Friday 28 February 2020

रशियन कंपनी ने बनाया खिलौन के आकार का 'स्कॉर्पियो रोबोट टैंक', भविष्य में कर सकता है सेना की मदद

गैजेट डेस्क. रशियन रोबोटिक कंपनी प्रोमोबोट ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो सेना में इस्तेमाल होने वाले टैंक की तरह है। इसे स्कॉर्पियो का नाम दिया गया है। इसका साइज किसी खिलौने के जैसा है, लेकिन इसमें कई खूबियां हैं। फिलहाल ये प्रोटोटाइप मॉडल है। कंपनी का कहना है कि इसे भविष्य में सेना में शामिल किया जा सकता है।

प्रोमोबोट स्कॉर्पियो की खास बातें

1. इस रोबोटिक टैंक के अंदर एक फुल साइज का जाल दिया है। कंपनी का कहना है कि ये संदिग्ध को पहचानकर उसके ऊपर ये जाल फेंकता है। जाल इतना पावरफुल है कि इसमें फंसने वाला इंसान पूरी तरह जकड़ जाता है।

2. इसके फ्रंट में चार पावरफुल एलईडी लाइट्स दी हैं। जिससे ये रात में होने वाले मिशन या सर्चिंग को आसानी से पूरा कर सकता है। इसके फ्रंट में कैमरा दिया है, जिसकी मदद से ये सभी तरह के विजुअल को कैप्चर करता है।

3. इसका डिजाइन सेना में इस्तेमाल होने वाले टैंक के जैसा है। इसके छोटे-छोट व्हील पर मजबूत ग्रिप वाली चेन लगी है। जिसकी मदद से ये सीढ़ियां उतर सकता है और सभी तरह की सड़कों पर चल सकता है।

4. इस टैंक के अंदर एक मिनी ड्रोन भी छिपा है। जरूरत पड़ने पर इस ड्रोन को टैंक के अंतर से रिलीज किया जाता है, जो सर्चिंग के काम आता है। ये ड्रोन डीजेआई कंपनी का है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Russian Robotics Company Promobot Show Prototype Military Robot Scorpio Tank; Who Throws a Net on a Suspect and Releases a Search Drone


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cgqNlZ

No comments:

Post a Comment