Friday, 31 January 2020

जेएलआर ने रेंज रोवर इवोक भारत में लॉन्च की, शुरुआती कीमत 54.94 लाख रुपए

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने गुरुवार को अपनी कार इवोक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 54.94 लाख रुपए (एक्स शोरूम, मुंबई) है। कार को दो एस और एसई इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। भारत में इसका मुकाबला मर्सेडीज बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू5 और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से होगा।

कीमत: एस- 54.94 लाख रुपए एसई- 59.85 लाख रुपए
फीचर्स: 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्लिम एलईडी हेडलैंप के साथ डीआरएल स्लीक और स्लिम टेल लैंप।

चीन में गाड़ियां बिकने के चलते जेएलआर को इस तिमाही में 39.2 करोड़ पाउंड (3674 हजार करोड़ रुपए) का मुनाफा हुआ है। चीन में कंपनी की खुदरा बिक्री में 24.3 फीसदी का मुनाफा हुआ है। कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर की इनकम 2.8 फीसदी बढ़कर 6.4 अरब पाउंड (5,995 हजार करोड़ रुपए) रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JLR launches new Range Rover Evoque in India at Rs 59.85 lakh; boasts of interactive display, enhanced off-roading capability


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b7amIi

पोको X2 से जुड़े स्पेसिफिकेशन आए सामने, सोनी सेंसर से लैस 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी पोको 4 फरवरी को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन पोको X2 लॉन्च करेगी। इस फोन की चर्चा बाजार में लंबे समय से हो रही है। क्योंकि ये कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल होगा, ऐसे में फोन का स्पेसिफिकेशन एडवांस होना तय है। फोन से जुड़ा एक टीजर जारी किया है जिसमें फोन के डिस्प्ले, कैमरा और प्रोससेर की डिटेल दी गई है।

पोको X2 के स्पेसिफिकेशन

टीजर के मुताबिक फोन हाई-एंड प्रोसेसर जैसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G के साथ आ सकता है। इसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा। रियर कैमरा में 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर मिलेगा।

फोन से जुड़े लीक्स की मानें तो इसमें डुअल पंच होल कैमरा हो सकता है, जो डिस्प्ले के टॉप-राइट कॉर्नर में दिया होगा। डिजाइन के मामले में यह रेडमी K30 के जैसा हो सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपए हो सकती है। जो 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Poco X2 Live Images Leak, Suggest Similarities With Redmi K30


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uL38ZI

W.H.O. Declares Global Emergency as Wuhan Coronavirus Spreads


By SUI-LEE WEE, DONALD G. McNEIL Jr. and JAVIER C. HERNÁNDEZ from NYT Health https://ift.tt/2U9uuTX

Republicans Move to Block Impeachment Witnesses, Driving Toward Acquittal


By SHERYL GAY STOLBERG and MICHAEL D. SHEAR from NYT U.S. https://ift.tt/37F7FeT

Thursday, 30 January 2020

Brexit Is Here, and It’s a Texas-Size Defeat for the E.U.


By STEVEN ERLANGER from NYT World https://ift.tt/38MCIWa

अमेज का BS6 मॉडल लॉन्च, 51 हजार तक महंगे हुए वैरिएंट; हुंडई ऑरा से हो सकता है मुकाबला

गैजेट डेस्क. होंडा ने अपनी ऑल-न्यू सेडान अमेज का अपडेटेड BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.10 lakh रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई की ऑल-न्यू ऑरा के साथ मारुति सुजुकी डिजायर, फोर्ड एस्पायर और टाटा टिगोर से हो सकती है। हालांकि, कीमत के मामले में अमेज इन सभी कार से महंगी है। बता दें कि ऑरा की एक्स-शोरूम कीमत5.80 लाख रुपए से8.55 लाख रुपए तक है।

होंडा अमेज BS6 के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीतम

वैरिएंट BS6 कीमत BS4 कीमत
1.2P E MT
1.2P S MT
1.2P V MT
1.2P VX MT
1.2P S CVT
1.2P V CVT
1.2P VX CVT
1.5D E MT
1.5D S MT
1.5D V MT
1.5D VX MT
1.5D S CVT
1.5D V CVT
1.5D VX CVT
6.10 लाख
6.82 लाख
7.45 लाख
7.93 लाख
7.72 लाख
8.35 लाख
8.76 लाख
7.56 लाख
8.12 लाख
8.75 लाख
9.23 लाख
8.92 लाख
9.55 लाख
9.96 लाख
5.93 लाख
6.73 लाख
7.33 लाख
7.81 लाख
7.63 लाख
8.23 लाख
8.64 lak
7.05 lak
7.85 लाख
8.45 लाख
8.93 लाख
8.65 लाख
9.25 लाख
9.66 लाख

होंडा अमेज BS6 मॉडल, BS4 पेट्रोल की तुलना में 9,000 से 17,000 रुपए और BS6 डीजल 27,000 से 51,000 रुपए तक महंगा है।

इंजन का पावर

नई अमेज में 1,199cc, फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 90hp का पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के मुताबिक इसका मैनुअल ट्रांसमिशन में माइलेज 18.6kp/l और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में माइलेड 18.3kp/l है।

कंपनी ने अपनी डीजल इंजन का अपग्रेड किया है। इसमें 1.5-लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया है। ये पुराने इंजन के जितना ही 100hp का पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स से लैस किया गया है। हालांकि, BS4 इंजन की तुलना में इसका माइलेज कम हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6-compliant Honda Amaze launched in India; prices start at Rs 6.09 lakhs


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GyNnrh

बेंगलुरु की कंपनी ने लॉन्च किया अथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, शुरुआती कीमत 99000 रुपए

गैजेट डेस्क. बेंगलुरु स्थित अथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कटूर अथर 450X लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक ये पुराने मॉडल 450 को रिप्लेस करेगा। अथर 450X को दो वैरिएंट 450X प्लस और 450X प्रो में लॉन्च किया गया है। इस अपडेटेड स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स के साथ बेहतर माइलेज और पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,000 रुपए से शुरू है। वहीं, दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपए होगी।

अथर 450X के वैरिएंट की कीमत

वैरिएंट कीमत मंथली EMI
450X प्लस 1.49 लाख 1,699 रुपए
450X प्रो 1.59 लाख 1,999 रुपए

दिल्ली में 450X प्लस की कीमत 1.35 लाख रुपए और 450X प्रो की कीमत 1.45 लाख रुपए होगी। दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जो नीति तैयार की है उसी वजह से इनकी कीमतें यहां कम हुई हैं।

बैटरी और रेंज

अथर 450X में 2.9kwh बैटरी पैक दिया है। इसमें 6kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 8bhp का पावर और 26Nm टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी को फुल करके 85Km तक की दूरी तय की जा सकती है। इसमें राइड और ईको के दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। ईको मोड में ये 85 किमी और राइड मोड में 75 किमी तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 85km/h है। ये 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है।

इसमें एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया है। इसमें डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है, जिससे राइडर मोबाइल पर आने वाले कॉल को रिसीव या कैंसल कर पाएगा। इसे मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, डिलिवरी जुलाई 2020 से शुरू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ather 450X Electric Scooter Launched In India; Prices Start At Rs. 85,000 in Delhi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RYZjIg