Thursday, 2 July 2020

सब-400 सीसी सेगमेंट में अवेलेबल हैं ये 5 पॉपुलर मोटरसाइकिल, सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

सब 400 सीसी मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में प्रीमियम बाइक्स के तौर पर देखा जाता है। इसलिए बाजार में इस सेगमेंट की मोटरसाइकिल की काफी लंबी रेंज उपलब्ध है, जिसमें नेकेड स्ट्रीटफाइटर्स, एडवेंचर टूरर, फुली फेयर्ड और क्रूजर शामिल हैं। चूंकि यह एक प्रीमियम सेगमेंट है इसलिए किसी एक बाइक को चुनना काफी मुश्किल भरा काम है। हमने आपके लिए इसे आसान बनाने की कोशिश की है और बाजार में टॉप-5 BS6 कंप्लेंट सब-400 सीसी मोटरसाइकिलों की एक लिस्ट तैयार की है-

1. टीवीएस अपाचे आरआर 310


अपाचे आरआर 310 भारतीय बाजार में टीवीएस की एक फ्लैगशिप मोटरसाइकिल है और वर्तमान में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.4 लाख रुपए है। बाइक में 312.2 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 9,700 आरपीएम पर 34 पीएस का मैक्सिमम पावर और 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

2. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350


रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में बीएस 6 कंप्लेंट 346 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, ट्विनस्पार्क, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। यह 5,250 आरपीएम पर 20 पीएस का मैक्सिमम पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपए है।

3. बजाज डोमिनार 400


बजाज डोमिनार 400 वर्तमान में भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती पावर क्रूजर बाइक है। इसमें 373.3 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 40 पीएस का मैक्सिमम पावर और 35 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपए है।

4. केटीएम 390 ड्यूक


केटीएम 390 ड्यूक इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल है। इसमें बीएस 6 कंप्लेंट 373.3 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 45 पीएस का मैक्सिमम पावर और 37 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। बाइक में एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम मिलता है जिसे फ्रंट में USD फोर्क पर और रियर के प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक में सस्पेंड किया गया है। केटीएम 390 ड्यूक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.58 लाख रुपए है।

5. केटीएम 390 एडवेंचर


केटीएम ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपनी पहली एडवेंचर बाइक के तौर पर केटीएम 390 एडवेंचर लॉन्च की। एडवेंचर टूरर ने अपनी अंडरपिनिंग 390 ड्यूक के साथ शेयर की है यानी इसमें 373.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। हालांकि, डोनर बाइक केटीएम 390 ड्यूक की तुलना में 390 एडवेंचर में लंबा ट्रैवल सस्पेंशन मिलता है। केटीएम 390 एडवेंचर की एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपए है।

मॉडल इंजन कीमत* (एक्स शोरूम)
1 TVS Apache RR310 312.2 cc 2.4 लाख रु.
2 Royal Classic 350 346 cc 1.59 लाख रु.
3 Bajaj Dominar 400 373.3 cc 1.94 लाख रु.
4 KTM Duke 390 373.2 cc 2.58 लाख रु.
5 KTM Adventure 390 373.2 cc 2.99 लाख रु.


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top 5 BS6 Sub-400CC Motorcycles In India| These 5 popular motorcycles are available in the sub-400cc segment, the cheapest Royal Enfield Classic 350


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VFm1HZ

No comments:

Post a Comment