Besically its a news website That will provide all kind of National and international news for you. Its also Provie you the best Knowlegdeable blog for you That will help you a lot for your knowledge.
Wednesday, 29 April 2020
Ohio’s G.O.P. Governor Splits From Trump, and Rises in Popularity
By Trip Gabriel from NYT U.S. https://ift.tt/3cUEo1O
Tuesday, 28 April 2020
अब और समझदार हुईं टेस्ला इलेक्ट्रिक कार्स, ट्रैफिक लाइट या स्टॉप साइन आने पर खुद-ब-खुद रुकेंगी
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर बेस्ड टेस्ला कार्स अब और ज्यादा समझदार हो गई है। हाल ही में कंपनी ने इनमें सॉफ्टवेयर अपडेट किया है, जिससे अब कुछ टेस्ला कार ट्रैफिक लाइट्स और स्टॉप साइन देखकर प्रतिक्रिया करेंगी। यह अपडेट खासतौर से उन टेस्ला कार्स में मिलेगा जो ऑटोपायलयट वाले थर्ज वर्जन चिपसेट से लैस हैं, जिसे कंपनी हार्डवेयर 3 नाम भी दिया है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने पिछले साल ऑटोपायल फोर ट्रैफिक लाइट फीचर की घोषणा की थी, अब कंपनी ने इसे रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
कैसे काम करेगा फीचर
- ट्रैफिक लाइट्स और स्टॉप साइन कंट्रोल फीचर एक्टिवेट करने पर ट्रैफिक लाइट और स्टॉप साइन दिखने पर कार खुद-ब-खुद कार की रफ्तार कम हो जाएगी। आगे बढ़ने के लिए ड्राइवर को कार का एक्सीलेरेटर मैनुअल प्रेस करना होगा। ऐसा करने पर कार दोबारा रफ्तार पकड़ लेगी। यह फीचर नए 2020.12.6 सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए टेस्का के ग्राहकों को मिलेगा। बीटा टेस्टिंग के तौर पर यह फीचर फिलहाल कुछ ही यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।
- द वर्ज के मुताबिक, पैदल चलने वालों, बारिश, सीधी धूप या बाधा डालने वाले ट्रैफिक नियंत्रण जैसे कठिन वातावरण में इस फीचर का प्रदर्शन बिगड़ भी सकता है। ऐसे में ड्राइवर को हमेशा सतर्क रहना होगा और हमेशा सही एक्शन लेने के लिए तैयार रहना होगा, जिसमें ब्रेकिंग भी शामिल है। बता दें कि यह फीचर कार में लगे कैमरा और जीपीएस डेटा की मदद से काम करेगा, जो ट्रैफिक लाइट्स, स्टॉप साइन और रोड मार्किंग का अनुमान लगाएंगी।
रिवर्स सुमॉन फीचर भी लॉन्च करेगी कंपनी
पिछले हफ्ते मस्क ने रिवर्स सुमॉन फीचर के बारे में ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी। इस फीचर के जरिए मंजिल तक पहुंचने पर ड्राइवर और पैसेंजर के कार से बाहर उतरने पर कार खुद-ब-खुद पार्किंग ढूंढ कर खड़ी हो जाती है। इसे अलग साल तक लॉन्च किआ जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SvEXHV
6299 रु. कीमत का गैलेक्सी J2 कोर 2020 लॉन्च, इसमें 2600mAh बैटरी है, कंपनी का दावा- फुल चार्ज में 91 घंटे गाने सुन सकेंगे
सैमसंग ने अपना नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन गैलेक्सी J2 कोर 2020 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6299 रुपए है। कंपनी ने इसे 2018 में लॉन्च हुए गैलेक्सी J2 कोर के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया। दो साल बाद लॉन्च हुए इस अपग्रेड वर्जन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। फोन को 1GB+16GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। पुराने मॉडल में सिर्फ 8GB स्टोरेज था।
सैमसंग गैलेक्सी J2 कोर 2020: कीमत और कलर
- कंपनी ने फोन को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन की कीमत 6299 रुपए है।
- इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है लेकिन इस डिलीवरी कब से शुरू होगी इसे लेकर कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।
- यह ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इस पर 296.51 रुपए प्रति माह का ईएमाई ऑप्शन भी अवेलेबल है।
सैमसंग गैलेक्सी J2 कोर 2020: बेसिक स्पेसिफिकेशन्स
- गैलेक्सी J2 कोर 2020 में डुअल माइक्रो सिम सपोर्ट मिलता है। यह एंड्ऱॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर काम करता है।
- इसमें 5 इंच का qHD (540x960 पिक्स्ल रेजोल्यूशन) वाला TFT LCD डिस्प्ले मिलता है।
- फोन में 1.4GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलेगा लेकिन फिलहाल इसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
- इसमें 1 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज मिलेगा। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकेंगे।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और एलईजी फ्लैश है, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- फोन में 2600mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। दावा किया जा रहा है कि इसमें 12 घंटे वीडियो, 22 घंटे कॉलिंग और 91 घंटे तक गाने सुन सकते हैं।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम ऑडियो जैक मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cS1shK
अब ट्विटर में नहीं मिलेगी एसएमएस के जरिए ट्वीट करने की सुविधा, फीचर में खामी आने के बाद कंपनी ने कुछ देशों में इसे बैन किया
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ट्विटर ने सुरक्षा कारणों के चलते ट्वीट वाया मैसेज फीचर को कई देशों में बंद कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक एसएमएस फीचर में खामियां पाए जाने के बाद कंपनी ने यूजर्स के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए ये फैसला लिया है। हालांकि यह पाबंदी सिर्फ कुछ ही देशों तक सीमित है। अभी भी कई देशों में टेक्स्ट मैसेज से ट्वीट करने की सुविधा उपलब्ध है। पिछले हफ्ते कंपनी ने एसएमएस के जरिए नए ट्वीट रिसीव करने की सुविधा को बंद कर दिया था।
सोमवार को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने अपने बयान में कहा कि हमे एसएमएस फीचर में कई सारी खामियां मिली। जिसके बाद यूजर्स के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए हमने ट्वीट वाया एसएमएस फीचर को बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि यह फीचर कुछ ही देशों में काम नहीं करेगा। कंपनी का कहना है कि इस फीचर का इस्तेमाल ज्यादा यूजर्स नहीं करते क्योंकि ज्यादातर यूजर्स वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, उन्होंने काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, जिसे लेकर काफी कम्पलेंट्स मिल रही थी।
कंपनी ने कहा ऐप या साइट का इस्तेमाल करें
इस फीचर को भी कंपनी ने अपनी ओरिजनल 140 कैरेटर लिमिट के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें ने सिर्फ एसएमएस के जरिए नए ट्वीट पढ़ें जा सकते थे बल्कि ट्वीट किए भी जा सकते थे। कंपनी ने बताया कि अगर ट्विटर वाया मैसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो https://twitter.com लॉग इन करें या मोबाइल ऐप डाउनलोड करें ताकि इसका बेहतर अनुभव लिया जा सके।
पिछले साल हैक हुआ था ट्विटर के सीईओ का फोन
पिछले साल सितंबर में भी यूजर्स के अकाउंट सुरक्षित करने के लिए ट्विटर ने ट्वीट वाया एसएमएस और टेक्स्ट मैसेज फीचर को अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया था। हालांकि यह फैसला तब लिया गया था जब कंपनी की सीईओ जैक डोर्सी का फोन हैक हो गया था और हैकर्स ने एसएमएस फीचर के इस्तेमाल से उनके अकाउंट पर ट्वीट कर दिए थे, जिसके बाद कंपनी ने कुछ जगहों पर इस फीचर को बैन कर दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aJTAgS
‘It Was Just Too Much’: How Remote Learning Is Breaking Parents
By Elizabeth A. Harris from NYT New York https://ift.tt/35cSGIp
फेक मैसेज रोकने की कवायद में वॉट्सऐप को मिली सफलता, फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज में आई 70 फीसदी तक की कमी
वॉट्सऐप ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को जानकारी देते हुए बताया कि वॉट्सऐप के नई लिमिट सेट करने की पहल के चलते 'फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज' में 70% की कमी आई है। बता दें कि अप्रैल में मंत्रालय ने फेसबुक-वॉट्सऐप से अपने प्लेटफॉर्म पर कोविड-19 महामारी से संबंधित गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए कहा था और इस किए गए उपायों का विवरण देने के लिए दैनिक रिपोर्ट भेजने के लिए कहा था। वॉट्सऐप के प्रवक्ता का कहना है कि नई लिमिट लागू करने के लगभग दो सप्ताह में ही वैश्विक स्तर पर वॉट्सऐप पर भेजे जाने वाले फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज की संख्या में 70 फीसदी तक की कमी देखी गई है।
फेक खबरों पर लगाम लगाने के लिए लिया गया था फैसला
लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस से जुड़ी फेक खबरों पर रोक लगाने के लिए कंपनी ने अपने फीचर में बदलाव किया था। जिसके तहत फॉरवर्डेड मैसेज को एक बार में सिर्फ एक ही यूजर को फॉरवर्ड किया जा सकता है। कंपनी ने कहा था कि जो ज्यादा फॉरवर्ड किए गए मैसेज होंगे उन्हें सिर्फ एक बार ही किसी को फॉरवर्ड किया जा सकेगा। इससे पहले तक किसी मैसेज को एक बार में पांच लोगों को फॉरवर्ड करने की सुविधा थी।
सभी यूजर्स के लिए अगले हफ्ते से नया फीचर
लॉकडाउन के चलते बहुत सारे लोग घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में वॉट्सऐप आम यूजर्स के लिए अगले हफ्ते से नया फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर के आने से वॉट्सऐप पर एक साथ 8 लोग वीडियो कॉल कर पाएंगे। बता दें कि फेसबुक ने ऐलान कर दिया है कि प्राइवेट विडियो कॉल में 8 लोगों को जोड़ने वाला यह फीचर अगले हफ्ते से आम यूजर्स यानी पब्लिक वर्जन पर भी मिलेगा। बता दें कि भारत में वॉट्सऐप के 400 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bO0vHa
Texas and Ohio Push to Reopen; White House Promises to Help States Test
By Unknown Author from NYT U.S. https://ift.tt/2KDd5wT