?
जवाब: कंपनी इस बात का ऐलान कर चुकी है कि उसके टैरिफ 40 प्रतिशत तक महेंगे हो जाएंगे। यानी इस प्लान में ग्राहकों को फायदा मिलेगा।

सवाल: नए टैरिफ प्लान लॉन्च होने का इस प्लान पर क्या असर होगा?
जवाब: नए टैरिफ प्लान का जियो यूजर्स के मौजूदा प्लान पर कोई असर नहीं होगा। जब मौजूदा प्लान की वैलिडिटी खत्म होगी तभी नया टैरिफ प्लान लेना होगा।

सवाल: यदि आपके कॉन्टैक्ट जियो की तुलना में दूसरे नेटवर्क पर ज्यादा है, तब क्या इसे लेना चाहिए?
जवाब: तब आपको ये प्लान नहीं लेना चाहिए, क्योंकि दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए आपको लिमिटेड FUP मिनट मिलेंगे। इस प्लान में आपको डेली के करीब 12 मिनट मिलेंगे, जो काफी कम हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Before the new tariff comes into force, will the Rs 1776 plan benefit?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33H9lBK

No comments:

Post a Comment