Tuesday, 25 February 2020

दृष्टिबाधित लोगों का गाइड बनेगा स्मार्ट सूटकेस, रास्ते में आने वाले कैफे-रेस्टोरेंट और बाधाओं के बारे में बोलकर बताएगा

गैजेट डेस्क. दिग्गज टेक कंपनी आईबीएम ने चार अन्य कंपनियों के साथ मिलकर प्रोटोटाइप सूटकेस तैयार किया है। इसकी खासियत यह है कि यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर बेस्ड है। कंपनी का दावा है कि यह दृष्टिबाधित लोगों को रास्ते पर चलते समय गाइड करेगा। कंपनी ने स्मार्ट सूटकेस तैयार करने के लिए अल्प अल्पाइन, मिस्तुबिशी, ओमरॉन और शिमीजू जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। इसके सूटकेस के पीछे आईबीएम की फैलो हाइको असाकावा का आइडिशन था जो खुद भी दृष्टिबाधित है। यह सूटकेस न सिर्फ दृष्टिबाधित लोगों को रास्ता बताएगा बल्कि कैमर और सेंसर की मदद से रास्ते में आने वाली बाधाओं के बारे में बोलकर बताएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IBM AI Suitcase | IBM AI Suitcase Helps Visually Challenged People Travel Independently know updates, Specifications and Features


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c3bSvz

No comments:

Post a Comment