Thursday, 5 December 2019

दूसरों के मुकाबले जियो का 399 रु. वाला टैरिफ ज्यादा बेहतर, मिलेंगे डबल FUP मिनट-वैलिडिटी, डेटा से करना होगा कॉम्प्रोमाइज

गैजेट डेस्क. बुधवार रात जारी हुए जियो के नए टैरिफ प्लान्स 6 दिसंबर से देशभर में लागू हो जाएंगे। जियो के प्लान्स भले ही दूसरें ऑपरेटर्स की महंगे हो लेकिन कंपनी ग्राहकों का बोझ कम करने के लिए उन्हें कई तरह के बेनिफिट्स दे रही है। जियो के प्लान में 399 रुपए का प्लान दूसरें ऑपरेटर की तुलना में काफी अलग है। इसमें जियो यूजर्स को पूरे 56 दिन की वैलिडिटी दी जाएगी। अन्य कंपनियों में 56 दिन वैलिडिटी वाले कोई प्लान नहीं हैं। जानिए इस प्लान को लेने आपके लिए कैसे फायदे का सौदा साबित होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33SuUPV

Mocked Abroad and Assailed at Home, Trump Returns to Face Impeachment


By PETER BAKER from NYT U.S. https://ift.tt/2rj4VDZ

Sailor at Pearl Harbor Shipyard Fatally Shoots 2, Injures 1 and Kills Himself, U.S. Says


By MICHELLE BRODER VAN DYKE, MIHIR ZAVERI and NEIL VIGDOR from NYT U.S. https://ift.tt/387ESA7

दूसरों से 50 रु. महंगा है जियो का 28 दिन वैधता वाला सबसे सस्ता वाला प्लान, लेकिन रोज मिलेगा 1.5GB डेटा

गैजेट डेस्क. बुधवार रात जियो ने अपने नए टैरिफ प्लान जारी किए। इन्हें 6 दिसंबर से देशभर के जियो यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। वहीं, अन्य टेलीकॉम कंपनियों के प्लान भी अब 40 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। ऑपरेटर्स द्वारा प्लान्स में की गई इस बढ़ोतरी के बाद ग्राहक कन्फ्यूजन की स्थिति में है कि कौन सी कंपनी के प्लान में ज्यादा बेहतर है। अगर आप 28 दिन वैलिडिटी वाला प्लान लेना चाहते टेबल के माध्यम से समझिए, किस कंपनी का प्लान लेना फायदेमंद साबित हो सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OO31nE

जिया Vs एयरटेल Vs वोडा-आइडिया, सालभर वाले सस्ते और महंगे प्लान में कौन बेहतर?

गैजेट डेस्क. जियो ने 4 दिसंबर, बुधवार की रात को अपने नए टैरिफ प्लान लॉन्च कर दिए। इनमें 199 रुपए से लेकर 2199 रुपए तक के प्लान शामिल हैं। कंपनी ने इन्हें 'ऑल-इन-वन' टैरिफ का नाम दिया है। ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी से लेकर सालभर की वैलिडिटी वाले हैं। यानी सिंगल टैरिफ पर बार-बार रिचार्ज कराने का झंझट खत्म हो जाएगा। सालभर की वैलिडिटी वाले प्लान जियो के साथ एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के भी आ रहे हैं। ऐसे में हम यहां सालभर की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते और सबसे महंगे प्लान का कम्पेरिजन कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jiya Vs Airtel Vs Voda-Idea, which is better in a year-long cheap and expensive plan?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/365fB7M

सुंदर पिचाई ने भास्कर से कहा –नौकरियां और एफडीआई बढ़ाने के लिए अल्फाबेट कम्पनियां भारत में आएंगी

कैलिफोर्नियासे दैनिक भास्कर के लिए सिद्धार्थ राजहंस.अल्फाबेट का सीईओ नियुक्त किए जाने के बाद सुंदर पिचाई दैनिक भास्कर ने अपने लाखों पाठकों की ओर से उन्हें बधाई प्रेषित की। भास्कर ने उनसे गूगल की पैरेंट कम्पनी अल्फाबेट के भविष्य और भारत को लेकर उनकी योजनाओं के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने जो बताया, उन्हीं के शब्दो में . ..

मैं दुनियाभर से अपने शुभचिंतकों की ओर से मिल रही शुभकामनाओं के लिए बहुत धन्यवाद देता हूं। मैं दैनिक भास्कर के माध्यम से सभी भारतीय पाठकों को असीम प्यार और गर्मजोशी के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं। यह वास्तव में मेरे लिए सुखद स्नेह भरे पल हैं।

जैसा कि आप जानते हैं कि मैं अपनी एक नई भूमिका की ओर बढ़ रहा हूं, तो मैं इस बात की पुष्टि करना चाहता हूं कि इससे हमारे काम के डायनेमिक्स (गतिशीलता) नहीं बदलेंगे और मैं बुधवार से पहले की तरह, वैसे ही काम करता करूंगा – हालांकि अबअल्फाबेट की ग्रुप होल्डिंग्स और निवेशों की अतिरिक्त जिम्मेदारीमुझ पर होगी।

यह नया बदलाव लैरी और सर्गेई के परोपकार और निस्वार्थ नजरिये के बिना संभव नहीं होगा, जो अब मेनस्ट्रीम मैनेजमेंट में अपनी भूमिकाओं को और ज्यादा पकड़ कर नहीं रखना चाहते हैं और मुझे एक तरह से अपना उत्तराधिकारी मानते हैं। लैरी और सर्गेई – को-फाउंडर्स और बोर्ड के सदस्यों के रूप में – हमारा एक अभिन्न अंग बने रहेंगे- और इससे भी अधिक, मेरे व्यक्तिगत दोस्त और संरक्षक के रूप में हमारी टीम वैसी ही बनी रहेगी, जो हम आज हैं।

लेकिन अब जब पैरेंट कम्पनी अल्फाबेट पूरी तरह से कंपनियों का एक विकसित अम्ब्रेला बन गई है- मैं हमारीअन्य सभी टेक कंपनियों में अपनी भूमिकाओं को संतुलित करने पर जोर दूंगा, इन कम्पनियों में कैलिको, गूगल एक्स लैब्स, वेंचर, कैपिटल, नेस्ट, फाइबर, गूगल (हमारा मुख्य व्यवसाय), जिग्सॉ, मकानी, डीपमाइंड, जीवी, वेरी, वायमो, विंग, लून और साइडवॉक लैब्स हैं।

मेरी नई भूमिका का एक हिस्सा इन नई टेक्नोलॉजीसको हमारे मुख्य व्यवसाय में इंटीग्रेड करते हुए एक साथ लाना रहेगा। हालांकि इस समय मैं गूगल में जो कुछ भी कर रहा हूं, वह करता रहूंगा और अपना ध्यान पहले की ही तरह वहां से रेवेन्यू लाने पर बनाए रखूंगा, क्योंकि वास्तव में यह हमारे बिजनेस के लिए ‘ब्रेड एंड बटर’ जैसा है।

हम हमेशा की तरह भारतीय बाजार में अपने कदम बढ़ाते रहेंगे - इस बार गूगल और उसकी सर्विसेज के अलावा हमारा ध्यान भारत में कुछ अल्फाबेट कंपनियों को लाने पर ज्यादा होगा । इससे ज्यादा नौकरियां और एफडीआई मिलेगा, और इसके लिए हम योजना जल्दी ही तैयार करेंगे।


मैं अपनी क्षमताओं के अनुसार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। एक बार फिर से आपका धन्यवाद।

सुंदर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google CEO Sundar Pichai | Sundar Pichai: Alphabet New CEO Sundar Pichai His First Reaction To Dainik Bhaskar Readers- says more Alphabet companies will come to India to increase jobs and FDI


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/365eu88

Florida Keys Deliver a Hard Message: As Seas Rise, Some Places Can’t Be Saved


By CHRISTOPHER FLAVELLE and PATRICIA MAZZEI from NYT Climate https://ift.tt/2OOck6Z