सैमसंग ने भारतीय बाजार में नया गैलेक्सी A31 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। इसे पिछले साल लॉन्च किए गए गैलेक्सी A30 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर उतारा गया है। फोन में वाटरड्रॉप डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला गैलेक्सी A31 एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, माइक्रोएसडी कार्ड और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
सैमसंग गैलेक्सी A31: कीमत, कलर और उपलब्धता
- सैमसंग गैलेक्सी A31 को भारतीय मार्केट में 21,999 रुपए में मिलेगा। यह कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की है। फोन को प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश ब्लू और प्रिज़्म क्रश व्हाइट रंग में बेचा जाएगा।
- फोन की बिक्री के लिए उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी A31 को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, सैमसंग इंडिया स्टोर और कंपनी के अधिकृत ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
सैमसंग गैलेक्सी A31: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- डुअल-सिम सपोर्ट करने वाला सैमसंग गैलेक्सी A31 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड One UI पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ।
- सैमसंग गैलेक्सी A31 में मीडियाटेक हीलियो पी65 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। बाजार में गैलेक्सी A31 का सिंगल वैरिएंट उतारा गया है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- सैमसंग गैलेक्सी A31 में 5,000 एमएएच बैटरी है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS समेत यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। जबकि फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो वाटरड्रॉप नॉच में फिट है। सैमसंग गैलेक्सी A31 में सैमसंग पे, सैमसंग हेल्थ, सैमसंग Knox और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37aCU25
No comments:
Post a Comment