नोकिया ने अपना 43 इंच स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 31999 रुपए है। इस स्मार्ट एंड्ऱॉयड टीवी की खास बात यह है कि इसमें 4K UHD LED डिस्प्ले पैनल, JBL ऑडियो और डोल्बी विजन साउंड सपोर्ट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट मिलता है। इसे बिक्री फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। पहली सेल 8 जून से शुरू होगी। एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10% डिस्काउंट दिया जाएगा।
कंपनी मार्च से ही नोकिया वेबसाइट पर इस टीज कर रही थी लेकिन कोरोनावायरस की वजह से लॉन्चिंग टल रही थी। कंपनी ने दिसंबर 2019 में स्मार्ट टीवी का 55 इंच मॉडल लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 41999 रुपए है।
नोकिया स्मार्ट टीवी 43 इंच: ऑफर और उपलब्धता
- नोकिया स्मार्ट टीवी के ने 43 इंच मॉडल की कीमत 31999 रुपए है। इस बिक्री सिर्फ फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। पहली से 8 जून दोपबर 12PM बजे से शुरू होगी।
- ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिटा कार्ड से खरीदी करने पर 10% डिस्काउंट, सिटी बैंक डिबेट और क्रेडिट कार्ड पर 1500 रुपए का डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जो ₹ 2,667 प्रति माह से शुरू होती है।
- फ्लिपकार्ट 6 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम ट्रायल भी ऑफर कर रही है। टीवी सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
नोकिया 43 इंच स्मार्ट टीवी: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- नोकिया का 43 इंच स्मार्ट टीवी एंड्ऱॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा, 43 इंच मॉडल में 4K UHD (3,840x2,160 पिक्सल) LED फ्लैट स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 300 nits ब्राइटनेस, 60Hz रिफ्रेश्ड रेट, 16:9 आस्पेक्ट रेशो और 178 डिग्री व्यूईंग एंगल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें भी 55 इंच वाले मॉडल जैसा ही स्लिम बेजल्स और वी-शेप फ्लूइड क्रोम पेडेस्टल स्टैंड मिलेगा।
- इसमें 2GHz CA53 क्वाड-कोर प्रोसेसर है जो माली-450 क्वाड-कोर GPU और 2.25 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसमें OTT ऐप्ल जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब सपोर्ट मिलता है। स्मार्ट टीवी गूगल प्ले स्टोर, 2.4GHz वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
- इसमें 12 वॉट के दो स्पीकर्स है, जो 24W का साउंड आउटपुट जनरेट करते हैं। इसमें JBL ऑडियो, डोल्बी ऑडियो, DTS ट्रूसराउंड सपोर्ट मिलता है। एडिशनली इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक डिजिटल ऑडियो आउटपुट, आरएफ कनेक्टिविटी इनपुट और एक एनालॉग ऑडियो इनपुट मिलता है।
- इसके रिमोट को दो AAA बैटरी लगती है और यह गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है। अन्य फीचर्स में स्मूद फ्रेम-टू-फ्रेम ट्रांजेक्शन के लिए MEMC तकनीक शामिल है। नोकिया स्मार्ट टीवी 43-इंच का वजन स्टैंड के साथ लगभग 9.4 किलोग्राम है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eNxwEn
No comments:
Post a Comment