Besically its a news website That will provide all kind of National and international news for you. Its also Provie you the best Knowlegdeable blog for you That will help you a lot for your knowledge.
Friday, 3 July 2020
Ghislaine Maxwell, Associate of Jeffrey Epstein, Is Arrested
By Nicole Hong, Benjamin Weiser and Mihir Zaveri from NYT New York https://ift.tt/2NMg6wF
Party Guests Wouldn’t Talk After 9 Tested Positive. Then Subpoenas Came.
By Ed Shanahan from NYT New York https://ift.tt/31BWlzK
In the Covid-19 Economy, You Can Have a Kid or a Job. You Can’t Have Both.
By Deb Perelman from NYT Business https://ift.tt/31F1yXE
Thursday, 2 July 2020
वॉट्सऐप पर यूजर्स को मिलेगी अब एनिमिटेड स्टीकर्स से लेकर क्यूआर कोड की सुविधा, बेहतर वीडियो कॉलिंग से लेकर कई मजेदार फीचर्स भी उपलब्ध होंगे
वॉटसऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए कई सारे नए फीचर्स को शुरू करेगा। फेसबुक की इस मैसेजिंग कंपनी ने अपने मोबाइल ऐप और वेब वर्ज़न के लिए ढ़ेर सारे नए फीचर्स का ऐलान किया है। इसमें एनिमेटेड स्टीकर्स, क्यूआर कोड्स व बेहतर वीडियो कॉलिंग फंक्शन्स शामिल हैं। वॉट्सऐप का यह फीचर एंड्रॉयड और आइफोन यूजर्स के लिए रहेगा। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
WhatsApp पर आने वाले हैं कई नए फीचर्स-
- चैटिंग को आसान और मजेदार बनाने के लिए ऐप में क्यूआर कोड भी मिलेगा, जिससे यूजर्स नए कॉन्टैक्टस आसानी से जोड़ सकेंगे। उन्हें केवल दूसरे यूजर के QR कोड को स्कैन करना होगा और कॉनटैक्ट उनके वॉट्सऐप में जुड़ जाएगा।
- कंपनी ने मुताबिक इनमें से कुछ नई सुविधाओं को अगले कुछ हफ्तों में स्टेबल अपडेट में रोल आउट किया जाएगा। यूजर्स जल्द ही वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में एनिमेटेड स्टिकर देखना शुरू कर पाएंगे। जैसा कि नाम से पता चलता है, ये एनिमेटेड स्टिकर मूविंग GIF/Video की तरह काम करेंगे।
- मैसेजिंग ऐप ने यह भी बताया कि जियो फोन के वाॅटसऐप के लिए जल्द ही स्टेटस सपोर्ट भी पेश किया जाएगा। यानी अब जियो फोन यूज़र भी स्मार्टफोन यूज़र्स की तरह वॉटसऐप स्टेटस को शेयर कर पाएंगे, जो 24 घंटे तक के लिए रहता है। इसके अलावा, वॉटसऐप वेब और डेस्कटॉप ऐप के लिए कंपनी जल्द ही बाकि फीचर्स के साथ डार्क मोड भी लेकर आने वाली है।
- इसके अलावा यूज़र्स को बेहतर वीडियो कॉलिंग अनुभव देने के लिए कंपनी ने ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान फुल स्क्रीन फीचर जोड़ा है, इस फीचर के जरिए आप ग्रुप कॉलिंग के दौरान किसी भी एक सदस्य की स्क्रीन को फुल करके देख सकते हैं। वाॅटसऐप ने अप्रैल में ग्रुप वीडियो कॉलिंग सदस्यों की संख्या को बढ़ाकर 8 किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38kkVXr
सब-400 सीसी सेगमेंट में अवेलेबल हैं ये 5 पॉपुलर मोटरसाइकिल, सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
सब 400 सीसी मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में प्रीमियम बाइक्स के तौर पर देखा जाता है। इसलिए बाजार में इस सेगमेंट की मोटरसाइकिल की काफी लंबी रेंज उपलब्ध है, जिसमें नेकेड स्ट्रीटफाइटर्स, एडवेंचर टूरर, फुली फेयर्ड और क्रूजर शामिल हैं। चूंकि यह एक प्रीमियम सेगमेंट है इसलिए किसी एक बाइक को चुनना काफी मुश्किल भरा काम है। हमने आपके लिए इसे आसान बनाने की कोशिश की है और बाजार में टॉप-5 BS6 कंप्लेंट सब-400 सीसी मोटरसाइकिलों की एक लिस्ट तैयार की है-
1. टीवीएस अपाचे आरआर 310
अपाचे आरआर 310 भारतीय बाजार में टीवीएस की एक फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है और वर्तमान में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.4 लाख रुपए है। बाइक में 312.2 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 9,700 आरपीएम पर 34 पीएस का मैक्सिमम पावर और 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
2. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में बीएस 6 कंप्लेंट 346 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, ट्विनस्पार्क, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। यह 5,250 आरपीएम पर 20 पीएस का मैक्सिमम पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपए है।
3. बजाज डोमिनार 400
बजाज डोमिनार 400 वर्तमान में भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती पावर क्रूजर बाइक है। इसमें 373.3 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 40 पीएस का मैक्सिमम पावर और 35 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपए है।
4. केटीएम 390 ड्यूक
केटीएम 390 ड्यूक इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल है। इसमें बीएस 6 कंप्लेंट 373.3 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 45 पीएस का मैक्सिमम पावर और 37 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम मिलता है जिसे फ्रंट में USD फोर्क पर और रियर के प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक में सस्पेंड किया गया है। केटीएम 390 ड्यूक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.58 लाख रुपए है।
5. केटीएम 390 एडवेंचर
केटीएम ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपनी पहली एडवेंचर बाइक के तौर पर केटीएम 390 एडवेंचर लॉन्च की। एडवेंचर टूरर ने अपनी अंडरपिनिंग 390 ड्यूक के साथ शेयर की है यानी इसमें 373.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। हालांकि, डोनर बाइक केटीएम 390 ड्यूक की तुलना में 390 एडवेंचर में लंबा ट्रैवल सस्पेंशन मिलता है। केटीएम 390 एडवेंचर की एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए है।
मॉडल | इंजन | कीमत* (एक्स शोरूम) | |
1 | TVS Apache RR310 | 312.2 cc | 2.4 लाख रु. |
2 | Royal Classic 350 | 346 cc | 1.59 लाख रु. |
3 | Bajaj Dominar 400 | 373.3 cc | 1.94 लाख रु. |
4 | KTM Duke 390 | 373.2 cc | 2.58 लाख रु. |
5 | KTM Adventure 390 | 373.2 cc | 2.99 लाख रु. |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VFm1HZ
Clean Up Your Act, Facebook, or We’re Leaving
By Kara Swisher from NYT Opinion https://ift.tt/2YLUYgh
सैमसंग फोल्डेबल गैलेक्सी Z फ्लिप की कीमत में 7 हजार की कटौती, अब 1 लाख 9 हजार में खरीदा जा सकेगा
सैमसंग ने भारत में अपने प्रीमियम फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z फ्लिप की कीमत में 7000 रुपए की कटौती कर दी है। अब इसे 1 लाख 9 हजार में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इसे 1 लाख 10 हजार रुपए में लॉन्च किया था लेकिन बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 1 लाख 16 हजार रुपए तक हो गई थी।
7,000 रुपए की कटौती के अलावा कंपनी चुनिंदा स्मार्टफोन को गैलेक्सी Z फ्लिप में अपग्रेड करने पर 8,000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है। यानी अब इस ऑफर का लाभ लिया जाए जो सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप स्मार्टफोन को सिर्फ एक लाख एक हजार रुपए में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी नई कीमत अपडेट कर दी है साथ ही 18 महीने तक का नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है।
वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी मिलती है
- गैलेक्सी Z फ्लिप एक्सीडेंटल डैमेज कवर के साथ आता है, जिसमें वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और भारत में डेडिकेटेड 24X7 कॉल सेंटर की सुविधा भी शामिल है। यह मिरर गोल्ड, मिरर पर्पल और मिरर ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- यह पहला फोल्डेबल फोन है जिसमें 6.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसमें डायनामिक एमोलेड इंफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलेगा।
- यह एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है साथ ही स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है।
- फोन में 3300 एमएएच बैटरी है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
- इसमें डुअल सिम सपोर्ट मिलता है, जिसमें एक ई-सिम और एक नैनो सिम कार्ड स्लॉट मिलेगा। फिलहाल ई-सिम सर्विस एयरटेल और जियो नेटवर्क पर अवेलेबल है।
- सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सिस्टम मिलेगा।
- फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है।
- सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZrWvXS