
By Nicole Hong, Benjamin Weiser and Mihir Zaveri from NYT New York https://ift.tt/2NMg6wF
Besically its a news website That will provide all kind of National and international news for you. Its also Provie you the best Knowlegdeable blog for you That will help you a lot for your knowledge.



वॉटसऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए कई सारे नए फीचर्स को शुरू करेगा। फेसबुक की इस मैसेजिंग कंपनी ने अपने मोबाइल ऐप और वेब वर्ज़न के लिए ढ़ेर सारे नए फीचर्स का ऐलान किया है। इसमें एनिमेटेड स्टीकर्स, क्यूआर कोड्स व बेहतर वीडियो कॉलिंग फंक्शन्स शामिल हैं। वॉट्सऐप का यह फीचर एंड्रॉयड और आइफोन यूजर्स के लिए रहेगा। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
WhatsApp पर आने वाले हैं कई नए फीचर्स-
सब 400 सीसी मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में प्रीमियम बाइक्स के तौर पर देखा जाता है। इसलिए बाजार में इस सेगमेंट की मोटरसाइकिल की काफी लंबी रेंज उपलब्ध है, जिसमें नेकेड स्ट्रीटफाइटर्स, एडवेंचर टूरर, फुली फेयर्ड और क्रूजर शामिल हैं। चूंकि यह एक प्रीमियम सेगमेंट है इसलिए किसी एक बाइक को चुनना काफी मुश्किल भरा काम है। हमने आपके लिए इसे आसान बनाने की कोशिश की है और बाजार में टॉप-5 BS6 कंप्लेंट सब-400 सीसी मोटरसाइकिलों की एक लिस्ट तैयार की है-
1. टीवीएस अपाचे आरआर 310

अपाचे आरआर 310 भारतीय बाजार में टीवीएस की एक फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है और वर्तमान में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.4 लाख रुपए है। बाइक में 312.2 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 9,700 आरपीएम पर 34 पीएस का मैक्सिमम पावर और 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
2. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में बीएस 6 कंप्लेंट 346 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, ट्विनस्पार्क, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। यह 5,250 आरपीएम पर 20 पीएस का मैक्सिमम पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपए है।
3. बजाज डोमिनार 400

बजाज डोमिनार 400 वर्तमान में भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती पावर क्रूजर बाइक है। इसमें 373.3 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 40 पीएस का मैक्सिमम पावर और 35 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपए है।
4. केटीएम 390 ड्यूक

केटीएम 390 ड्यूक इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल है। इसमें बीएस 6 कंप्लेंट 373.3 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 45 पीएस का मैक्सिमम पावर और 37 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम मिलता है जिसे फ्रंट में USD फोर्क पर और रियर के प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक में सस्पेंड किया गया है। केटीएम 390 ड्यूक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.58 लाख रुपए है।
5. केटीएम 390 एडवेंचर

केटीएम ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपनी पहली एडवेंचर बाइक के तौर पर केटीएम 390 एडवेंचर लॉन्च की। एडवेंचर टूरर ने अपनी अंडरपिनिंग 390 ड्यूक के साथ शेयर की है यानी इसमें 373.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। हालांकि, डोनर बाइक केटीएम 390 ड्यूक की तुलना में 390 एडवेंचर में लंबा ट्रैवल सस्पेंशन मिलता है। केटीएम 390 एडवेंचर की एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए है।
| मॉडल | इंजन | कीमत* (एक्स शोरूम) | |
| 1 | TVS Apache RR310 | 312.2 cc | 2.4 लाख रु. |
| 2 | Royal Classic 350 | 346 cc | 1.59 लाख रु. |
| 3 | Bajaj Dominar 400 | 373.3 cc | 1.94 लाख रु. |
| 4 | KTM Duke 390 | 373.2 cc | 2.58 लाख रु. |
| 5 | KTM Adventure 390 | 373.2 cc | 2.99 लाख रु. |

सैमसंग ने भारत में अपने प्रीमियम फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z फ्लिप की कीमत में 7000 रुपए की कटौती कर दी है। अब इसे 1 लाख 9 हजार में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इसे 1 लाख 10 हजार रुपए में लॉन्च किया था लेकिन बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 1 लाख 16 हजार रुपए तक हो गई थी।
7,000 रुपए की कटौती के अलावा कंपनी चुनिंदा स्मार्टफोन को गैलेक्सी Z फ्लिप में अपग्रेड करने पर 8,000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है। यानी अब इस ऑफर का लाभ लिया जाए जो सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप स्मार्टफोन को सिर्फ एक लाख एक हजार रुपए में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी नई कीमत अपडेट कर दी है साथ ही 18 महीने तक का नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है।
वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी मिलती है
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन