Thursday, 4 June 2020

मारुति सुजुकी ने फेस मास्क, फेस वाइजर्स और कार पार्टीशन जैसे सेफ्टी एक्सेसरीज को किया लाॅन्च, शुरूआती कीमत मात्र 10 रुपए

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कोरोनावायरस महामारी से बचाव के लिएमास्क, दस्ताने, कार में लगाए जाने वाले पार्टिशन कवर समेत अन्य उत्पाद बनाने शुरू कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि एक्सेसरीज की यह नई रेंज लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव में मदद करेगी। ये एक तरह के प्रोटेक्टिव गियरर्स हैं जिनका प्रयोग ड्राइविंग के दौरान किया जाएगा। कंपनी ने इसे अपने ऑफिशियल बेवसाइट पर 'हेल्थ एंड हाइजिन' कैटेगरी में इन एक्सेसरीज को शामिल किया है।

इन प्रोडक्ट्स की शुरूआती कीमत 10 रुपए है

बता दें कि इन प्रोडक्ट्स की शुरूआती कीमत 10 रुपए है। मारुति का कहना है कि कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने ग्राहकों के लिए मास्क, दस्ताने, चेहरे को ढकने के उपकरण (फेस शील्ड) समेत अन्य उत्पाद बनाए हैं। इसकी कीमत 10 रुपए से लेकर 650 रुपए तक है। बता दें कि मारुति इस हेल्थ एंड हाइजीन कैटेगरी में इस समय 14 उत्पाद बना रही है। जिनमें थ्री प्लाई फेसमास्क, डिस्पोजेबल शू कवर्स, फेस वाइजर्स, डिस्पोजेबल आई गियर्स, कार पार्टीशन आदि शामिल हैं।इन्हें मारुति के शोरूम या ऑनलाइन खरीदा सकता है।

कीमतइस प्रकार से हैं-

प्रोडक्ट कीमत (रुपए)
थ्री प्लाई फेसमास्क 10
हैंड ग्लव्स 20
डिस्पोजेबल शू कवर्स 21
फेस वाइजर्स 55
डिस्पोजेबल आई गियर्स 100
कार पार्टीशन 549-649

कारों के लिए उपलब्ध होंगे कार पार्टीशंस

कंपनी के मुताबिक, कार पार्टीशंस वर्जिन ग्रेड वाले प्रीमियम पीवीसी से बने हैं। साथ ही इन्हें गाड़ी में बेहद आसानी से लगाया जा सकता है, इसके केवल वेलक्रो की जरूरत होती है। एक बार इस्टॉल होने के बाद कार मालिक आगे और पीछे की सीटों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रख सकते हैं। वहीं ये पार्टीशंस मारुति की इन कारों के लिए उपलब्ध होंगे...

  • Maruti Suzuki WagonR(Old)
  • Maruti Suzuki Alto
  • Maruti Suzuki Celerio
  • Maruti Suzuki Ritz
  • Maruti Suzuki Ertiga
  • Maruti Suzuki Dzire
  • Maruti Suzuki S-Cross
  • Maruti Suzuki Ciaz
  • Maruti Suzuki XL6


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का दावा है कि एक्सेसरीज की यह नई रेंज लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव में मदद करेगी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zZLGnf

No comments:

Post a Comment