
By Carl Zimmer from NYT Health https://ift.tt/2XVCZCt
Besically its a news website That will provide all kind of National and international news for you. Its also Provie you the best Knowlegdeable blog for you That will help you a lot for your knowledge.



गूगल ने हाल ही में मित्रों (Mitron) और रिमूव चाइना ऐप (Remove China Apps) को प्ले स्टोर से हटा दिया था जिसके बाद लोगों ने अपना गुस्सा ट्विटर के जरिए निकालते हुए गूगल को बुरा भला कहा था। दिग्गज टेक कंपनी ने आखिरकार इन दोनों एप्स को प्ले स्टोर से हटाने का कारण बताते हुए अपना स्पष्टीकरण दिया है। गुरुवार को गूगल ने अपने बयान में कहा कि उसने हाल ही में प्ले स्टोर से कई ऐसे ऐप हटाए हैं, जो उनकी यूजर पाॅलिसीका उल्लंघन करते हैं।
गूगल प्ले के उपाध्यक्ष समीर सामंत ने इस बारे में कहा कि जब कोई ऐप अन्य ऐप को हटाने की पैरवी करता है या इस तरह की हरकतों को बढ़ावा देता है, तो गूगल इसे डेवलपरों और उपभोक्ताओं के अपने समुदाय के हितों के प्रतिकूल मानती है। उन्होंने इससे पहले इस सप्ताह कहा था कि एक वीडियो ऐप को तकनीकि नीति के कई उल्लंघन के कारण प्ले स्टोर से हटाया गया है।
रिमूव चाइना एप्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन से चीन के गेमिंग एप और अन्य सॉफ्टवेयर एप को हटाने में मदद करता है। मित्रों एप को टिकटॉक का भारतीय विकल्प बताया जा रहा था। ये दोनों एप हाल ही में प्ले स्टोर से गायब हो गये। प्ले स्टोर से हटने से पहले इन दोनों एप को भारत में लाखों बार डाउनलोड किया गया था।
मित्रों ऐप को प्ले स्टोर से रिमूव किया था क्योंकि यह ऐप कंपनी की टैक्निकल पॉलिसीज का उल्लंघन कर रही थी। समीर ने कहा कि हम इस ऐप के डेवेल्पर्स के साथ काम कर रहे हैं जिससे इन इश्यूज़ को फिक्स किया जा सके ताकि इस ऐप को प्ले स्टोर पर दोबारा से सबमिट किया जाए। हमने इस ऐप के डेवेल्पर्स को कुछ गाइडलाइन्स भी दी हैं ताकि वे इंश्यूज़ को आसानी से फिक्स कर सकें।
बता दें कि टिकटॉक को चैलेंज देने के लिए मित्रों ऐप को लाया गया था लेकिन शुरू से ही यह ऐप कंट्रोवर्सिज का शिकार रही है। इस ऐप के सोर्स कोड और यूजर इंटरफेस को पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर कपंनी Qboxus से 2,600 रुपए में खरीदने का आरोप है। यह ऐप गूगल की पॉलिसी पर खरी नहीं उतरी थी जिस वजह से इसे प्ले स्टोर से हटाया गया था।
रिमूव चाइना ऐप चीनी एप्स को डिवाइस से रिमूव करने का काम करती है। यह ऐप कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन कर रही थी और सभी थर्ड पार्टी एप्स को रिमूव कर रही थी। इसके अलावा डिवाइस की सैटिंग को भी मॉडिफाई इसने किया है। इसी लिए इस ऐप को रिमूव किया गया ताकि प्ले स्टोर पर लोगों को एक हेल्दी एनवायरमेंट मिल सके।
वियरेबल प्रोडक्ट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फिटबिट ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान वैश्विक जरूरतों को पूरा करने के लिए फिटबिट फ्लो नाम का एक उच्च-गुणवत्ता, कम लागत और आसानी से उपयोग होने वाला आपातकालीन वेंटिलेटर विकसित किया है। वेंटिलेटर के इमरजेंसी यूज के लिए इसे अमेरिका के फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के मान्यता मिल चुकी है। कंपनी ने बताया कि फिटबिट फ्लो स्टैंडर्ड रिससिटेटर बैग पर निर्मित है, जैसे कि पैरामेडिक्स द्वारा उपयोग किया जाता है, जिसमें ऑटोमैटेड कंप्रेशर्स और मरीज की निगरानी के लिए सभी अत्याधुनिक उपकरण, सेंसर और अलार्म साथ मिलकर काम काम करते हैं।
सहज और सरल उपयोग के लिए बनी
वैश्विक स्तर पर चल रही वेंटिलेटर की कमी को पूरा करेगा- फिटबिट
फिटबिट के सह-संस्थापक और सीईओ जेम्स पार्क ने अपने बयान में कहा कि "हमने एडवांस्ड सेंसर डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और हमारी ग्लोबल सप्लाई चेन में अवसर देखा, जिससे हम वैश्विक स्तर पर चल रही वेंटिलेटर की कमी को पूरा कर वायरस से लड़ने में दुनिया की मदद कर सके। अन्य समान आपातकालीन वेंटिलेटर उन सुविधाओं के संयोजन में भिन्न होते हैं जो वे पेश करते हैं, लेकिन फिटबिट यह मानता है कि कोई भी अपने डिवाइस की सभी विशेषताओं को एक ही निम्न मूल्य सीमा पर वितरित नहीं करता है।
कमर्शियल वेंटिलेटर न होने पर यूज कर सकेंगे
कंपनी के अनुसार, हमारा उद्देश्य है कि इन उपकरणों को दुनिया भर के ऐसे स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों की आपूर्ति करना है, जिनके पास पर्याप्त संख्या में पारंपरिक कमर्शियल वेंटिलेटर नहीं हैं। फिटबिट फ्लो का उपयोग केवल तभी किया जाता है जब पारंपरिक कमर्शियल वेंटिलेटर उपलब्ध न हो।
OHSU के सहायक प्रोफेसर डेविड शेरिडन ने कहा, "फिटबिट फ्लो अविश्वसनीय इनोवेशन का एक बड़ा उदाहरण है जो एक महत्वपूर्ण जरूरत के लिए शिक्षा और उद्योग समस्या-आधारित इनोवेशन को तुरंत जवाब देने के लिए उभरता है।"
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कोरोनावायरस महामारी से बचाव के लिएमास्क, दस्ताने, कार में लगाए जाने वाले पार्टिशन कवर समेत अन्य उत्पाद बनाने शुरू कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि एक्सेसरीज की यह नई रेंज लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव में मदद करेगी। ये एक तरह के प्रोटेक्टिव गियरर्स हैं जिनका प्रयोग ड्राइविंग के दौरान किया जाएगा। कंपनी ने इसे अपने ऑफिशियल बेवसाइट पर 'हेल्थ एंड हाइजिन' कैटेगरी में इन एक्सेसरीज को शामिल किया है।
बता दें कि इन प्रोडक्ट्स की शुरूआती कीमत 10 रुपए है। मारुति का कहना है कि कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने ग्राहकों के लिए मास्क, दस्ताने, चेहरे को ढकने के उपकरण (फेस शील्ड) समेत अन्य उत्पाद बनाए हैं। इसकी कीमत 10 रुपए से लेकर 650 रुपए तक है। बता दें कि मारुति इस हेल्थ एंड हाइजीन कैटेगरी में इस समय 14 उत्पाद बना रही है। जिनमें थ्री प्लाई फेसमास्क, डिस्पोजेबल शू कवर्स, फेस वाइजर्स, डिस्पोजेबल आई गियर्स, कार पार्टीशन आदि शामिल हैं।इन्हें मारुति के शोरूम या ऑनलाइन खरीदा सकता है।
| प्रोडक्ट | कीमत (रुपए) |
| थ्री प्लाई फेसमास्क | 10 |
| हैंड ग्लव्स | 20 |
| डिस्पोजेबल शू कवर्स | 21 |
| फेस वाइजर्स | 55 |
| डिस्पोजेबल आई गियर्स | 100 |
| कार पार्टीशन | 549-649 |
कंपनी के मुताबिक, कार पार्टीशंस वर्जिन ग्रेड वाले प्रीमियम पीवीसी से बने हैं। साथ ही इन्हें गाड़ी में बेहद आसानी से लगाया जा सकता है, इसके केवल वेलक्रो की जरूरत होती है। एक बार इस्टॉल होने के बाद कार मालिक आगे और पीछे की सीटों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रख सकते हैं। वहीं ये पार्टीशंस मारुति की इन कारों के लिए उपलब्ध होंगे...