Wednesday, 4 December 2019

10 से 15 दिसंबर तक भारत में बंद रहेगी MNP सेवा, 16 दिसंबर के बाद ऑपरेटर चेंज कराने में में लगेंगे दो से तीन दिन

गैजेट डेस्क. मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस भारतीय यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है। इसे सर्विस में यूजर को बिना मोबाइल नंबर चेंज किए अपना टेलीकॉम ऑपरेटर बदलने की सुविधा मिलती है। अगर यूजर अपना ऑपरेटर बदलना चाहता है तो पहले इसके मोबाइल पर यूनिक पोर्टिंग कोड (यूपीसी) जनरेट होता है, जिसके बाद पूरी प्रक्रिया होने में काफी लंबा समय लगता है। वर्तमान में मौजूदा ऑपरेटर से किसी अन्य ऑपरेटर में नंबर पोर्ट कराने में यूजर को एक हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ता था। इसी समस्या से निपटने के लिए टेलीकॉम रेग्युलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नियमों में बदलाव करने जा रही है। जिसके तहत इस सेवा को 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान नए नियमों की टेस्टिंग की जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ln8GPo

In Video, World Leaders Seem to Be Commiserating About Trump


By ANNIE KARNI from NYT World https://ift.tt/2OPJBz3

For Trump and Europe, a Surprising Role Reversal


By MARK LANDLER from NYT World https://ift.tt/33GdKVu

अन्य टेलीकॉम कंपनियों से 20% तक सस्ते होंगे जियो के नए टैरिफ प्लान, यूजर्स को मिलेंगे 300% ज्यादा बेनिफिट्स

गैजेट डेस्क. मगंलवार से देशभर में वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के नई टैरिफ प्लान लागू हो चुके हैं। यह पहले से 40 फीसदी तक महंगे हैं। लेकिन सोमवार को एक एनालिस्ट फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जियो के प्लान अन्य कंपनियों के मुकाबले 15 से 20 फीसदी तक सस्ते होंगे। जियो 6 दिसंबर को अपने नए टैरिफ प्लान जारी करेगी, जिसका सभी बेसब्री से इंजतार कर रहे हैं। हालांकि कुछ दिन पहले ही जियो ने कहा था कि कंपनी ने भी अपने टैरिफ 40 फीसदी तक महंगे कर दिए हैं। इसके साथ ही जियो ने बताया था कि वह 'ऑल इन वन' प्लान लॉन्च करेगी जिसमें अनलिमिटेड वॉयस और डेटा मिलेगा। यह प्लान कई कीमतों में उपलब्ध होंगे और इसमें ग्राहकों को पहले से 300 फीसदी ज्यादा फायदे दिए जाएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/360azcH

Read the House Democrats’ Report on the Impeachment Inquiry


By Unknown Author from NYT U.S. https://ift.tt/2DDP3P0

A Mysterious ‘-1’ and Other Call Records Show How Giuliani Pressured Ukraine


By SHARON LaFRANIERE and JULIAN E. BARNES from NYT U.S. https://ift.tt/2LkEWTz

क्वालकॉम ने तीन 5G प्रोसेसर पेश किए, श्याओमी अपने स्मार्टफोन में करेगी इस्तेमाल

गैजेट डेस्क. यूएस की कंपनी क्वालकॉम ने क्वालकॉम टेक समिट 2019 में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का अनाउंस कर दिया है। इवेंट में कंपनी ने बताया कि वो स्नैपड्रैगन की नई चिप्स पर आधारित 5G स्मार्टफोन्स पर काम कर रही हैं। इसके साथ, स्नैपड्रैगन 765 और 765G को भी पेश किया गया। स्नैपड्रैगन के नए प्रोसेसर का इस्तेमाल श्याओमी के नए स्मार्टफोन में किया जाएगा। इस बात की जनाकरी कंपनी के को-फाउंडर और वाइस चेयरमैन लिन बिन ने दी है।

जल्द लॉन्च होगा पहला 5G फोन

श्याओमी नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 5G स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करेगी। ये स्नैपड्रैगन 865 पर काम करेगी। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है। रेडमी K30 को स्नैपड्रैगन 765 5G के साथ पेश किया जा सकता है। श्याओमी 2020 में कम से कम 10 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

फोन के डिजाइन और फीचर्स के लेकर अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 5G स्मार्टफोन इस साल के आखिर तक या फिर जनवरी में लॉन्च कर सकती है। Weibo की रिपोर्ट के मुताबिक श्याओमी Mi 10 Pro को 5G वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Qualcomm introduces three 5G processors, Xiaomi will use in its smartphone


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34N0boJ