Friday, 28 February 2020

गैलेक्सी S10 लाइट का 512GB स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च; कीमत 44,999 रु., 1GB की 512 मूवी स्टोर कर सकेंगे

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 लाइट का नया 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपए है। यह प्रिज्म व्हाइट, प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर में अवेलेबल है। इसे रिटेल स्टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस, ऑफिशियल वेबसाइट समेत लीडिंग ऑनलाइन पोर्टेल से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ पुराने फोन के एक्सचेंज पर 5 हजार रुपए तक का अतिरिक्त बोनस भी दिया जा रहा है। इससे पहले गैलेक्सी एस10 लाइट सिर्फ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वर्जन में ही अवेलेबल था। फोन की बिक्री 1 मार्च से शुरू होगी।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का स्टडी ओआईएस कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। सबसे खास बात यह है कि इसमें सुपर-स्टडी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर मिलता है, यह गिंबल जैसा हार्डवेयर है जो चलते-फिरते वीडियो बनाने पर उसमें ब्लर नहीं आने देता।

512 जीबी स्टोरेज में क्या-क्या स्टोर कर सकेंगे

फोटो
कैमरा पिक्सल फाइल साइज फोटो
8MP 24MB 18333
12MP 36MB 12222
16MP 48MB 9166
22MP 66MB 6666
मूवी
मूवी टाइप मूवी साइज मूवी
720 पिक्सल 4GB 128
1080 पिक्सल 5GB 102
DVD 700MB 713
ब्लू रे 720 पिक्सल 1GB 512
ब्लू रे 1080 पिक्सल 3.5GB 146
एमपी3
एमपी साइज एमपी3
4MB 128000
5MB 102400
6MB 85333
7MB 73142


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy S10 Lite Price | Samsung Galaxy S10 Lite 512GB variant Launch India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ToVTPD

6GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन है गैलेक्सी M31, फोटोग्राफी के लिए 64MP क्वाड कैमरा मिलेगा

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने अपनी ऑनलाइन M सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी M31 इसी सप्ताह लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। इस कीमत में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 6000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी इस सीरीज में कम कीमत में ग्राहकों को ज्यादा देने की कोशिश कर रही है। ऐसे में क्या ये फोन भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।

1. बॉक्स में क्या मिलेगा?


फोन का बॉक्स व्हाइट कलर का है। जिसके ऊपर और साइड में सैमसंग की ब्रांडिंग और स्मार्टफोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स खोलेने पर सबसे पहले एक सेक्शन निकलता है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल और सिम ट्रे टूल दिया है। इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। बॉक्स में सैमसंग का 15 वॉट वाला सुपरफास्ट चार्जर, USB C-टाइप केबल दी है।

2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन

राइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन में ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन दिया है। फोन के लेफ्ट साइड में ट्रिपल स्लॉट वाली हाईब्रिड सिम ट्रे दी है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट, 3.5mm फीमेल पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है। फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा एक सेक्शन के अंदर ससेटअप किया गया है। कैमरा की LED लाइट भी इसी सेक्शन में दी है।

3. फोन का डिस्प्ले


इसमें 6.4-इंच का सुपर एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 411 ppi है। स्क्रैच और डेमेज होने से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है।

4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी


इसमें एक्सीनोस 9611 ऑक्टा-कोर (4x2.3 GHz कोरटेक्स-A73 एंड 4x1.7 GHz कोरटेक्स-A53) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU माली-G72 MP3 है। फोन दो वैरिएंट में आएगा है। जिसमें 64GB स्टोरेज + 6GB रैम और 128GB स्टोरेज + 6GB रैम दी है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है।

5. कैमरे में कितना दम?


गौरव चौधरी के मुताबिक इस फोन के कैमरा में फोटो और वीडियो के लिए कई फीचर्स मिलेंगे। फ्रंट और रियर दोनों कैमरा से 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। 64 मेगापिक्सल (f/1.8) 26mm वाइड लेंस, 8 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल (f/2.2) 25mm मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल (f/2.2) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल (f/2.0) वाइड लेंस दिया है।

6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी


ओएस : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के वन यूआई 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।

बैटरी : फोन का सबसे बेस्ट पार्ट 6000mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 2 दिन का बैकअप देती है। हालांकि, इतनी पावरफुल बैटरी के साथ 15 वॉट का ही चार्जर मिल रहा है। इसके और ज्यादा कैपेसिटी वाला किया जा सकता था।

7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स


कनेक्टिविटी : फोन 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, FM रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।

सिक्योरिटी : फोन के बैक साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

8. कीमत और हमारी राय


सैमसंग का गैलेक्सी M31 कम कीमत में पावरपैक स्मार्टफोन है। यदि आपको एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश है जिसे बार-बार चार्ज करने का झंझट नहीं हो। साथ ही, फोन से बेहतर फोटोग्राफी कर पाएं। तब ये फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy M31 Unboxing, Review and First Look, Phone Best Features and Specification


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3861UpR

Coronavirus Live Updates: World Reaches ‘Decisive Point’ in Outbreak Fight, W.H.O. Says


By Unknown Author from NYT World https://ift.tt/2Vsn2DZ

रशियन कंपनी ने बनाया खिलौन के आकार का 'स्कॉर्पियो रोबोट टैंक', भविष्य में कर सकता है सेना की मदद

गैजेट डेस्क. रशियन रोबोटिक कंपनी प्रोमोबोट ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो सेना में इस्तेमाल होने वाले टैंक की तरह है। इसे स्कॉर्पियो का नाम दिया गया है। इसका साइज किसी खिलौने के जैसा है, लेकिन इसमें कई खूबियां हैं। फिलहाल ये प्रोटोटाइप मॉडल है। कंपनी का कहना है कि इसे भविष्य में सेना में शामिल किया जा सकता है।

प्रोमोबोट स्कॉर्पियो की खास बातें

1. इस रोबोटिक टैंक के अंदर एक फुल साइज का जाल दिया है। कंपनी का कहना है कि ये संदिग्ध को पहचानकर उसके ऊपर ये जाल फेंकता है। जाल इतना पावरफुल है कि इसमें फंसने वाला इंसान पूरी तरह जकड़ जाता है।

2. इसके फ्रंट में चार पावरफुल एलईडी लाइट्स दी हैं। जिससे ये रात में होने वाले मिशन या सर्चिंग को आसानी से पूरा कर सकता है। इसके फ्रंट में कैमरा दिया है, जिसकी मदद से ये सभी तरह के विजुअल को कैप्चर करता है।

3. इसका डिजाइन सेना में इस्तेमाल होने वाले टैंक के जैसा है। इसके छोटे-छोट व्हील पर मजबूत ग्रिप वाली चेन लगी है। जिसकी मदद से ये सीढ़ियां उतर सकता है और सभी तरह की सड़कों पर चल सकता है।

4. इस टैंक के अंदर एक मिनी ड्रोन भी छिपा है। जरूरत पड़ने पर इस ड्रोन को टैंक के अंतर से रिलीज किया जाता है, जो सर्चिंग के काम आता है। ये ड्रोन डीजेआई कंपनी का है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Russian Robotics Company Promobot Show Prototype Military Robot Scorpio Tank; Who Throws a Net on a Suspect and Releases a Search Drone


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cgqNlZ

No, Not Sanders, Not Ever


By David Brooks from NYT Opinion https://ift.tt/2I3EIy0

भारत में प्रीमियम M-सीरीज टैबलेट लॉन्च करेगी हुवावे, 25 हजार रु. तक हो सकती है कीमत, आईपैड को मिलेगी चुनौती

गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी हुवावे भारत में अपना प्रीमियम टैबलेट लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे मार्च के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी का फ्लैगशिप टैबलेट होगा जो बाजार में मौजूद एपल के एंट्री लेवल 9.7 इंच के आईपैड के साथ लेनोवो, सैमसंग के प्रीमियम टैबलेट को भी चुनौती देगा। इसकी कीमत 20 हजार से 25 हजार के बीच होगी। यह अपकमिंग प्रोडक्ट हुवावे M-सीरीज टैबलेट के तौर पर लॉन्च हो सकता है।

चीन में शुरुआती कीमत 22500 रुपए

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुवावे M6 टैबलेट पोर्टफोलियो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। यह चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल में 8.4 इंच का डिस्प्ले और किरिन 980 प्रोसेसर है। इसकी कीमत 22500 रुपए है। वहीं दूसरे मॉडल में 10.8 इंच का डिस्प्ले है, जो किरिन 980 प्रोसेसर से लैस है। इसकी कीमत 27600 रुपए है।

यह होसकते हैं स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुवावे M-सीरीज टैबलेट में इन-बिल्ट हरमन कार्डों क्वाड स्पीकर सिस्टम से लैस है। इसमें पावरफुल मेमोरी सिस्टम और बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। टैबलेट में स्टाइलस सपोर्ट भी मिलेगा, स्टाइलस और टैबलेट दोनों ही मैटेलिक बॉडी में मिल सकते हैं। हालांकि भारतीय बाजार में हुवावे का कॉम्पीटिटर सिर्फ एपल नहीं बल्कि लेनोवो और सैमसंग जैसे ब्रांड्स भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली 10 तिमाही से टैबलेट मार्केट में लेनोवो सबसे आगे है, जिसके बाद सैमसंग और आईबॉल का नंबर आता है। प्रीमियम सेगमेंट की बात करें तो एपल सेगमेंट का लीडर है। फिलहाल इस बात कि पुष्टि नहीं हो पाई है कि हुवावे एम-सीरीज टैबलेट में गूगल मोबाइल सर्विस सपोर्ट मिलेगा या नहीं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह एंड्रॉयड ओएस पर काम करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Huawei M series tablet Price | Huawei M series tablet to be Launched in India Today News and Updates Price in India Full Specifications and Features


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wSvmCN

A31 का नया मॉडल लॉन्च, 12 मेगापिक्सल का ट्रिपर रियर कैमरा मिलेगा; 6GB वैरिएंट की कीमत 13,990 रुपए

गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपने लो बजट स्मार्टफोन ओप्पो A31 (2020) को लॉन्च कर दिया है। इसमें रैम और स्टोरेज के दो अलग वैरिएंट आएंगे। वहीं,फोन में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी। फोन की बिक्री 29 फरवरी से शुरू होगी। बता दें कि कंपनी ने अपने A31 हैंडसेट को 2015 में लॉन्च किया था।

ओप्पो A31 (2020) की कीमत

वैरिएंट कीमत
4GB+64GB 11,490 रुपए
6GB+128GB 13,990 रुपए

ओप्पो A31 (2020) के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल)
रैम/रोम 4GB+64GB, 6GB+128GB
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35
कैमरा 12+2+2MP रियर, 8MP फ्रंट
ओएस एंड्रॉयड 9 बेस्ड कलरओेएस 6.1.2
बैटरी 4,230mAh
चार्जिंग 1.5 घंटे में फुल चार्ज
एआई सपोर्ट कैमरा, गेमिंग, प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन से जुड़े 5 सवाल जो आपके मन में होंगे?

1. फोन का स्क्रीन कितनी बेहतर है?
जवाब: स्मार्टफोन में 6.5-इंच की आईपीएस एलसीडी टचस्क्रीन दी है। जो दूसरे स्मार्टफोन की तरह 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। स्क्रीन और बॉडी का रेशिया 82.4% है। इसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 270ppi है, जो सूर्य की रौशनी में दिखने वाले डिस्प्ले के हिसाब से काफी कम है। बड़ी स्क्रीन होने से वीडियो और गेमिंग का एक्सपीरियंस बेहतर मिलेगा।

2. क्या कैमरा से रात में भी तस्वीरें बेहतर आती हैं?
जवाब:
फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ लेंस के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। ऐसे में सेल्फी लवर्स को थोड़ा निराश होना पड़ सकता है। क्योंकि दूसरी कंपनियां 14 हजार रुपए वाले स्मार्टफोन में 16 से 32 मेगापिक्सल तक का कैमरा दे रही हैं। इस फोन से रात की तुलना में दिन की रौशनी में फोटो बेहतर आएंगे।

3. प्रोसेसर कितना फास्ट है, फोन स्लो तो नहीं होगा?
जवाब:
फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया है। इस फोन की कीमत को देखते हुए प्रोसेसर ठीक है, लेकिन इतनी कीमतमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी मिल सकता था। फोन में ग्राफिक्स के लिए पावर वीआर GE8320 भी मिलेगा। स्मार्टफोन में ऑनलाइन हैवी गेम जैसे पबजी खेलते हैं, तब फोन थोड़ा स्लो हो सकता है। हालांकि, 6GB रैम वाले वैरिएंट में इस प्रॉब्लम को फेस नहीं करना होगा।

4. स्टोरेज में कितना डेटा रख पाएंगे?
जवाब:
ये फोन दो स्टोरेज 64GB और 128GB वैरिएंट में आता है। यानी यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से स्टोरेज ले सकता है। अच्छी बात है कि इसमें 256GB स्टोरेज वाला मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। यानी फोन में 300GB से भी ज्यादा स्टोरेज मिलेगा। इतने स्टोरेज में आप HD क्वालिटी के 48 घंटे वाले वीडियो या 10 घंटे के 4K वीडियो रख सकते हैं। इतने स्टोरेज में आप 5MB साइज वाला 51,200 गाने स्टोर कर सकते हैं।

5. बैटरी कितनी देर में चार्ज होगी और कितनी चलेगी?
जवाब:
इसमें 4,230mAh की बैटरी दी है, जो फोन के दूसरे हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन को देखते हुए परफेक्ट है। कंपनी का दावा है कि सिंगल फुल चार्ज में ये एक दिन का बैकअप आसानी से देती है। इसके साथ 10 वॉट का चार्जर मिलता है, जिससे फोन करीब 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oppo A31 (2020) With Triple Rear Cameras, Helio P35 SoC and 4,230mAh Battery Launched in India: Price, Specifications and more


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VqPqqd