पिछले साल दुनिया में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक, वॉट्सऐप ने कुछ स्मार्टफोन के लिए अपनी सर्विस को बंद कर दिया था। एक लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि इस साल भी कंपनी कुछ आईफोन्स और एंड्रॉयड डिवाइस के लिए अपनी सर्विस को बंद करने जा रही है। फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने बताया कि-वॉट्सऐप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा।
रिपोर्ट के अनुसार, आईओएस 9 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एपल डिवाइस या एंड्रॉयड 4.0.3 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एंड्रॉयड फोन पर वॉट्सऐप सपोर्ट समाप्त हो जाएगा। एक सपोर्ट पेज पर, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन का उपयोग करने की सलाह देता है ताकि हाल ही में रोलआउट किए गए सभी नए वॉट्सऐप फीचर का आनंद लिया जा सके।
इस साल कई नए फीचर्स जारी कर चुका है वॉट्सऐप
- वॉट्सऐप ने इस साल कई नए फीचर्स पेश किए हैं, जिसमें ग्रुप वीडियो और वीडियो कॉल के लिए प्रतिभागियों को संख्या आगे बढ़ाने से लेकर फेक न्यूज पर पाबंदी लगाने के लिए फॉरवर्ड मैसेज को सीमित करना शामिल है। इन फीचर्स का आनंद लेने के लिए, पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले आईफोन और एंड्रॉयड फोन को इस साल के अंत तक अपग्रेड किया जाना चाहिए। यदि नहीं किया गया है, तो आप 2021 से जुड़े रहने के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
1 जनवरी से इन आईफोन में बंद हो जाएगा वॉट्सऐप
- वॉट्सऐप ने यूजर्स को अपने आईफोन को आईओएस 9 या बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम और एंड्रॉयड फोन को एंड्रॉयड 4.0.3 और उससे लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड करने की सलाह दी है।
- इससे पता चलता है कि आईफोन 4 तक के सभी आईफोन मॉडल वॉट्सऐप सपोर्ट खो देंगे।
- मॉडल में आईफोन 4S, आईफोन 5, आईफोन 5S, आईफोन 6 और आईफोन 6S शामिल हैं। यानी वॉट्सऐप सर्विस उपयोग जारी रखने के लिए यूजर्स को तुरंत अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को आईओएस 9 या उसके बाद के वर्जन में अपडेट करना होगा।
भुगतान के लिए भारत में एसबीआई, एचडीएफसी बैंक समेत चार बैंकों के साथ लाइव हुआ वॉट्सऐप
यह एंड्रॉयड डिवाइस होंगे प्रभावित
- एंड्रॉयड की बात करें तो, वॉट्सऐप ने खुलासा किया है कि यह उन स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा जो एंड्रॉयड वर्जन 4.0.3 के पहले के वर्जन पर काम करते हैं।
- हालांकि, इतने पुराने सॉफ्टवेयर पर काम करने वाले एंड्रॉयड डिवाइस बहुत अधिक नहीं है, इसलिए यह कदम ज्यादा यूजर्स को प्रभावित नहीं कर सकता है।
- कुछ एंड्रॉयड फोन जो अभी भी पुराने ओएस पर चल रहे हैं उनमें एचटीसी डिजायर, एलजी ऑप्टीमम ब्लैक, मोटोरोला ड्रॉयड रेजर और सैमसंग गैलेक्सी S2 शामिल हैं।
- इसलिए, सुनिश्चित करें कि आपका एंड्रॉयड फोन एंड्रॉयड 4.0.3 वर्जन पर काम कर रहा है या नए वर्जन पर काम कर रहा है।
ऐसे चेक करें फोन किस ओएस वर्जन पर काम कर रहा है
- यह जांचने के लिए कि आपका आईफोन किस ओएस पर काम कर रहा है, आपको Settings-> General and Information->Software पर जाना होगा, यहां आप देख पाएंगे कि आपका आईफोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है।
- एंड्रॉयड यूजर्स Settings-> About Phone में जाकर देख पाएंगे कि उनका स्मार्टफोन किस एंड्रॉयड वर्जन पर काम कर रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K4chop
No comments:
Post a Comment