देशभर के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन खुल चुका है, ऐसे में खरीदारी की भावना को बढ़ावा देने के लिए हुंडई डीलर्स जून 2020 में चुनिंदा मॉडलों पर बेनेफिट्स और डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। इस महीने जिन मॉडल्स पर ऑफर दिया जा रहा है हुंडई एलांट्रा, एलीट i20, ग्रैंड i10 Nios, ग्रैंड i10 और सैंट्रो शामिल हैं। इन पर 1.05 लाख रुपए तक के बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। मेडिकल प्रोफेशनल्स को कंपनी 3,000 रुपए तक का एडिशनल बेनेफिट्स ऑफर कर रही है।
हुंडई एलांट्रा
1.05 लाख तक का बेनेफिट
होंडा सिविक की प्रतिद्वंद्वी हुंडई एलेंट्रा, वर्तमान में सिर्फ बीएस 6-कंप्लेंट 152 हॉर्स पावर वाले 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, इसमें मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। एक डीजल संस्करण जल्द ही आने की उम्मीद है, जिसमें हुंडई क्रेटा में मिलने वाला 115 हॉर्स पावर, 1.5-लीटर इंजन मिलेगा। ग्राहकों को हुंडई एलांट्रा पर 1.05 लाख रुपए तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं, जिसमें कैश बेनेफिट और 40,000 रुपए तक का एक्सचेंज बेनेफिट शामिल है।
हुंडई ग्रैंड आई 10
65,000 रुपए तक का बेनेफिट
ग्रैंड i10 निओस के लॉन्च होने के बाद भी हुंडई ग्रैंड आई 10 भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, लेकिन पेट्रोल-ओनली हैचबैक के रूप में। कंपनी इस पर 40,000 रुपए का कैश बेनेफिट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बेनेफिट मुहैया करा रही है।
हुंडई सेंट्रो
45,000 रुपए तक का बेनेफिट
हुंडई की अबतक की सबसे सस्ती कार सेंट्रो पर 45,000 रुपए तक के लाभ दिए जा रहे हैं। जो उपलब्ध वैरिएंट वाइस अलग-अलग है। बेस एरा एग्जीक्यूटिव ट्रिम पर 35,000 रुपए के बेनेफिट्स मिल रहे हैं। हुंडई सेंट्रो, जो अपने स्पेशियस केबिन के लिए जानी जाती है का मुकाबला मारुति वैगन आर और टाटा टियागो से है।
हुंडई एलीट i20
40,000 रुपए तक का बेनेफिट
इस समय सभी नई i20 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं हुंडई ने वर्तमान एलीट i20 को BS6 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए अपग्रेड किया है। हैचबैक 83 हॉर्स पावर वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसका ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वैरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है। मारुति बलेनो की प्रतिद्वंद्वी हुंडई एलीट i20 पर ग्राहकों को 40,000 रुपए तक के बेनेफिट्स मिल रहे है।
हुंडई ग्रैंड i10 निओस
30,000 रुपए तक का बेनेफिट
नेक्स्ट जनरेशन ग्रैंड i10 यानी हुंडई ग्रैंड i10 निओस का मुकाबला फोर्ड फिगो और मारुति सुजुकी स्विफ्ट से है। इसमें 83 हॉर्स पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और 75 हॉर्स पावर वाला 1.2-लीटर डीज़ल इंजन उपलब्ध है। हालांकि स्पोर्टियर अनुभव की तलाश करने वाले लोगों के लिए 100 हॉर्स पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी अवेलेबल है। इस वैल्यू-फॉर-मनी हैचबैक पर ग्राहकों को 30,000 रुपए तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं।
Disclaimer: डिस्काउंट की राशि हर शहर में अलग हो सकती है। कृपया सटीक छूट के आंकड़ों के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y2eJOP
No comments:
Post a Comment