Friday, 4 December 2020

इस CNG किट को लगाने से 100km का माइलेज देगी एक्टिवा, खर्च करीब 15 हजार रुपए

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच सीएनजी थोड़ा सुकून देने वाली है। ये पेट्रोल की तुलना में सस्ती है और माइलेज भी ज्यादा देती है। यही वजह है कि कई लोग एक्टिवा में भी सीएनजी किट फिट करा लेते हैं। ऐसे में एक्टिवा का माइलेज 100 किलोमीटर का हो जाता है। सीएनजी की कीमत करीब 47-48 रुपए प्रति किलोग्राम है। यानी इतने रुपए के खर्च में स्कूटर 100 किलोमीटर तक दौड़ेगा।

एक्टिवा में लगानी होगी CNG किट
होंडा ने एक्टिवा को कई मॉडल लॉन्च किए हैं, लेकिन ये सभी पेट्रोल से चलने वाले हैं। यानी कंपनी ने एक्टिवा का CNG मॉडल लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में दिल्ली स्थित CNG किट मेकर कंपनी LOVATO ने इस स्कूटर में इस किट को लगवा सकते हैं। इसका खर्च करीब 15 हजार रुपए है। कंपनी का दावा है कि इस खर्च को आप 1 साल से भी कम समय में निकाल लेंगे, क्योंकि CNG और पेट्रोल की कीमत में अब करीब 40 रुपए तक का अंतर आ चुका है।

स्कूटर पेट्रोल और CNG दोनों से चलेगा
एक्टिवा में CNG किट इन्स्टॉल करने में करीब 4 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन इसे पेट्रोल से भी दौड़ाया जा सकता है। इसके लिए कंपनी एक स्विच लगाती है जिससे से CNG मोड से पेट्रोल मोड पर आ जाती है। कंपनी इसमें आगे की तरफ दो सिलेंडर लगाती है जिसे ब्लैक प्लास्टिक से कवर कर दिया जाता है। वहीं, सीट के नीचे वाले हिस्से में इसे ऑपरेट करने वाली मशीन फिट हो जाती है। यानी एक्टिवा को CNG और पेट्रोल दोनों से दौड़ाया जा सकता है। एक्टिवा पर CNG से जुड़ी कुछ ग्राफिक्स भी लगा दी जाती हैं।

CNG किट के नुकसान
CNG किट लगाने के कुछ नुकसान भी है। पहला ये कि इस किट में जो सिलेंडर लगाया जाता है वो सिर्फ 1.2 किलोग्राम CNG को स्टोरेज करता है। ऐसे में जब 120 से 130 किलोमीटर के बाद आपको फिर से CNG की जरूरत होगी। वहीं, CNG स्टेशन आसानी से नहीं मिलते। हो सकता है कि आपकी लोकेशन से ये 10-15 या ज्यादा किलोमीटर की दूरी पर हो। CNG से भले ही स्कूटर का माइलेज बढ़ जाएगा, लेकिन इससे गाड़ी को पिकअप नहीं मिलता। ऐसे में चढ़ाई वाले रास्ते पर इससे गाड़ी के इंजन पर लोड पड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honda Activa CNG Scooter Price, Mileage; Lovato CNG Kit


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39CDpFj

J.R.R. Tolkien House Comes on the Market


By Vivian Marino from NYT Real Estate https://ift.tt/3lDn9X2

Thursday, 3 December 2020

पोको X3, C3, M2 और M2 प्रो पर मिल रहा 4000 रुपए तक डिस्काउंट; 6 दिसंबर तक मिलेगा ऑफर

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर पोको डेज सेल शुरू हो गई है। इस सेल के दौरान पोको X3, पोको C3, पोको M2 और पोको M2 प्रो पर डिस्काउंट मिल रहा है। ये ऑफर 6 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान मिनिमम 3 हजार और मैक्सिमम 4 हजार रुपए का फायदा मिलेगा। पोको दो साल तक शाओमी का पार्ट रही है, लेकिन अब ये कंपनी इंडिविजुअल काम कर रही है।

फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट के साथ अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड पर फ्लैट 5000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 5 प्रतिशत और ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है। इन स्मार्टफोन को नो कोस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।

इन स्मार्टफोन पर मिलेगा डिस्काउंट

  • पोको C3 स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को सेल के दौरान 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं। फोन को आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
  • पोको M2 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 12,999 रुपए है। वहीं, फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 10,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन ब्रिक रेड और स्लेट ब्लू कलर ऑप्शन में मौजूद है।
  • पोको M2 प्रो के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपए है। फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 13,999 रुपए में और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 15,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये फोन ग्रीन, ग्रीनर, ब्लू और ब्लैक के दो शेड्स में खरीद सकते हैं।
  • पोको X3 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 15,999 रुपए में खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 19,999 रुपए है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। वहीं, इसका टॉप वैरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में मिल रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Poco Days Sale on Flipkart Brings Discounts on Poco X3, Poco C3, Poco M2 and Poco M2 Pro


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VCGLzD

टोयोटा के प्लांट में अब नहीं होगा मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का प्रोडक्शन, जानिए कंपनी ने क्यों लिया ये फैसला

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को कहा कि अब उनकी कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का उत्पादन कर्नाटक स्थित टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में नहीं किया जाएगा, जैसा कि पहले तय किया गया था।

कंपनी ने कहा कि वह विटारा ब्रेजा के स्थान पर अब कुछ अन्य मॉडल आवंटित किए जाएंगे, जिसे टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) प्लांट में बनाया जाएगा। हालांकि इस वक्त उन मॉडल्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, जिन्हें उत्पादन अब टीकेएम प्लांट में किया जाएगा, जहां वर्कर यूनियन और मैनेजमेंट के बीच किसी मुद्दे को लेकर अस्थायी तौर पर काम बंद पड़ा है।

किआ मोटर्स ने सालाना आधार पर 50% की ग्रोथ दर्ज की, एस्कॉर्ट्स ने 33% की बढ़त के साथ 10,165 ट्रैक्टर बेचे

विटारा की जगह दूसरे मॉडल बनाए जाएंगे
एमएसआई ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, 'बोर्ड ने आज विटारा ब्रेजा से टीकेएम में निर्मित मॉडल को दूसरे मॉडल में बदलने के लिए मंजूरी दे दी है।' इस संबंध में जब टीकेएम के प्रवक्ता से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा: "सुजुकी और टोयोटा के बीच गहन विचार-विमर्श के बाद, दोनों कंपनियों ने इस तरह का निर्णय लिया है। हम अपनी भविष्य की उत्पाद योजनाओं के बारे में इस समय और टिप्पणी करने से बचना चाहेंगे।"

कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ निसान मैग्नाइट लॉन्च, शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए; देखें वैरिएंट वाइज कीमतें

टीएमके के प्लांट में प्रोडक्शन होना तय हुआ था
पिछले साल मार्च में, एमएसआई बोर्ड ने टीकेएम के बिदादी प्लांट में विटारा ब्रेजा के उत्पादन की अनुमति दी थी जो 2022 से शुरू होगी।

पुरानी है मारुति-टोयोटा की साझेदारी

  • पहले से ही, टोयोटा और सुजुकी के बीच एक वैश्विक सहयोग के अनुसार, एमएसआई विटारा ब्रेजा को टीकेएम को बेचता है, जो कुछ डिजाइन परिवर्तन करने के बाद घरेलू बाजार में उसे अर्बन क्रूजर के रूप में मॉडल को बेचता है। इसी अनुबंध के तहत, टीकेएम को एमएसआई की प्रीमियम हैचबैक बलेनो भी मिलती है और इसे बाजार में टोयोटा ग्लैंजा के रूप में बेचती है।
  • मार्च 2018 में, 2017 में अपनी साझेदारी की चर्चाओं को जारी रखते हुए, सुज़ुकी ने टोयोटा को प्रीमियम हैचबैक बलेनो और कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की आपूर्ति करने पर सहमति व्यक्त की, जबकि टोयोटा ने बदले में सुजुकी को कोरोला सेडान की आपूर्ति करने का फैसला किया।
  • बाद में, दोनों कंपनियां अपने सहयोग के दायरे का विस्तार करने और टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट, व्हीकल प्रोडक्शन और मार्केट डेवलपमेंट के क्षेत्र में नई संयुक्त परियोजनाओं पर चर्चा करने के लिए सहमत हुईं।
  • समझौते के तहत, टीकेएम अपने संबंधित ब्रांड नेटवर्क के माध्यम से भारत में बिक्री के लिए सुजुकी द्वारा विकसित मॉडल का निर्माण करेगी।
  • इसके अलावा, दोनों फर्मों ने सुजुकी द्वारा विकसित मॉडलों के निर्यात में सहयोग को देखने का फैसला किया, जिनमें टीकेएम द्वारा उत्पादित - टोयोटा की भारतीय शाखा- भारत से अफ्रीका और अन्य बाजारों में अपने वैश्विक बिक्री नेटवर्क के माध्यम से शामिल हैं।

छोटे कद के राइडर्स भी आसानी से चला सकते हैं ये 5 बाइक, कम है इनकी सीट हाइट; देखें आपके बजट में कौनसी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti not to get Vitara Brezza produced at Toyota plant, to replace it with another model


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JoK4bw

Police Break Up 400-Person Party at Long Island Mansion


By Michael Gold from NYT New York https://ift.tt/3msMZOx

BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे 'ब्लैक शैडो' एडिशन लॉन्च, पहले 24 ग्राहक 42.30 लाख में खरीद सकेंगे कार, जानिए क्या है इसमें खास

बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया ने आज घरेलू बाजार में नया 2 सीरीज ग्रैन कूपे 'ब्लैक शैडो' एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसे चेन्नई में ब्रांड की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में बनाया जाएगा। यह ऑनलाइन 7 दिसंबर से उपलब्ध होगी और इसके इंटीरियर-एक्सटीरियर में बेहतरीन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पाहा ने लॉन्चिंग इवेंट में बताया कि- अक्टूबर के मध्य में ही कंपनी ने 39.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के साथ एंट्री-लेवल 2 सीरीज ग्रैन कूप को पेश किया। अब जब कंपनी ने एंट्री-लेवल लग्जरी कार पसंद करने वाले ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए ब्लैक शैडो एडिशन को लॉन्च किया है। इसमें सेडान की कंफर्टनेस और कूपे जैसी स्पोर्टनेस मिलेगी।

24 ग्राहकों के लिए है इन्ट्रोडक्टरी कीमत

  • कार को अधिक एक्सक्लूसिव बनाने के लिए, ब्लैक शैडो एडिशन को इन्ट्रोडक्टरी कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, जो केवल पहले 24 ग्राहकों के लिए एलिजिबल है।
  • बीएमडब्ल्यू 220d M स्पोर्ट ब्लैक शैडो एडिशन की कीमत 42.30 लाख (एक्स-शोरूम) है और M-स्पोर्ट डिजाइन पैकेज में प्रस्तुत किया गया है।
  • यह दो पेंट स्कीम में उपलब्ध होगा, जो पहले से मौजूद हैं: अल्पाइन व्हाइट (नॉन-मैटेलिक) और ब्लैक सैफायर (मैटेलिक)।
  • नए डिजाइन एलिमेंट्स ब्लैक शैडो एडिशन के एक्सटीरियर को बढ़ाते हैं ताकि इसे और भी अधिक डायनामिक लुक दिया जा सके।
  • 'M' परफॉर्मेंस पार्ट न केवल देखने में आकर्षक है, बल्कि लाइटवेट कंस्ट्रक्शन कॉन्सेप्ट एलिमेंट्स से लैस है।
  • कार के सभी कंपोनेंट कार के कैरेक्टर से पूरी तरह से मेल खाते हैं और परफॉर्मेंस, प्रोडक्शन क्वालिटी और डिजाइन के संबंध में सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।

कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ निसान मैग्नाइट लॉन्च, शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए; देखें वैरिएंट वाइज कीमतें

एक्सटीरियर-इंटीरियर के खास एलिमेंट्स

  • एक्सटीरियर ग्लॉसी ब्लैक मेश-स्टाइल फ्रंट ग्रिल, ब्लैक मिरर कैप्स, बीएमडब्ल्यू 'एम' परफॉर्मेंस रियर स्पॉइलर इन ब्लैक ग्लॉसी, ब्लैक क्रोम आउट टेल पाइप फिनिशर, 18 इंच एम-प्रदर्शन वाई-स्पोक स्टाइलिंग 554 एम फॉर्ज्ड व्हील्स इन जेट ब्लैक मैट और बीएमडब्ल्यू लोगो के साथ आते हैं।
  • इंटीरियर की बात करें तो, बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप ब्लैक शैडो एडिशन हाई क्वालिटी मटेरियल, बड़े पैनोरमा ग्लास सनरूफ, इलेक्ट्रिक मेमोरी फंक्शन और स्पोर्ट सीट्स और ड्राइवर-फोकस्ड कॉकपिट के साथ आता है।
  • इसके अलावा इसमें 430 लीटर का लगेज स्पेस मिलता है, जिसे 40/20/40 स्प्लिट सीट बैक-रेस्ट को फोल्ड कर बढ़ाया जा सकता है।

1 दिसंबर से बढ़ेंगी नई महिंद्रा थार की कीमतें, कंपनी जल्द जारी करेगी नई प्राइस लिस्ट

7.5 सेकंड में मिलती है 100Kmph की रफ्तार

  • बोनट के नीचे, आपको 2.0-लीटर चार-पॉट ट्विन पावर टर्बो डीजल इंजन मिल सकता है जो 1,750-2,500 आरपीएम पर 190 हॉर्सपावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यह आठ-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है।
  • कंपनी का दावा है कि यह केवल 7.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंचता है और इसमें ईको प्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड मिलते हैं।

कई एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस है कार

  • इसमें 3डी नेविगेशन के साथ बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच का कंट्रोल डिस्प्ले, बीएमडब्ल्यू वर्चुअल असिस्टेंट, जैश्चर कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, रियर व्यू कैमरा के साथ पार्किंग असिस्टेंट, रिवर्सिंग असिस्टेंट, और वायरलेस कैमरा कारप्ले भी मिलता है।
  • सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें एबीएस विद बीए, छह एयरबैग, एटेंटिविटी असिस्टेंस, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (डीटीसी), इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक कंट्रोल (ईडीएलसी), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, साइड-इफेक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबिलाइजर और क्रैश सेंसर शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow Edition In India At Rs. 42.30 Lakh


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JDI3rx

तीसरे क्वार्टर में स्मार्टफोन का ग्लोबल प्रोडक्शन 20% बढ़ा, सैमसंग 7.8 करोड़ यूनिट्स के साथ नंबर-1 रही

ग्लोबल स्मार्टफोन प्रोडक्शन के तीसरे क्वार्टर में क्वार्टर-ऑन-क्वार्टर आधार पर 20 प्रतिशत की बढ़त रही है। ट्रेंडफोर्स के मुताबिक, इस दौरान 336 मिलियन (33 करोड़) यूनिट का प्रोडक्शन किया गया है। तीसरे क्वार्टर के दौरान दक्षिण कोरियन कंपनी सैमसंग सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर्स कंपनी रही। कोविड महामारी के बीच बाजार में मोबाइल डिवाइसेस की मांग बढ़ गई थी।

सैमसंग ने जुलाई-सितंबर के दौरान 78 मिलियन (7.8 करोड़) यूनिट्स के साथ स्मार्टफोन प्रोडक्शन में अव्वल रही। इससे पहले वाले क्वार्टर के आधार पर उसकी ग्रोथ 42 प्रतिशत रही। ट्रेंडफोर्स के मुताबिक, सैमसंग का कुल मार्केट शेयर 23.2 प्रतिशत रहा।

चीनी कंपनियों की बिक्री में सुधार हुआ
ट्रेंडफोर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ने इस दौरान सबसे ज्यादा फोकस अपने स्पेसिफिक रीजनल मार्केट जैसे नोर्थ अमेरिकी और यूरोप पर किया। आर्थिक प्रोत्साहन पॉलिसी और सब्सिडी के चलते बाजारों में स्मार्टफोन की बिक्री में सुधार देखने को मिला। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग के बाद चीनी कंपनी ओप्पो और शाओमी क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। ओप्पो का मार्केट शेयर 13.4 प्रतिशत और शाओमी का मार्केट शेयर 13.2 प्रतिशत रहा।

पिछले क्वार्टर से ज्यादा रहा प्रोडक्शन

  • ओप्पो, वनप्लस और रियलमी ने तीसरे क्वार्टर में 45 मिलियन (4.5 करोड़) स्मार्टफोन का प्रोडक्शन किया। ये पिछले क्वार्टर से 64 प्रतिशत ऊपर था। वहीं, शाओमी ने 44.5 मिलियन (4.45 करोड़) स्मार्टफोन का प्रोडक्शन किया, जो पिछले क्वार्टर से 51 प्रतिशत ज्यादा था।
  • एपल ने तीसरे क्वार्टर में चीनी कंपनी हुवावे के साथ 12.5 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथा स्थान शेयर किया। अमेरिका के टेक टाइटन में आईफोन का प्रोडक्शन तीसरे क्वार्टर में 2 प्रतिशत क्वार्टर-ऑन-क्वार्टर बढ़कर 42 मिलियन (4.2 करोड़) यूनिट हो गया।
  • चौथे क्वार्टर से पहले ट्रेंडफोर्स ने दुनियाभर में स्मार्टफोन के प्रोडक्शन को 351 मिलियन (35.1 करोड़) यूनिट तक पहुंचने का अनुमान लगाया था, जो पिछले क्वार्टर से 4 प्रतिशत अधिक था।

चौथे क्वार्टर में एपल को फायदा का अनुमान

  • ट्रेंडफोर्स को उम्मीद है कि चौथे क्वार्टर में एपल 21.1 प्रतिशत मार्केट शेयर और 74.1 मिलियन (7.41 करोड़) यूनिट के प्रोडक्शन के साथ शीर्ष स्मार्टफोन कंपनी बन जाएगी। वहीं, सैमसंग 17.7 प्रतिशत मार्केट शेयर और 62 मिलियन (6.2 करोड़) यूनिट के साथ शीर्ष पर रहेगी।
  • ओप्पो और शाओमी को क्रमशः 47 मिलियन (4.7 करोड़) और 46 मिलियन (4.6 करोड़) स्मार्टफोन का प्रोडक्शन करने का अनुमान लगाया गया था, जबकि वीवो चौथे क्वार्टर में 35 मिलियन (3.5 करोड़) यूनिट के साथ पांचवें सबसे बड़े स्मार्टफोन निर्माता रहेगा।
  • अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण हुवावे को चौथी तिमाही में केवल 30 मिलियन (3 करोड़) स्मार्टफोन बनाने की उम्मीद थी, जो पिछली तिमाही से 30 प्रतिशत कर होगी।

पिछले साल की तुलना में प्रोडक्शन घटेगा
ट्रेंडफोर्स को उम्मीद है कि पूरे साल के लिए ग्लोबल स्मार्टफोन प्रोडक्शन 1.25 अरब यूनिट तक पहुंच जाएगा, जो महामारी के कारण पिछले साल की तुलना में 11 प्रतिशत कम रहेगा। हालांकि, 2021 में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 1.36 बिलियन यूनिट होने का अनुमान है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Global smartphone production jumped 20% QoQ to 336 million units in Q3: TrendForce


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jv0u1Y