Thursday 27 February 2020

नन्हे टेडी बीयर सा लगता है ये रोबोट, कमांड देने पर यूजर तक पहुंचाता है टॉयलेट पेपर

गैजेट डेस्क. लास वेगास में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में टॉयलेट पेपर मेकर कंपनी चारमिन ने अपने टॉयलेट पेपर डिलीवरी रोबोट पेश किया। कंपनी ने इसे रोलबॉट नाम दिया है। यह एक सेल्फबैलेंसिग टू-व्हील रोबोट है जो दिखने में चलते फिरते नन्हे टेडी बीयर सा लगता है। इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐप के जरिए कमांड देने पर ये यूजर तक टॉयलेट पेपर पहुंचाता है। शो में कंपनी अपनी टेक बेस्ड बाथरूम सॉल्यूशन रेंज को पेश किया।

इसका सिर फ्लैट है जिसपर ये टॉयलेट पेपर रखकर चलता है
पहली नजर में ये रोबोट नन्हे कार्टून की तरह दिखाई देता है। इसमें दो छोटे छोटे व्हील्स लगे हैं, जिसपर ये खुद बैलेंस बनाता है। कंपनी ने इसके चेहरे को कार्टून बीयर-फेस जैसा डिजाइन किया गया है। इसके सिर को फ्लैट बनाया गया है, जिसपर ये टॉयलेट पेपर लेकर चलता है। इसे ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें इंफ्रारेड सेंसर्स लगे हैं जिसकी बदौलत ये यूजर को पहचान कर उन तक पहुंचता है। शो में कंपनी ने इसे प्रोटोटाइप मॉडल के तौर पर पेश किया है। फिलहाल इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Toilet Paper Delivery Robot RollBot | Toilet Paper Delivery Robot RollBot Updates Bring You Paper when you are in bathroom
Toilet Paper Delivery Robot RollBot | Toilet Paper Delivery Robot RollBot Updates Bring You Paper when you are in bathroom


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wSoNAi

No comments:

Post a Comment