Tuesday 29 December 2020

7 जनवरी को 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी कंपनी, इनविटेशन में कहा- आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस होगा

इंडियन स्मार्टफोन कंपनी लावा की भारतीय टेक बाजार में फिर से एंट्री हो चुकी है। कंपनी ने बीते सप्ताह अपना BeU स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब वो नए साल में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयार कर चुकी है। कंपनी ने 7 जनवरी के इवेंट के लिए इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में एक साथ चार स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

लावा ने सोशल मीडिया पर इनवाइट को लेकर बताया कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन 7 जनवरी को लॉन्च करेगी। ये इवेंट 12PM पर शुरू होगा। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देख पाएंगे। कंपनी ने ट्वीट के साथ #AbDuniyaDekhegi और #ProudlyIndian हैशटैग का इस्तेमाल भी किया है।

वीडियो इनविटेशन शेयर किया
लावा इंडिया के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड, सुनील रैना ने 36 सेकंड का इनविटेशन वीडियो शेयर किया है, इसमें उन्होंने कहा, "मैं आपको कुछ ऐसा करने के लिए आमंत्रित करता हूं जो स्मार्टफोन इंडस्ट्री में पहले कभी नहीं हुआ है। इसके लिए हम अपने प्रतिभाशाली इंजीनियरों का धन्यवाद करते हैं। इतिहास बनाने के लिए हमारे लाइव वेबकास्ट पर बन रहें। मैं वादा करता हूं कि आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस होगा।"

लावा BeU पहले ही कर चुकी लॉन्च
कंपनी अपने लावा BeU स्मार्टफोन को पहले भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। इसके 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,888 रुपए है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया है। इसे रोज पिंक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

कंपनी जिन नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, उनकी कीमत 5000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए के बीच में होगी। सभी स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकेगा। कंपनी फिटनेस ट्रेकिंग फीचर्स वाले स्मार्ट बैंड को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।

लावा BeU का स्पेसिफिकेशन

  • लावा BeU स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 10 गो एडिशन ओएस पर रन करता है। फोन में 6.08-इंच HD+ (720x1,560 पिक्सल) वाटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन को 2.5D ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।
  • फोन में 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, जो 2GB DDR4 रैम के साथ आता है। फोन में ऑनबोर्ड स्टोरेज 32GB है। इसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जिसमें 13-मेगापिक्सल f/1.85 प्राइमरी लेंस दिया है। वहीं, सेकंडरी लेंस 2-मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल f/2.2 लेंस दिया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। इसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
  • फोन में 4,060mAh लिथियम पॉलीमर बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 16 घंटे का टॉक टाइम बैकअप देती है। इसका डायमेंशन 155.5x73.3x9.82mm और वजन 175.8 ग्राम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देख पाएंगे


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38G6uNP

No comments:

Post a Comment