Wednesday, 26 February 2020

स्काजेन ने लॉन्च की फ्लास्टर 3 स्मार्टवॉच, वॉच पर ही कॉल होगा अटेंड; गूगल पे फीचर प्री-इन्स्टॉल मिलेगा

गैजेट डेस्क. स्काजेन (Skagen) कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू स्मार्टवॉच फ्लास्टर 3 लॉन्च की है। ये गूगल के वेयर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है। इस प्रीमियम वॉच की कीमत 21,995 रुपए है। कंपनी का दावा है कि ये स्विमप्रूफ है। वॉच में एक स्पीकर भी दिया है, जो कॉल अटेंड करने के काम आता है। ये गूगल असिस्टेंट फीचर को सपोर्ट करती है।

स्काजेन फ्लास्टर 3 के स्पेसिफिकेशन

इस वॉच में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 3100 प्रोसेसर और 1GB रैम दी है। वॉच में 1.3-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है। कंपनी का कहना है कि ये डिस्प्ले वाटरप्रूफ है। वॉच में 42mm का केस दिया है। इसमें हार्ट-रेट ट्रेकिंग, गूगल पे, जीपीएस, गूगल प्ले स्टोर जैसे कई प्री-इन्स्टॉल फीचर्स दिए हैं। यूजर इसमें थर्ड पार्टी ऐप्स भी इन्स्टॉल कर सकता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग पर ये वॉच 24 घंटे का बैकअप देती है। ये मैग्नेटिक चार्जर के साथ आती है।

ये वॉच कॉल रिसीविंग फीचर को सपोर्ट करती है। इसमें जो स्पीकर है इसका इस्तेमाल गूगल असिस्टेंट एक्सिस, नोटिफिकेशन, अलार्म, थर्ड पार्टी ऐप्स म्यूजिक के लिए भी होता है। वॉच को आईओएस 10.0 और एंड्रॉयड 6.0 या उससे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Skagen Falster 3 Wear OS Smartwatch Launched in India at Rs. 21,995; Features, Specifications and more


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a4Dpe3

No comments:

Post a Comment