Wednesday 4 December 2019

क्वालकॉम ने तीन 5G प्रोसेसर पेश किए, श्याओमी अपने स्मार्टफोन में करेगी इस्तेमाल

गैजेट डेस्क. यूएस की कंपनी क्वालकॉम ने क्वालकॉम टेक समिट 2019 में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का अनाउंस कर दिया है। इवेंट में कंपनी ने बताया कि वो स्नैपड्रैगन की नई चिप्स पर आधारित 5G स्मार्टफोन्स पर काम कर रही हैं। इसके साथ, स्नैपड्रैगन 765 और 765G को भी पेश किया गया। स्नैपड्रैगन के नए प्रोसेसर का इस्तेमाल श्याओमी के नए स्मार्टफोन में किया जाएगा। इस बात की जनाकरी कंपनी के को-फाउंडर और वाइस चेयरमैन लिन बिन ने दी है।

जल्द लॉन्च होगा पहला 5G फोन

श्याओमी नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 5G स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करेगी। ये स्नैपड्रैगन 865 पर काम करेगी। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है। रेडमी K30 को स्नैपड्रैगन 765 5G के साथ पेश किया जा सकता है। श्याओमी 2020 में कम से कम 10 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

फोन के डिजाइन और फीचर्स के लेकर अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 5G स्मार्टफोन इस साल के आखिर तक या फिर जनवरी में लॉन्च कर सकती है। Weibo की रिपोर्ट के मुताबिक श्याओमी Mi 10 Pro को 5G वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Qualcomm introduces three 5G processors, Xiaomi will use in its smartphone


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34N0boJ

No comments:

Post a Comment