Wednesday 30 December 2020

इस साल फ्लिपकार्ट से सस्ते स्मार्टफोन खरीदने का आखिरी मौका, बैंक की तरफ से 10% का एडिशनल डिस्काउंट

पुराने साल में आप प्रीमियम स्मार्टफोन कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं, तब आपके पास चंद घंटे ही बाकी है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर मोबाइल ईयरएंड सेल चल रही है, जो 31 दिसंबर को रात 11:59PM पर खत्म हो जाएगी। ये सेल 29 दिसंबर को शुरू हुई थी। यहां पर स्मार्टफोन पर डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर्स भी मिल रहा है। ICICI बैंक ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन को नो कोस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर और मोबाइल प्रोटेक्शन के साथ भी खरीद सकते हैं।

इन स्मार्टफोन पर मिल रहा ईयरएंड डिस्काउंट

रियलमी 15 : इस स्मार्टफोन को सेल से 8999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 11999 रुपए है। फोन में 4GB रैम के साथ क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 6000mAh की बैटरी दी है।

रियलमी नारजो 20 : इस स्मार्टफोन को सेल से 10499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 12999 रुपए है। फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 6000mAh की बैटरी दी है।

पोको C3 : इस स्मार्टफोन को सेल से 6999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 9999 रुपए है। फोन में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 5000mAh की बैटरी दी है।

Mi T10 सीरीज : इस स्मार्टफोन को सेल से 30999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 39999 रुपए है। फोन में 6GB रैम के साथ 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 5000mAh की बैटरी दी है।

वीवो V20 प्रो : इस स्मार्टफोन को सेल से 24990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 34990 रुपए है। फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।

रियलमी 6 : इस स्मार्टफोन को सेल से 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 17,999 रुपए है। फोन में 6GB रैम के साथ 64 मेगापिक्सल का क्वाड-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी F41 : इस स्मार्टफोन को सेल से 15499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 19,999 रुपए है। फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा है।

ओप्पो रेनो 2 F : इस स्मार्टफोन को सेल से 15990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है। फोन में 6GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का क्वाट-रियर कैमरा सेटअप किया गया है।

मोटो G9 : इस स्मार्टफोन को सेल से 9999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 14999 रुपए है। फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 5000mAh की बैटरी दी है।

रेडमी 8A डुअल : इस स्मार्टफोन को सेल से 6999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 8499 रुपए है। फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल-रियर कैमरा सेटअप किया गया है। वहीं, 5000mAh की बैटरी दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Flipkart Mobile Year-end sale Discounts on Smartphones Like Realme, Motorola, Poco, Mi, Vivo, Samsung and more


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o0p3md

No comments:

Post a Comment