Thursday 3 December 2020

पोको X3, C3, M2 और M2 प्रो पर मिल रहा 4000 रुपए तक डिस्काउंट; 6 दिसंबर तक मिलेगा ऑफर

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर पोको डेज सेल शुरू हो गई है। इस सेल के दौरान पोको X3, पोको C3, पोको M2 और पोको M2 प्रो पर डिस्काउंट मिल रहा है। ये ऑफर 6 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान मिनिमम 3 हजार और मैक्सिमम 4 हजार रुपए का फायदा मिलेगा। पोको दो साल तक शाओमी का पार्ट रही है, लेकिन अब ये कंपनी इंडिविजुअल काम कर रही है।

फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट के साथ अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड पर फ्लैट 5000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 5 प्रतिशत और ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है। इन स्मार्टफोन को नो कोस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।

इन स्मार्टफोन पर मिलेगा डिस्काउंट

  • पोको C3 स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को सेल के दौरान 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं। फोन को आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
  • पोको M2 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 12,999 रुपए है। वहीं, फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 10,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन ब्रिक रेड और स्लेट ब्लू कलर ऑप्शन में मौजूद है।
  • पोको M2 प्रो के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपए है। फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 13,999 रुपए में और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 15,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये फोन ग्रीन, ग्रीनर, ब्लू और ब्लैक के दो शेड्स में खरीद सकते हैं।
  • पोको X3 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 15,999 रुपए में खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 19,999 रुपए है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। वहीं, इसका टॉप वैरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में मिल रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Poco Days Sale on Flipkart Brings Discounts on Poco X3, Poco C3, Poco M2 and Poco M2 Pro


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VCGLzD

No comments:

Post a Comment